Mohanlal Barroz trailer breakdown:मोहनलाल की बरोज़ Barroz फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मोहनलाल इस फिल्म से निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं।इस मलयालम चिल्ड्रन फेंटेसी फिल्म को 25 दिसंबर से सिनेमाघर में मलयालम भाषा में ही रिलीज़ किया जाना है, जिसे मलयालम दर्शकों के लिए क्रिसमस के तोहफे के रूप में पेश किया जायेगा।
बरोज़ फिल्म में मोहनलाल एक जिन के कैरेक्टर में दिखाई देंगे जो की वास्कोडिगामा में छिपे हुए ख़ज़ाने की रखवाली कर रहा है ताकि इस ख़ज़ाने को वो इसके असली हकदार को सौप सके ट्रेलर को क्रिटिक्स की अच्छे रिव्यू मिले हैं पर इस फिल्म को अगर हिंदी में रिलीज़ किया जाता तो यह फिल्म और हिंदी दर्शकों के लिए भी काफी अच्छा रहता।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
एक बार तो इसके ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह किसी हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर है देखा जाए तो अभी के टाइम पर बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मो के टीजर और ट्रेलर रिलीज़ किए गए हैं उदाहरण के लिए रामचरण की गेम चेंजर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इन सब ट्रेलर को एक तरफ रख दीजिए और बरोज़ का टीजर एक तरफ, यह ट्रेलर ये प्रूफ करता दिख रहा है की फिल्म में दम है।
बरोज़ में जिस दुनिया को दिखाया गया है वह सिर्फ और सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों में देखने को मिलती है। फिल्म के टीज़र का वीएफएक्स और सीजीआई किसी भी हॉलीवुड फिल्म को टक्कर दे सकता है। आप इस फिल्म के वीएफएक्स को बाहुबली फिल्म से कंपेयर कर सकते हैं बरोस फिल्म में पूरा का पूरा डिज्नी फिल्म की तरह माहौल दिखाया जाने वाला है।
pic credit imdb
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि डेफिनेटली फिल्म क्रिसमस के दिन का माहौल बनाने वाली है बरोज़ की सिनेमैटोग्राफी संतोष शिवाड़ ने किया है और म्यूजिक Lydian Nadhaswaram ने दीया है फिल्म की मोस्ट ऑफ़ द शूटिंग कोच्चि गोवा और बैंकॉक और चेन्नई में की गयी है।
बरोज़ के ट्रेलर को देखकर पता लगता है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की क्रिएटिविटी का लेवल क्या है यह हैरी पॉटर जैसी फिल्म होने वाली है। इसमें हमें एनीमेशन के साथ-साथ एक्शन एडवेंचर ड्रामा देखने को मिलेगा फिल्म को 3D में ही शूट किया गया है,और इसे एक फ्रेश कंटेंट के रूप में प्रेजेंट किया जा रहा है।
इस तरह की फिल्म मलयालम सिनेमा में पहले नहीं आई है जिस तरह से फिल्म में जादू की दुनिया दिखाई गई है वह हमें अकल्पनीय दुनिया की सैर कराने वाली है ट्रेलर आपकी फिल्म को देखने की दिलचस्पी को बढ़ा देता है।
हम यह नहीं कहते हैं कि यह दूसरी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ देगी पर जो भी इस फिल्म में क्रिएटिविटी दिखाई गई है उसे सिर्फ मलयालम सिनेमा के निर्देशक प्रोड्यूसर और क्रिएटर ही कर सकते हैं।
बार-बार शूटिंग में दिक्कतें आने की वजह से लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाएगी 123 सेकंड का ये ट्रेलर आपके अंदर एक जिज्ञासा पैदा करने में कामयाब रहा है।
मोहनलाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्या लिखा
The Virtual 3D trailer of #Barroz3D is out NOW! Releasing in theatres worldwide on December 25.https://t.co/qPwIjD5Wnq#Barroz3D #Dec25
— Mohanlal (@Mohanlal) November 19, 2024
मोहनलाल ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा बरोस जो 3D वर्जन में रिलीज हो गया है। 25 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज किया जा रहा है।
जैसे ही इस मैसेज को डाला गया वैसे ही दुनिया भर के मोहन लाल के फैन और प्रशंसकों ने मोहनलाल को बधाइयां देना शुरू कर दी मोहनलाल के फैंस और दर्शकों को जो सबसे ज्यादा पसंद आया है वह है इसका स्पेशल इफेक्ट।मोहनलाल पहली बार एक जिन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
Thank you dear Pachikka for your heartfelt prayers and blessings#Barroz3D #Barroz3DReleaseDate pic.twitter.com/zurhFIvfOR
— Mohanlal (@Mohanlal) November 15, 2024
मोहनलाल की एक फैन ने टिप्पणी की के ये फिल्म थिएटर को हिला कर रख देने वाली है इनके फैन को इस फिल्म के ट्रेलर का पिछले 5 सालों से इंतजार था वह इंतजार अब 2024 में आकर खत्म होता है बरोज़ की घोषणा 2019 में ही कर दी गई थी पर कुछ कारण वश फिल्म डिले होती रही।
इस फिल्म की कहानी Barroz: Guardian of D’Gama’s Treasure (बरोज़: डी’गामा के खजाने का संरक्षक) नाम के उपन्यास पर आधारित है अभी तक आधिकारिक तौर पर तो इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि यह फिल्म किन-किन भाषाओं में रिलीज की जाएगी पर कुछ सूत्र के माध्यम से खबर यह भी लगी है के इसे मलयालम के साथ-साथ तमिल तेलगु कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी प्रस्तुत किया जा सकता है