Mission Chapter 1 Hindi Dubbed Review

Mission Chapter Hindi Dubbed Review

Mission Chapter 1 Hindi Dubbed Review:मिशन चैप्टर साऊथ की फिल्म ऐमज़ॉन प्राइम पर हिंदी में रिलीज़ कर दी गयी है। कैसी है ये फिल्म क्या आपको इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं चलिए इस बात पर एक नज़र डालते है, फिल्म का मेन लीड की एक बेटी होती है और इनकी बेटी को एक खतरनाक बीमारी होती है जिसके ओप्रशन के लिए इनको तीस लाख की जरूरत पड़ती है।

Mission Chapter Hindi Dubbed Review


INSTAGRAM PIC

ये ओप्रेशन होना है लंदन में, और वो अपनी लड़की को लंदन लेकर पहुंचते है। अब आगे फिल्म में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्म देखने को मिलते है। इस फिल्म की टाइमिंग है दो घंटे बीस मिनट की अगर इस फिल्म को एक लाइन में एक्सप्लेन करते है तो ये एक एवरेज फिल्म है इस फिल्म में आपको बहुत ज़ादा कुछ देखने को नहीं मिलने वाला है अगर आपके पास टाइम है तो इस फिल्म को आप देख सकते है। बहुत सी चीज़े फिल्म में ऐसी दिखाई गयी है जो अपने इससे पहले भी बहुत सी फिल्मो में देखा होगा मतलब एक अच्छी स्टोरी होते हुए भी ये फिल्म कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डनरी नहीं बन सकी।

बेटी और बाप के बीच में इमोशनल बॉन्डिंग अच्छे से प्रजेंट की गयी है। फिल्म में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए है जिनसे आप इमोशनली कनेक्ट कर सकते है।


फिल्म में कुछ जगह पर आपको बढ़िया एक्शन फिल्म देखने को मिलने वाला है। फिल्म की स्टोरी कुछ इस तरह से दिखाई गयी है जिसे देख कर आपको पहले से ही पता चल जायेगा के आगे क्या होने वाला है।

फिल्म में विलेन के करेक्टर को बिलकुल भी प्रभाव शाली नहीं दिखाया गया है। विलन को देख कर लगता है के ये एक आतंकवादी न होकर बेवक़ूफ़ बंदा है।
फिल्म का बीजीएम बिलकुल भी अच्छा नहीं है टेक्निकल काम भी फिल्म में सही से नहीं किया गया है अरुण विजय का काम अच्छा था। पूरी फिल्म को वही अपने कंधो पर लेकर चल रहे है एमी जैक्सन फिल्म में दिखाई गई पर पर वो पूरी तरह से अपनी एक्टिंग में फेल रही है।

Sikandar Will Kiara Be The Mrs Sikandar

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment