प्राजक्ता कोली की वापसी इस बार मिसमैच्ड सीज़न 3 में क्या होगा नया?

mismatched season 3 prajakta koli return on netflix

mismatched season 3 prajakta koli return on netflix:मिसमैच्ड सीज़न 3 नेटफिलिक्स की ओरिजनल सीरीज है इसके दो सीजन पहले ही नेटफ्लिक्स की तरफ से रिलीज़ किये जा चुके है।

अब इसका तीसरा सीजन हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाला है यह सीरीज लोगो के द्वारा बहुत पसंद की गयी थी यही वजह है के इसके दो अभी तक सीजन रिलीज़ किये जा चुके है।

सीरीज में इस बार भी फेमस यूट्यूब आर्टिस्ट प्राजक्ता कोली और इनके चैनल का नाम है मोस्टलीसेन जिसे शायद आप सभी ने देखा ही होगा मिसमैच्ड सीज़न 3 यह एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज है तो आपको इसमें गालिया किसिंग सीन के साथ बैड सीन भी देखने को मिलने वाले है।

Mismatched Season 3 Prajakta Koli Return On Netflix

PIC CREDIT INSTAGRAM mostlysane

प्राजक्ता कोली के यूट्यूब विडिओ देख कर बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं लगा सकते के ये किसिंग सीन इतने कॉन्फिडन्स के साथ शूट कर सकती है। जिस तरह से इनकी इस सीरीज के पहले और दूसरे एपिसोड में हमें देखने को मिला।

इस बार भी इसके सीजन ३ की कहानी का पूरा फोकस प्राजक्ता कोली के ऊपर ही है। पहले के जैसा इस बार भी शो में प्यार,मोहब्बत,रिवेंज,गेमिंग,कोडिंग सब कुछ वैसा ही देखने को मिलने वाला है जैसा के पिछले दो सीजन में हमें देखने को मिला था।

यह शो बेसकाळी 16 से 25 वर्ष के यूथ को धयान में रख कर बनाया गया है। मेकर का मानना है के इस बार भी इस शो को पहले दो सीजन जैसा इंट्रेस्टिंग बनाया गया है। इस सीजन में भी आपको कुछ सवालो के जवाब नहीं मिलने वाले इससे एक बात तो तय है के इसका सीजन 4 भी आपको देखने को मिलेगा।

कहानी बिलकुल रियल्टी को नज़दीक रख कर बुनी गयी है, हर कैरेक्टर मुखौटा लगाकर घूम रहा हैशो में हमें इनकी असली ज़िंदगी और फ़र्ज़ी ज़िंदगी देखने को मिलेगी।

VIDEO CREDIT NETFLIX

कब होगी यह सीरीज रिलीज़

मिसमैच्ड सीज़न 3 को आप नेटफ्लिक्स पर 13 दिसंबर से स्ट्रीम कर दी जाएगी तो अगर अपने इस सीरीज के पहले और दूसरे सीजन देखे है तब इसका तीसरा सीजन बिलकुल भी मिस न करें

13 दिसम्बर से नेटफ्लिक्स पर देखना न भूले मिसमैच्ड का सीज़न 3 ।

READ MORE

Matka:गरीबी से अमीरी तक का ऐसा सफर, जिसे देख कर अमीर होने की इच्छा हो जाएगी खतम

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts