Meiyazhagan:3 घंटे, प्यार, इमोशन,ईमानदारी और सच्ची दोस्ती, सबका मतलब आएगा समझ

Meiyazhagan Movie Review In Hindi

Meiyazhagan Movie Review In Hindi:3 घंटे, प्यार, इमोशन,ईमानदारी और सच्ची दोस्ती, सबका मतलब आएगा समझएक तमिल फिल्म जिसका नाम है Meiyazhagan, जिसे हिंदी में सत्यम सुंदरम नाम से भी जाना जाता है 27 सितम्बर 2024 को थिएटर्स में रिलीज की गयी है।

फिल्म की IMDB रेटिंग है 8.3*। फिल्म में आपको मुख्य कलाकार की तरह कार्थी और अरविन्द स्वामी नजर आएंगे।फिल्म के जोनर की बात करें तो ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको प्यार, इमोशंस, दोस्ती हर चीज का असली मतलब समझ आएगा।ये फिल्म 2024 की बेस्ट फिल्मों में से एक है,और इसे नंबर 1 बनाती है ये बातें –


सबसे पहले फिल्म के डायरेक्टर सी प्रेम कुमार,जिन्होंने इससे पहले हमें 96 जैसी फिल्म दी है जो किसी के लिए भी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म साबित होगी। इसके अलावा फिल्म के कलाकार, जिसमें दो बेस्ट कलाकार एक साथ हो उस फिल्म को हमें ज़रूर देखना चाहिए दोनों के बीच की अच्छी केमिस्ट्री देखने के लिए।

इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर भी एक वजह है कि आप ये फिल्म देखने पर मज़बूर हो जायेगे। जिस तरह फिल्म के ट्रेलर को सामने रखा गया है आप फिल्म की पूरी कहानी देखना चाहेंगे।

फिल्म की कहानी की शुरुआत अरूल (अरविन्द स्वामी) से होती जिसे लाइफ में कई तरह की फाइनेंसियल प्रॉब्लम से गुज़रना पड़ रहा है यहां तक की अरुल को अपना घर भी छोड़ना पड़ता है और वो अपनी फैमिली के साथ मद्रास जा कर रहने लगता है।


फिल्म का सीन जिसमें अरुल अपना पुराना घर बेचता है बहुत ही इमोशनल सीन है क्यूंकि उसके पुराने घर से उसकी कई यादें जुड़ी है। फिल्म का असली ट्विस्ट तब शुरू होता है जब लगभग 20-22 साल बाद अरुल अपने गाँव वापस आता है ।

अपनी कजिन की शादी अटेंड करने के लिए जहाँ उसकी मुलाक़ात उसके एक रिलेटिव मेयाझागान (कार्थी) से होती है, भले ही अरुल उसको पहचान नहीं पा रहा है लेकिन कार्थी वो कलाकार है जो अरुल को अच्छी तरह से जानता है और उसकी हर सिचुएशन को भी।

अब दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बन जाती है जिसे देखना बहुत ही इंट्रेस्टिंग साबित होगा।कार्थी,अरविन्द स्वामी के इतने करीबी क्यों है और उसकी हर मुमकिन मदद क्यों करना चाहता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

इस फिल्म की कहानी और करैक्टर्स से आप पहले ही सीन में जिस तरह कनेक्ट हो जाते है फिल्म के बेस्ट डायरेक्शन और स्क्रीन प्ले को दर्शाता है।अरुल जिस घर में सालों से रहा है उसकी कई यादें घर से जुड़ी है और अब उसी घर को छोड़कर जाने वाले सीन से आपकी आँखों में आंसू आने से कोई नहीं रोक पायेगा। फिल्म की कहानी को जितने अच्छे से लिखा गया है उतने ही अच्छे से इसका नरेशन भी किया गया है।

फिल्म के हर छोटे छोटे सीन्स को ऐसे फिलमाया गया है कि आप कहानी को जीने लगेंगे। कहानी से ऐसे जुड़ जायेंगे कि जैसे ये सब आपके साथ ही हो रहा हो।फिल्म में अरुल की उसकी कजिन के साथ जो बॉन्डिंग है वो लाजवाब है।

फिल्म आपको बहुत ज्यादा इमोशनली टच करेगी जब ये पता चलेगा कि गाँव छोड़ने से सालों पहले अरुल और उसके पिता ने कार्थी की उसके बुरे वक्त में मदद की थी जिसे कार्थी नहीं भुला है और अब अरुल के बुरे वक्त में बिना अरुल को जाहिर किये जिस प्रकार उसकी मदद करता है आपको पूरी तरह से कहानी इंगेज कर लेगी और आप फिल्म का अंत देख कर ही उठेंगे।

फिल्म के डायलॉग को बेहतरीन तरीके से लिखा गया है जो करैक्टर्स पर काफी प्रभावशाली होते है। फिल्म की कहानी जिसमें एक ही जीवन के इतने उतार चढ़ाव दिखाए गए है जो हमें सीख देते है कि जो कुछ भी हमारे साथ बीत चुका है उसे लेकर नहीं बैठना चाहिए बल्कि लाइफ में जैसी सिचुएशन हो उसके हिसाब से अपने आपको ढाल लेना चाहिए।

फिल्म के सेकेंड हाफ में आपको थोड़ी सी चीज़ें लेंथी फील होंगी जैसे जलीकट्टु के कम्पटीशन को दिखाना लेकिन उसके साथ ही दोनों हीरो के बीच की बॉन्डिंग और कन्वर्सेशन आपको बांध कर रखने का काम करेगी। आप फिल्म की स्टोरी से तब भी जुड़े रहेंगे।

फिल्म का bgm और म्यूजिक बेस्ट है जो हर सीन को और भी ज्यादा इफेक्टिव बनाता है स्पेशली एक सॉन्ग यारों इवन यारों आपको बैकग्राउंड में बजता सुनाई देगा जो उस सीन को रियलिटी और इमोशन्स से जोड़ देता है।इस सॉन्ग को गाया है कमल हसन ने।

निष्कर्ष : एक अच्छी फिल्म जिसमें आपको इंसानियत और भाईचारा देखने को मिलेगा। फिल्म को आप तमिल तेलुगु लैंग्वेज में ही अभी एन्जॉय कर पाएंगे। जैसे ही इसकी हिंदी ott रिलीज की कोई इनफार्मेशन आती है हम आपके साथ शेयर करेंगे। इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 8* की रेटिंग दी जाती है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment