यूपी के बिजनेसमैन जो बनेंगे बिग बॉस 19 के स्टार, जानिए उनकी अमीरी का राज

Mridul Tiwari BIGG BOSS 19 KNOW ABOUT EVRYTHING

उत्तर प्रदेश के मशहूर बिजनेसमैन मृदुल तिवारी जल्द ही बिग बॉस 19 में एंट्री करने वाले हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस उत्सुक हैं कि ये अमीर शख्स घर में क्या धमाल मचाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं मृदुल तिवारी के बारे में सबकुछ, उनकी जिंदगी से लेकर अमीरी तक की सम्पूर्ण जानकारी।

कौन हैं मृदुल तिवारी?

मृदुल तिवारी वो नाम है जो आजकल हर जुबान पर छाए हुए है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखने वाले मृदुल एक सफल उद्यमी हैं। उनकी उम्र करीब 35 साल है, उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत एक साधारण से परिवार से की थी।

मृदुल ने अपनी पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की, जहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री ली। उसके बाद उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया एक टेक कंपनी जो ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग में काम करती है।

Mridul Tiwari Bigg Boss 19
Mridul Tiwari Bigg Boss 19

आज उनकी कंपनी ‘टिवारी टेक सॉल्यूशंस’ करोड़ों का कारोबार कर रही है। मृदुल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं जहां वो मोटिवेशनल वीडियोज शेयर करते हैं। यूपी के युवाओं के लिए वो एक इंस्पिरेशन हैं, क्योंकि उन्होंने गांव से निकलकर एक काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है।

उत्तर प्रदेश से गहरा संबंध:

मृदुल तिवारी का यूपी से रिश्ता सिर्फ जन्म का नहीं बल्कि दिल का है, वे लखनऊ में पैदा हुए और उन्होंने अपना बचपन वहां की गलियों में बिताया। आज भी वो यूपी में कई चैरिटी प्रोजेक्ट्स चलाते हैं, जैसे गांवों में स्कूल बनवाना और युवाओं को जॉब ट्रेनिंग देना।

हाल ही में, 2025 के शुरुआत में उन्होंने लखनऊ में एक बड़ा इवेंट ऑर्गनाइज किया था, जहां उन्होंने वहां के स्थानीय बिजनेस को प्रमोट किया। फैंस कहते हैं कि बिग बॉस में वो यूपी की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे,जैसे अवधी खाना या लोकल कहानियां।

बिग बॉस 19 में एंट्री: (Mridul Tiwari Bigg Boss 19)

अब बात आती है बिग बॉस 19 की। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल तिवारी को शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है और वो कंफर्म कंटेस्टेंट बनने वाले हैं। शो इसी महीने शुरू होने वाला है और इसे इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे। मृदुल की एंट्री से घर में बिजनेस टॉक और स्ट्रैटेजी गेम्स की उम्मीद है।

पिछली सीजन में अमीर कंटेस्टेंट्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, और मृदुल भी वैसा ही कमाल कर सकते हैं। फैंस ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे हैं #MridulInBiggBoss, और सब ये जानना चाहते हैं कि वो घर में कितना टिक पाएंगे।

कितने अमीर हैं मृदुल? नेट वर्थ का खुलासा

अब असली सवाल पर आते हैं की मृदुल तिवारी कितने अमीर हैं? 2025 की लेटेस्ट फाइनेंशियल रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब 150 करोड़ रुपये है। ये अमीरी उनकी टेक कंपनी से आई है, जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी है। इसके अलावा वो रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करते हैं, जिसमे उनकी लखनऊ और दिल्ली में कई प्रॉपर्टीज हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है उसे सही जगह लगाना।” उनकी लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं और वो प्राइवेट जेट से ट्रैवल करते हैं। लेकिन वो अमीर होने के बावजूद सादगी पसंद हैं, और चैरिटी में लाखों दान करते हैं।

क्या बिग बॉस बदलेगा उनकी जिंदगी?

मृदुल तिवारी की कहानी इंस्पायर करने वाली है, यूपी से निकलकर अमीरी और फेम हासिल करना। बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री शो को और एक्साइटिंग बनाएगी। अगर आप उनके फैन हैं, तो तैयार रहिए ड्रामा और इंस्पिरेशन के लिए। क्या वो जीतेंगे? ये तो वक्त बताएगा, लेकिन उनकी अमीरी और बैकग्राउंड उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट बनाती है।

READ MORE

Dhumketu Review: बंगाल में वार 2 और कूली को मात देती फिल्म, रिकॉर्ड ब्रेकिंग हाउसफुल परफॉर्मेंस

Thama ka Teaser: मैडॉक हॉरर यूनिवर्स में नई एंट्री, ‘थामा’ का फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post