Mittran Da Challeya Truck Ni:अमरिंदर गिल की ज़बदस्त कॉमेडी देखें अब ओटीटी पर।

Mittran Da Challeya Truck Ni ott release date

Mittran Da Challeya Truck Ni ott release date:पंजाबी फिल्म “मित्रां दा चली ट्रक ने” जिसे 11 अक्टूबर 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। डायरेक्टर राकेश धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब काफी समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है।

इसके मुख्य किरदारों में अमरिंदर गिल और सुनंदा शर्मा जैसे कलाकार नज़र आए। फिल्म की कहानी संता नाम के किरदार पर आधारित है,जो एक ट्रक ड्राइवर है और यह किरदार अमरिंदर गिल ने निभाया है। वह व्यवहार से काफी सीधा साधा इंसान है और अपनी जिंदगी को एक अच्छी दिशा में ले जाना चाहता है, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करके ट्रक चलाता है।

साथ ही वह एक अच्छी पत्नी की तलाश में भी जुटा हुआ है। इसी खोज में अमरिंदर की मुलाकात सुनंदा शर्मा से होती है, जो एक अमीर घराने से ताल्लुक रखती है और काफी खुले विचारों वाली मॉडर्न लड़की है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है,जब इन दोनों की मुलाकात एक दूसरे से होती है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग विचारधारा के हैं। आगे चलकर फिल्म में किस तरह के अलग-अलग ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

ओटीटी रिलीज़ डेट:

“मित्रां दा चली ट्रक ने” को वैसे तो काफी समय पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। पर अब ओटीटी पर इसे 28 मार्च 2025 के दिन से चौपाल टीवी पर देखा जा सकता है। तो अगर आप पंजाबी फिल्मों के फैन हैं और लाइट कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं तब अमरिंदर गिल और सुनंदा शर्मा की यह फिल्म आपको काफी बढ़िया लगेगी,जिसमें पंजाबी संस्कृति मौजूद है।

फिर चाहे गाँव की सादगी हो या ट्रक ड्राइवर की मेहनत हर एक पहलू को फिल्म पूरी तरह से आपके सामने उजागर करती है। फिल्म के डायलॉग बढ़िया हैं और संगीत वही पंजाबी बीट्स लिए हुए है, जो आपको थिरकने पर मजबूर करते हैं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

Sacnilk के अनुसार “मित्रां दा चली ट्रक ने” फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने के 7 दिन के भीतर ही इसने 3 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था। इसके वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह Pinkvilla के अनुसार 21 करोड़ रुपये रहा। फिल्म की कुल कमाई यानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह 4.79 करोड़ रुपये नेट रहा।

साथ ही अगर इसके वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन की बात करें तो यह 25 करोड़ रुपये तक पहुँच गया,जिसे खासकर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में रह रहे पंजाबी दर्शकों ने खूब पसंद किया और कलेक्शन को इस मुकाम तक पहुँचाया।

रिडीम बॉयज़ एंटरटेनमेंट और ग्लिस नेटवर्क ने इस फिल्म को बनाया था,जिन्होंने ऑफिशियली तौर पर फिल्म के बजट को अनाउंस नहीं किया,हालांकि इंडस्ट्री में चल रही कुछ जानकारी की बात करें तो एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इसे 5 करोड़ से 7 करोड़ रुपये के बीच बताया गया है।

READ MORE

Gold & Greed Netflix: फेन के ख़ज़ाने की रहस्यमयी खोज।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now