Mere Husband Ki Biwi Movie Review hindi:अर्जुन कपूर,रकुल प्रीत,भूमि पेडनेकर की मेरे हस्बैंड की बीवी को शुक्रवार 21 फ़रवरी से भारत के सभी सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है छावा के ज़बरदस्त कलेक्शन को देख कर मेरे हस्बैंड की बीवी के मेकर ने इसके टिकट को एक के साथ एक फ्री रक्खा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को अपनी ओर घसीटा जा सके।
अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी का निर्देशन किया है पति पत्नी और वो ,खेल खेल में जैसी फिल्मे बनाने वाले मुदस्सिर अज़ीज़ ने इसे प्रोडूस किया है पूजा इंटरटेनमेंट ने जिनकी पिछली सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है।
जैकी भगनानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, तो ज़ाहिर सी बात है कि रकुल प्रीत सिंह को फिल्म के लिए कास्ट किया जाना। क्योंकि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी अब दोनों पति-पत्नी हैं। जब मैं इस फिल्म का रिव्यु लिखने बैठा, तो मैं गूगल पर “मेरे हस्बैंड की बीवी” का विकिपीडिया पेज ढूंढते-ढूंढते थक गया।
मुझे इसका पेज कही नहीं मिला । शायद वह बनाया ही नहीं गया। शायद मेकर्स को इसकी ज़रूरत ही नहीं थी कि लोग इस फिल्म के बारे में जानें।
खैर कोई नहीं मैंने यह फिल्म देख ली है और मुझे कैसी लगी यह फिल्म आइये जानते है।
मेरे हस्बैंड की बीवी रिव्यु
मेरे हस्बैंड की बीवी उस समय रिलीज़ की गयी है जब हर तरफ छावा की वह वह हो रही है बस यही एक वजह है के मेरे हस्बैंड की बीवी को देखने के लिए लोग सिनेमा घरो तक पहुंच नहीं रहे।
जबकि मेकर एक पर एक फ्री टिकट भी दे रहे है फिर भी बुरा हाल है। आम तौर पर फिल्मो का बज़ ट्रेलर रिलीज़ होते ही बन जाता है पर यहाँ पर मेरे हस्बैंड की बीवी का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद भी वो बज़ बनता न दिखा।
अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन में अच्छा काम किया था वो विलन के कैरेक्टर में दर्शको के द्वारा बहुत पसंद किये गए थे इशकज़ादे, 2 स्टेट्स में अर्जुन कपूर को दर्शको ने सर पर बैठा लिया था। पर अर्जुन कपूर यहां कॉमेडी और इमोशन में वो बॉन्डिंग नहीं दिखा पा रहे थे जो की निराशा जनक था फिल्म की टाइमिंग 2 घंटा 30 मिनट की है।
कहानी को देख कर ऐसा लगता है के स्लो और फ़ोर्स फुल कॉमेडी ज़बरदस्ती फिल्म में डाली गयी है। रोमांटिक कॉमेडी होते हुए भी किसी भी सीन को ऐसे नहीं लिखा गया जिसे देख कर चेहरे पर हसी आये।
ये कहानी है अंकुर की जिसके रोल में अर्जुन कपूर है अंकुर की पहले शादी होकर तलाक़ भी हो चुकी है भूमि पेडनेकर से। अब अर्जुन कपूर अंतरा यानि रकुल प्रीत से शादी करना चाहता है।
पर कहानी में ट्विस्ट उस समय आजाता है जब अर्जुन कपूर की एक्स वाईफ भूमि की याददास्त चली जाती है और वह अब भी अर्जुन कपूर को अपना पति ही समझती है वो भूल जाती है के उसकी और अर्जुन कपूर की तलाक हो चुकी है।
अब अगर आप ज़रा सोचिये के किसी इंसान के साथ ऐसा कुछ हो जाए तो क्या होगा वही सब चीज़े यहाँ हमें देखने को मिलती है।
मेरे हस्बैंड की बीवी के अच्छे और बुरे पहलू
मेरे हस्बैंड की बीवी की कहानी मुदस्सर अज़ीज़ वाशु भगनानी ने लिखी है कहानी में दम था के वो इस फिल्म को आगे ले जाती पर ज़बरदस्ती की कॉमेडी और एक्टिंग ने इस फिल्म को पूरी तरह से डुबा दिया। रकुल प्रीत और भूमि की बात करे तो इन दोनों ने ही अच्छा काम किया। इनके कैरेक्टर को देख कर कैट फाइट वाली फीलिंग आती है।
कहानी का हर सीन प्रेडिक्टिबल है जो इसके मज़े को ख़राब कर रहा था। मेरे हस्बैंड की बीवी का जो सबसे बड़ा निगेटिव पॉइंट है वो ये है के आप दर्शक के तौर पर किसी भी कैरेक्टर से इमोशनली रूप से जुड़ने में नाकामयाब रहते है।पूरी फिल्म में किसी भी तरह का कोई भी ऐसा सीन नहीं है जो इस फिल्म के खत्म हो जाने के बाद याद किया जा सके।
निष्कर्ष
मेकर को मेरे हस्बैंड की बीवी को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ करना था ,अगर यह ओटीटी पर रिलीज़ होती तो शायद अपने बजट को आसानी से रिकवर कर लेती पर सिनेमा घरो में इसके पहले दिन के कलेक्शन को देख कर ऐसा लग रहा है के अच्छा कलेक्शन मिलना थोड़ा मुश्किल पड़ेगा।
फिल्म में पोटेंशन होने के बाद भी इसका अच्छे से प्रजेंटशन नहीं किया गया मेरी राय में यह एक ब्लो एवरेज फिल्म है जिसे मै देता हूँ पांच में से दो स्टार।
मेरे हस्बैंड की बीवी में किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन या वल्गैरिटी देखने को नहीं मिलती है अगर आप फैमिली के साथ इसे देखना चाहते है तो टाइम पास के लिए देख सकते है।
READ MORE
Reacher 3 next Episode Release Date,अगले एपिसोड का इंतज़ार यहाँ जानिए कब होगा रिलीज़