Mouni Roy: नागिन को चढ़ा नशा, नए साल के जश्न के बाद गिरी धड़ाम

mouni roy drunk new year celebration

mouni roy drunk new year celebration:साल 2024 अपनी खट्टी मीठी यादों के बाद हम सबसे विदा लेकर चला गया है और 2025 की शुभकामनाओं के साथ लोग नए साल का जश्न अपने-अपने तरीके से मनाने में लगे हुए हैं। बी टाउन के बड़े-बड़े सितारे भी नए साल को अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं।

कुछ ने नए साल का स्वागत अपने देश में रहकर ही किया है तो कुछ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी विदेश के खूबसूरत नजारों के बीच नए साल को एंजॉय करने के लिए गए हैं।

mouni roy drunk new year celebration 2

PIC CREDIT INSTAGRAM

नागिन ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में क्रॉस किये लिमिट –

नए साल की नई-नई खबरों के साथ बॉलीवुड की मशहूर टीवी एक्ट्रेस जिनकी पहचान नागिन के रूप में बनी हुई है, से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जो फैंस को शर्मसार कर देगी। टीवी की नागिन को नए साल का जश्न मनाने में इतना भी होश नहीं रहा की नशे में धुत होकर उन्होंने सारी लिमिट क्रॉस कर दी। इस तरह के सेलिब्रेशन के लिए सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

नागिन का नए साल पर नया कांड-

E24 की खबर की माने तो नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय नए साल का जश्न मनाने के लिए आर्यन खान की पार्टी अटेंड करने अपनी बेस्ट फ्रेंड दिशा पटानी और हस्बैंड सूरज नांबियार के साथ पहुंची थी। जाते वक्त दोनों हसीनाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही। दोनों ही ब्लैक ड्रेस में एकदम कातिलाना अंदाज में पार्टी में एंट्री करती हैं। लेकिन उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह इन सेलिब्रिटीज को और भी ज्यादा हाईलाइट करता है।

mouni roy drunk new year celebration

मौनी के तेवर दिखे फीके, पति भी हुए शर्मसार –

जिस जोशीले और भड़कीले तेवर के साथ दोनों एक्ट्रेस इस पार्टी को ज्वाइन करने के लिए जाती हुई नजर आई थी ठीक उसके विपरीत नशे में धुत होकर पति और अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ वापस आते हुए फीकी दिखी मौनी रॉय।

दरअसल पार्टी को इतना जमकर एंजॉय किया मोनी रॉय ने कि उन्हें अपनी लिमिट का भी होश नहीं रहा और इतना ज्यादा हैंगओवर हो गई की वापस आते समय जैसे ही कैमरा के सामने आई दिशा और हस्बैंड के संभालने के बाद भी नागिन नहीं समझ सकी और रोड पर ही धड़ाम से गिर गयीं।

इसके बाद तीनों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई दिखी।यह पूरा किस्सा नागिन के लिए नए साल पर एक यादगार बनकर रह गया है जिसे शायद आने वाले सभी सालों में याद किया जाएगा।

READ MORE

Simbaa 2024:जगपति बाबू का प्रकृति से प्यार और मर्डर मिस्ट्री से भरी फ़िल्म सिंबा।

आर्कटिक महासागर के बर्फीले जानलेवा तूफान,के साथ देखें ये थ्रीलिंग शो…

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment