Mid Century Modern:LGBTQ+के साथ हंसी मज़ाक को दर्शाता नया शो।

Mid Century Modern review

Mid Century Modern review:1 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई “जिओहॉटस्टार” पर नई अमेरिकन सीरीज “मिड सेंचुरी मॉडर्न” लोगों के दिलों पर जादू चलाने में कामयाब हो रही है। जिसे फिलहाल सिर्फ इंग्लिश भाषा के साथ ही लाया गया है। साथ ही हम यह भी बता दें इस शो को सबसे पहले Hulu पर रिलीज किया गया था और अब इसे जियोहॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

शो की कहानी पाम स्प्रिंग्स की चमकदार दुनिया में सेट की गई है,जिसमें यह हमें दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी दिखाती है। जिसमें खूब सारा हंसी मजाक दोस्ती और झगड़े देखने को मिलते हैं साथ ही “मिड सेंचुरी मॉडर्न” शो में एलजीबीटी+ (LGBT+) को भी उजागर करने की कोशिश की गई है लेकिन बहुत सॉफ्ट विचारधारा के साथ। शो का डायरेक्शन निर्माता मैक्स मटचनिक और डेविड कोहन ने किया है। आईए जानते हैं शो की पूरी कहानी और करते हैं इसका रिव्यू।

कहानी:

शो की कहानी मुख्य रूप से पाम स्प्रिंग्स से शुरू होती है जहां पर इसके मुख्य किरदार डेनियल (मैट बोमर) और उसका पार्टनर जॉन (नाथन लेन) एक भव्य और काफी सुंदर मिड सेंचुरी मॉडर्न स्टाइल के घर में रहते हैं। डेनियल जो कि पेशे से फोटोग्राफर है और फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों से जूझ रहा है।

जबकि उसका दोस्त जॉन जो कि एक रिटायर थिएटर आर्टिस्ट है, साथ ही अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए छोटे मोटे हंसी मजाक करना उसका नेचर है। हेलेन (लिंडा लाविन) जो कि एक 70 साल की वृद्ध और खुल के ज़िंदगी जीने वाली महिला है।

जो कि उनकी पड़ोसी होने के साथ उनकी सबसे ज्यादा करीबी भी हैं। साथ ही अपने बीते जीवन में एक निचले स्तर की हॉलीवुड स्टार भी हुआ करती थी और अपने बुढ़ापे में अब अपनी जवानी के किस्से सुना कर खुद का और दूसरों का मनोरंजन करती है। शो के पहले एपिसोड की बात करें तो डेनियल को एक बड़ा फोटोग्राफी प्रोजेक्ट मिलता है पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है

जब जॉन यानी उसके पार्टनर दोस्त की हरकतें उसे परेशान करने लगते हैं जिससे वह अपने प्रोजेक्ट पर फोकस नहीं कर पाता। यह सब देखकर हेलेन इस मामले को सुलझाने के लिए जॉन को कई बार समझाती भी है लेकिन हेलेन की सलाह अक्सर स्क्रीन पर मजेदार दिखाई देती है। हालांकि आगे चलकर कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट दोबारा देखने को मिलता है जब यह तीनों मिलकर एक काफी बड़े इवेंट में जाते हैं।

जहां पर जॉन की मुलाकात अपने पुराने समय के थिएटर प्रतिद्वंद्वी से होती है। इसके बाद हंसी मजाक के पल कहानी में और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं जिनमें जॉन के छोटी छोटी पुरानी घटनाओं की बातचीत होने लगती है और इसके बाद बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न कहानी में देखने को मिलता है, जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।

खामियां

शो की कहानी भले ही ऊपर ऊपर से काफी मजेदार हो लेकिन इसके किरदारों के बीच दिखाई गई अंदरूनी जंग आपको बहुत ज्यादा इमोशनली कनेक्ट नहीं कर पाती। जैसे डेनियल के करियर की परेशानियां सिर्फ हंसी का आधार बनकर रह जाती हैं।

बहुत सारे एपिसोड में ऐसा लगता है जैसे कहानी में एक से अधिक दृश्यों को कई बार रिपीट किया जा रहा है। यह शो हर वर्ग के लोगों के लिए नहीं बना है इसे सिर्फ रेट्रो स्टाइल और एलजीबीटी प्लस जैसे सेंसिटिव मुद्दों को पसंद करने वाले लोगों को ही पसंद आ सकेगा। जो दर्शक ट्विस्ट टर्न और एक्शन जैसे एक्सपेक्ट को देखना पसंद करते हैं उनके लिए भी यह मुनाफे का सौदा साबित नहीं होगा।

अच्छाइयाँ

नाथन लेन के हंसी वाले डायलॉग और हेलेन की बेबाक बातें कहानी को और भी ज्यादा मजेदार बनाती हैं जो आपको हंसाने की पूरी कोशिश करते हैं और कुछ हद तक कामयाब भी रहते हैं।

शो में दिखाए गए सेट्स काफी स्टाइलिश हैं जो कि मिड सेंचुरी मॉडर्न डिजाइन का हर पहलू अच्छे से दिखाता है। जिनमें फर्नीचर हो या फिर रंग या फिर वहाँ की लाइट्स जिससे यह विजुअल तौर पर और भी ज्यादा मजबूत बन जाता है।

यह एक ऐसा शो है जो आपका माइंड रिलैक्स कर सकता है बिना किसी थ्रिलर के। परफॉरमेंस की बात करें तो मैट बोमर और नाथन लेन शो में चार-चाँद लगा देते हैं जिनका साथ देने के लिए लिंडा लाविन भी बराबर से नजर आती हैं।

निष्कर्ष

“मिड सेंचुरी मॉडर्न” सादगी से भरी हुई हल्की फुल्की लेकिन काफी स्टाइलिश कॉमेडी वेब सीरीज है जो अपने पहले एपिसोड से ही मनोरंजन देने का वादा भी करती है। यह उन लोगों को ही ध्यान में रखकर बनाई गई है जिन्हें रेट्रो वाइब और दोस्तों की मस्ती में हंसी मजाक के निकलने वाले पल देखकर खूब मजा आता है।

हालांकि सभी मनोरंजन तथ्य आपको तभी मनोरंजक लगेंगे,जब आप उनमें लॉजिक नहीं ढूंढेंगे। अगर आप इस वीकेंड कुछ खुशी और कॉमेडी वाले पलों को जीना चाहते हैं तो यह वेब सीरीज आपके दिन को सेट कर सकती है।

फिल्मीड्रीप रेटिंग: 2.5/5

READ MORE

कभी दोस्तों ने गरीबी का तो कभी कंगना रनौत ने बनाया था मजाक,सबको दिया मुंहतोड़ जवाबविक्रांत मैसी जन्मदिन और चौंकाने वाले तथ्य

क्या यह तेलुगु हॉरर फिल्म डराने में कामयाब है?

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now