Megha kannada movie review 2024:लड़कपन का प्यार इंसानी जिंदगी का वह फेज़ होता है जिसमें सभी लोग अपनी लाइफ को एक न एक बार इस फेज़ में खुद को पाते हैं। ऐसे ही प्यार में दिल टूटे हुए दो लोगों की कहानी को हमारे सामने जाग्रत करती है फिल्म मेघा।
जिसका डायरेक्शन ‘चरण एच.आर’ ने किया है। फिल्म का जोनर रोमांटिक ड्रामा की कैटेगरी में आता है, इसके मुख्य किरदार में हमें किरण राज नजर आते हैं जिन्होंने फिल्म में मेघा का करैक्टर निभाया है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री के रूप में काजल कुंदर दिखाई देती हैं।
दोनों ही किरदार किस तरह से एक दूसरे से जुड़ जाते हैं यही फिल्म की कहानी में दिखाया गया है चलिए चलते हैं इसके रिव्यू की ओर।
स्टोरी-
फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर सीन से शुरू होती है जिसमें ‘किरण राज’ जोकी मेघा के किरदार में है और अपनी जिंदगी से काफी फ्रस्ट्रेटेड है।
क्योंकि बीते दिनों उनका इनकी गर्लफ्रेंड प्रिया से ब्रेकअप हुआ है जिस कारण से वह अपनी जिंदगी में काफी हताश है।वहीं दूसरी तरफ ‘काजल कुंदर’ इनका भी नाम फिल्म में मेघा ही है जो कि अपने पिता द्वारा शादी के लिए फोर्स किए जाने के कारण काफी परेशान है। दोनों की ही जिंदगी एक ही ट्रैक पर तब जा मिलती है
जब वह एक दूसरे से रेस्टोरेंट में टकराते हैं और जान पहचान होने के बाद मुलाकातें बढ़ने लगती हैं। तभी वह अपनी अपनी कहानी एक दूसरे को सुनाते हैं जिसे सुनकर दोनों और पास आ जाते हैं क्योंकि दोनों एक ही रेलगाड़ी पर सवार थे।
हालांकि मेघा इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती ताकि सीमित रखना चाहती थी अब क्या आगे यह दोनों एक दूसरे के और करीब आ जाएंगे और हमेशा के लिए हमसफर बन जाएंगे यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जो कि फिलहाल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में उपलब्ध है।
खामियां-
फिल्म की कहानी काफी सिंपल वे में हमारे सामने रखी गई है जिसमें कुछ भी नयापन दिखाई नहीं देता। फिल्म की लेंथ थोड़ी ज्यादा खींची गई है जिसे थोड़ा एडिट किया जाना था। इसके निर्देशक मूवी के करेक्टर डेवलपमेंट में कामयाब नहीं रहे जिसके कारण दिखाए गए किसी भी किरदार से आप वह इमोशन फील नहीं कर पाते जो एक इमोशनल सीन के लिए चाहिए था।
अच्छाइयां-
डायरेक्टर चरण एच आर ने फिल्म को बनाने में पूरा एफर्ट जोक दिया है जो कि इसे देखने पर भी नजर आता है हालांकि कहानी काफी सिंपल है और कोई भी ट्विस्ट और टर्न दिखाई नहीं देते फिर भी इसे हल्की-फुल्की लव स्टोरी के रूप में देखा जा सकता है जिसे कुछ-कुछ शाहिद कपूर की फिल्म विवाह से भी कंपेयर किया जा सकता है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको सॉफ्ट लव स्टोरी देखना पसंद है जिसमें एक हीरो एक हीरोइन और थोड़ा ड्रामा देखने को मिले और क्लाइमेक्स में हैप्पी एंडिंग हो तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं।हालांकि इसकी कहानी उस लेवल की तो नहीं पर फिर भी ने वाला वीकेंड इंजॉय करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.
READ MORE