2022 में रिलीज़ हुई पंजाबी फिल्म मोह जिसका निर्देशन जगदीप सिद्धू के द्वारा किया गया है रिलीज़ के काफी समय बीत जाने के बाद भी ओटीटी पर रिलीज़ नहीं हुई थी पर अब इसका ओटीटी रिलीज़ डेट कन्फर्म हो गया है आइए जानते हैं अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कब और किस ओटीटी पर यह फिल्म देखने को मिलेगी जिसका इंतज़ार दर्शकों को बेसब्री से था।
सरगुन मेहता,गीताज़ बिंद्राखिय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मोह फिल्म को एप्पल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म और जस्ट वाच पर रिलीज़ कर दिया गया है। मोह को जब रिलीज़ किया गया था तब यह फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी पर जैसे-जैसे लोगों ने इसे देखना शुरू किया सिनेमा रन के बाद लोग इस फिल्म को देखने के लिए तरसने लगे अब इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया था आइए जानते हैं।
तीन वजह मोह के फ्लॉप होने की
सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस असफल क्यों रही तो इसकी एक बड़ी वजह थी फिल्म में कलाकारों का नया होना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री नए कलाकारों को जल्दी एक्सेप्ट नहीं करती है। ये पुराने कलाकारों को ही पसंद करते हैं। दूसरी जो बड़ी वजह थी वह ये थी कि यहाँ मेन फीमेल कैरेक्टर को पहले से ही शादीशुदा दिखाया गया था वो भी एक बच्चे की माँ के साथ। तीसरी वजह है जब यह फिल्म रिलीज़ हुई उस समय नेशनल सिनेमा डे था और सिनेमाघरों का टिकट प्राइस 75 रुपये कर दिया गया था। यही तीन वजह थीं जो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़्यादा कमाल न कर सकी।
पॉपुलर होने की वजह
फिल्म तब लोगों की नज़र में आयी जब इस फिल्म के गानों और डायलॉग पर रील्स बनना शुरू हुए इसके गाने और बिप्रक का म्यूज़िक इसकी जान थी ये सब तब हुआ जब मोह सिनेमाघरों से उतर चुकी थी अब लोगों ने इसकी ओटीटी रिलीज़ को खोजना शुरू किया पर ओटीटी रिलीज़ डेट कन्फर्म ही नहीं हो पा रही थी। फाइनली अब यह फिल्म एप्पल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
READ MORE
बॉलीवुड रीमेक बनने से पहले देख डालें यह कोरियन फिल्म अब हिंदी में जानें क्या है यहाँ खास







