अनुराग बासु अपनी फिल्म मेट्रो का सीक्वल मेट्रो इन दिनों सिनेमाघर में लेकर आ गए हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी ट्रेलर को देखकर ही बढ़ गई थी जब वहाँ प्रीतम का म्यूजिक सुनाई दिया। हर तरह के दर्शकों को टारगेट करती मेट्रो इन दिनों में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल, नीना गुप्ता और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
मेट्रो इन दिनों की कहानी
अनुराग बासु ने कहानी में यह दिखाने की कोशिश की है कि मेट्रो सिटी में रहने वाले कपल्स किस तरह से एक-दूसरे से मिलते हैं, फिर रोमांस होता है, शादी होती है, बच्चे होते हैं और कभी-कभी गलतफहमियाँ दोनों के बीच में एक दीवार खड़ी कर देती हैं।

साथ ही मेट्रो इन दिनों यह भी दिखाती है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती यह किसी भी उम्र में हो सकता है। कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी यहाँ सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाले हैं। नीना गुप्ता और अनुपम खेर की कहानी भी अच्छी है। आदित्य रॉय कपूर की कहानी भी ठीक-ठाक है पर वही अली फजल और फातिमा सना शेख की कहानी शानदार है।
अनुराग बासु 18 साल बाद मेट्रो का सीक्वल लेकर आए हैं। मेट्रो इन दिनों शहर में रहने वाले पाँच लोगों की कहानी है पर फिल्म देखते समय दर्शकों के अंदर एक छठी कहानी चलती है जिससे वह खुद जुड़े होते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह फिल्म थोड़ी लंबी लग सकती है,
क्योंकि रील तो सिर्फ 30 सेकंड में ही खत्म हो जाती है और यहाँ देना है 2 घंटे से ज्यादा का समय। हर गाने के लिरिक्स फिल्म को खास बनाते हैं और कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। अनुराग बासु ने हर किरदार को अच्छे से निखारा है। यहाँ कुछ हैरान करने वाले सरप्राइज कैमियो भी देखने को मिलेंगे।

मेट्रो इन दिनों के पॉजिटिव पहलू
कहानी के अंदर ऐसे बहुत से कैरेक्टर हैं, जिनसे आपको प्यार हो जाएगा चाहे फिर वह अली फजल और फातिमा की जोड़ी हो या अनुपम खेर और नीना गुप्ता की। आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी अंत में आँखों में आँसू ला देने वाली है। इन सभी की कहानी समाज के किसी न किसी तबके से रिलेट जरूर करेगी फिर चाहे वह यूथ हो या फिर शादीशुदा जोड़ी। यह फिल्म हम सबको कुछ सिखाने का काम करती है। यह कहानी समझने की कोशिश करती है कि आज के दौर में वो क्या वजह है कि एक लंबी रिलेशनशिप इतनी जल्दी खराब हो जाती है।
मेट्रो इन दिनों के नकारात्मक पहलू
कहानी में बहुत कमियाँ न ढूँढते हुए जो भी छोटी-मोटी कमियाँ हैं उन्हें आसानी से इग्नोर किया जा सकता है। बस फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा है, जिसे 20 से 25 मिनट तक कम किया जा सकता था। वहीँ फिल्म का एंडिंग फुल सेटिस्फेक्शन नहीं देता कुछ अधूरेपन के साथ इसका अंत कर दिया जाता है।
निष्कर्ष
मेट्रो इन दिनों में सारा अली खान, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी ने सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस दी है। अली फजल और फातिमा सना शेख की कहानी से अनुराग बासु ने यह दिखाने की कोशिश की, कि इस तरह के लोग भी दुनिया में हैं जो अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहे हैं। आज के समय में अपने रिलेशन को कैसे बचाना है, संभालना है यही सब मेट्रो इन दिनों हमें सिखाने का काम करती है।
READ MORE
जब पति का हुआ एमएमएस लीक, पत्नी बनी एडवोकेट संघर्ष भरी औरत की कहानी