अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ जल्द नेटफ्लिक्स पर, प्यार की अनोखी कहानियों के साथ

Metro In Dino OTT Release

बॉलीवुड में रिलेशनशिप्स की कहानियां सुनाने वाले डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों‘ 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म शहर की भागदौड़ वाली जिंदगी में प्यार के अलग-अलग रंग दिखाएगी, ठीक वैसे ही जैसे उनकी पुरानी हिट ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में था।

लेकिन इस बार कहानी थोड़ी ज्यादा मॉडर्न और इमोशनल ट्विस्ट वाली है। फिल्म में रिश्तों की मिठास और कड़वाहट को बखूबी दिखाया गया है, अगर आपने बसु की पिछली फिल्में देखी हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट वॉच होगी।

कास्ट

फिल्म की कास्ट देखकर ही मजा आ जाता है, लीड रोल में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान हैं, जो पहली बार साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इनके अलावा अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और शाश्वत चटर्जी जैसे दिग्गज भी हैं।
पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स तो हमेशा रियल लाइफ टच देते हैं,नीना गुप्ता-अनुपम खेर की जोड़ी पुरानी यादें ताजा कर देगी। ये फिल्म जेनरेशन गैप और मॉडर्न लव को ब्रिज करती नजर आती है।

शहर की जिंदगी में प्यार के उतार-चढ़ाव

कहानी की बात करें तो ‘मेट्रो इन दिनों’ मेट्रोपॉलिटन सिटी की बैकड्रॉप पर बनी है। यहां कई पैरेलल स्टोरीज चलती हैं, जो प्यार के अलग-अलग फेज दिखाती हैं जैसे रोमांस की शुरुआत, ब्रेकअप की पीड़ा या फिर रिश्तों की मरम्मत।

अनुराग बसु ने इसमें ह्यूमर, ड्रामा और इमोशंस का अच्छा मिक्स रखा है, ये सिर्फ युवाओं की नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों की कहानी है। अगर आप शहर में रहते हैं, तो ये फिल्म आपकी अपनी जिंदगी जैसी लगेगी जहाँ ट्रैफिक, काम का प्रेशर और बीच में प्यार की तलाश सब कुइछ दिखाई देती है।

रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म:

29 अगस्त को मेट्रो इन दिनों की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी जो कि परफेक्ट वीकेंड वॉच है। अगर आप प्यार की रियलिस्टिक कहानियां पसंद करते हैं, तो इसे मिस मत करना। अनुराग बसु की डायरेक्शन हमेशा दिल छूती है और ये फिल्म भी वैसी ही लग रही है।

READ MORE

How To Watch Bts v First Pitch Dodgers: भारत और अन्य देशों में BTS V की फर्स्ट पिच कैसे देखें

29 अगस्त 2025 अपकमिंग मूवी,Movies releasing in theaters this week

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts