अर्जुन, भूमि और रकुल की फ़िल्म ने दिया रिलीज़ के पहले एक के साथ एक फ्री टिकट का ऑफर

By Anam
Published: Fri Feb, 2025 2:04 AM IST
Mere husband ki biwi movie advance booking

Follow Us On

अर्जुन कपूर, भूमि पदेनकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फ़िल्म मेरे हस्बैंड की बीवी रिलीज़ के लिए तैयार है इस फ़िल्म को मुदस्सर अज़ीज़ ने निर्देशन दिया है

और फ़िल्म पूजा एनटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है ,यह एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है जिसमे अर्जुन के लाइफ मे सियाप्पे होने वाले है,फ़िल्म की पूरी टीम काफ़ी समय से फ़िल्म के परमोशन मे लगी हुई थीं, आइये जानते है रिलीज़ से पहले कितनी हुई एडवांस बुकिंग।

अर्जुन की लाइफ मे होने वाला है बहुत बड़ा सियाप्पा :

फ़िल्म मे एक नई कहानी को पेश किया गया है जहाँ अंकुर चड्डा (अर्जुन कपूर) की एक्स गर्लफ्रेंड प्रबलीन ढिल्लों(भूमि पदेनकर) की याददाश्त चली गई है और उसे लगता है की वह अंकुर की बीवी है वहीँ दूसरी तरफ अंकुर अपनी नई गर्लफ्रेंड अंतरा (रकुल प्रीत )के साथ है और अब उससे प्यार करता है।

पर प्रभलीन की यादाश्त जाने से अंकुर की लाइफ मे होती है बहुत सारी कंफ्यूजन और कई सारी सियाप्पे जिसे देखने मे आपको बड़ा मज़ा आने वाला है।

Mere Husband Ki Biwi

कैसी रहीं फ़िल्म की एडवांस बुकिंग:

फ़िल्म की सक्सेस को लेकर फ़िल्म के एक्टर्स से लेकर बाकी टीम भी ज़ोरो शोरो से प्रमोशन मे लगी थीं,यह फ़िल्म 21 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होने वाली है बात करें फ़िल्म की एडवांस बुकिंग की तो अब तक फ़िल्म केवल 5000 के लगभग ही टिकट बेच पाई है।

जिससे लगता है की रिलीज़ के पहले दिन फ़िल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पायेगी हाँ अगर रिलीज़ के बाद रिव्यु अच्छे आते है तो फ़िल्म की कमाई मे बढ़ोतरी हो सकती है।

मेकर्स ने दिया ज़बरदस्त ऑफर:

फ़िल्म को पहले दिन ज़ादा से ज़ादा दर्शक देखने जाये और एडवांस बुकिंग को फीका पढ़ता देख मेकर्स ने यह एलान कर दिया है

की फ़िल्म रिलीज़ वाले दिन यानी शक्रवार को एक के साथ एक फ्री टिकट मिलेगा और यह ऑफर सिर्फ 21 फरवरी को ही होगा।मेकर्स के ऐसा करने से उम्मीद लग रही है की मेकर्स दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने मे सफल रहेंगे।

Mere Husband Ki Biwi

क्या छावा कर देगी सफाया:

14 फरवरी को रिलीज़ हुई विक्की कौशल की फ़िल्म ‘छावा’ इस समय सिनेमाघरों मे तांडव कर रहीं है, हज़ारो की मात्रा मे दर्शक फ़िल्म को देख रहे है अब ऐसे मे ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाना काफ़ी मुश्किल नज़र आ रहा है और हो सकता है।

फ़िल्म को छावा की वजह से नुकसान झेलना पढ़े बाकी फ़िल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा की दर्शको से फ़िल्म को सकारात्मक प्रीतिक्रिया मिल रहीं है या नहीं हालांकि कॉमेडी ड्रामा लवर्स के लिए यह काफ़ी अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Zero Day Netflix Review: दुनिया का सबसे खतरनाक सच नेटफ्लिक्स पर,3000 मौतों का काला राज़

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment