Mirzapur Season 3 Teaser Review:5 जुलाई को फाइनली मिर्ज़ापुर का सीजन ३ रिलीज़ होने जा रहा है फिल्म एक बार फिर से उसी भौकाल के साथ हमारे सामने पेश की जाने वाली है। इसके तीसरे सीजन का हमें बहुत महीनो से इंतज़ार था। बात की जाये अगर मॉस दर्शको की तो इन्होने वेबसिरिज देखने की शुरुवात ही मिर्ज़ापुर के पहले सीजन से ही की थी।
मिर्ज़ापुर के दोनों सीजन पहला और दूसरा बहुत बड़े हिट साबित हुए थे। इस बार का पूरा टीजर बाबू जी {कुलभूशण खरबंदा }की आवाज़ में रक्खा गया है।
मिर्ज़ापुर के पूरे एक मिनट पचास सेकंड के टीजर में हम बाबू जी कंपेर करके बता रहे है हर इंसान को जंगली जानवर से।
मिर्ज़ापुर को बताया गया है जंगल कालीन भैया को जख्मी शेर गुड्डू पंडित को सवा शेर गजगामनी जंगली बिल्ली माधुरी यादव को चालक लोमड़ी त्यागी को तूफानी चीता बीना को बेरहम शेरनी और भी करेक्टर को खरगोश गीदड़ घड़ियाल के साथ जोड़ा गया है।
ये सभी एक जंगल के जानवर है और ये सभी जानवर एक ही चीज़ के लिए भाग रहे है वो है मिर्ज़ापुर की गद्दी। इस सीजन की स्टोरी तो नहीं पता लगती है पर फिल्म में कौन कौन से करेक्टर होने वाले है इनके बारे में डिटेल से दिखा दिया गया है।
और किस तरह एक दूसरे के खिलाफ होकर खुद के आत्मसम्मान के लिए गद्दी के लिए लड़ने वाले है। पूरे टीजर में जो एक बात समझ नहीं आयी वो था दीना के हाथ में छोटा बच्चा आखिर ये बच्चा किसका है ये तो सीजन रिलीज़ होने के बाद में ही पता लगने वाला है।
कौन बैठेगा मिर्ज़ापुर की गद्दी पर इसके लिए हमें इंतज़ार करना होगा पांच जुलाई का। …