Meet me next Christmas review in hindi:इस साल का क्रिसमस ईव आने वाला है , और हर साल की तरह ही इस साल भी अगर नेटफ्लिक्स अपनी रोम कॉम कैटिगरी की फिल्म ना लाए ऐसा हो ही नहीं सकता।
हॉलीवुड की एक नई रोमांटिक कैटेगरी की मूवी रिलीज की गई है जिसका नाम है “मीट मि नेक्स्ट क्रिसमस” जिसकी लेंथ 1 घंटा 45 मिनट की है जिसे देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाना होगा।बात करें फिल्म की भाषा की तो यह हिंदी लैंग्वेज में भी उपलब्ध है, जिसकी हिंदी डबिंग बहुत ही शानदार है।
क्या यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व भी करती है या नहीं क्या आपको अपना कीमती समय इसे देना चाहिए आईए जानते हैं आगे हमारे इसआर्टिकल में।
स्टोरी-
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह दो किरदारों पर आधारित है जिनके नाम लैला और टेडी हैं। बात करें इसकी कहानी की तो इसमें हमें बहुत स्वीट लव स्टोरी देखने को मिलती है, जिसे आज का यूथ काफी पसंद करेगा। लैला और टैडी की मुलाकात क्रिसमस ईव पर होती है।
हालांकि पहले से ही लैला का एक बॉयफ्रेंड है। और वह एक रिलेशनशिप में शामिल है। लेकिन तभी लैला का बेस्ट फ्रेंड जेम्स जो कि उसकी रिलेशनशिप के बारे में जानता है फिर भी वह लैला को प्रपोज करता है, लेकिन उसके हाथ सिर्फ निराशा ही लगती है,क्योंकि लैला उसे साफ इनकार कर देती है।
लेकिन कुछ समय के बाद लैला का उसके बॉयफ्रेंड टेडी से ब्रेकअप हो जाता है और तब कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है क्योंकि लैला को इस बात का एहसास होता है कि जब उसके बेस्ट फ्रेंड जेम्स ने उसे प्रपोज किया था, तो उसे मना नहीं करना चाहिए था और यह उसकी जिंदगी का सबसे खराब फैसला था।
pic credit imdb
हालांकि लैला के पास फिर भी एक चांस और होता है क्योंकि जब जेम्स उसको प्रपोज करता है और लैला उसे मना कर देती है तब जेम्स कहता है कि मैं हार नहीं मानूंगा और अगले साल भी तुम्हें इसी तरह इसी कांसर्ट में प्रपोज करूंगा हो सकता है तुम्हारा फैसला बदल जाए।
आगे एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है जब लैला अगले साल इस कंसर्ट में अपने दोस्त जेम्स का इंतजार करने का मन बनाती है पर उसके सामने एक परेशानी आ जाती है जिसमें उसे इस कंसर्ट का टिकट नहीं मिल पाता।
इस इवेंट के टिकट को पाने के लिए वह एक एजेंसी से संपर्क करती है, और इत्तेफाक से इसी एजेंसी में टैडी भी काम करता है जिससे लैला का पहले ही ब्रेकअप हो चुका है लेकिन फिर भी टैडी लैला की मदद करने के लिए आगे बढ़ता है और यह दोनों मिलकर इवेंट के टिकट को पाने की कोशिश करते हैं।
इन्हीं सब चक्करों में दर्शकों को बहुत ही रोमांटिक और शानदार स्टोरी देखने को मिलती है जिससे आप काफी आनंद महसूस करेंगे जिसमें हंसी के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलता है।
वैसे तो फिल्म में किसी भी प्रकार की युनिक स्टोरी नहीं दिखाई देती फिर भी अगर आप चाहे तो इस फिल्म को एक बार तो रिकमेंड कर ही सकते हैं। हालांकि इस कहानी पर बहुत सारी फिल्में पहले ही बनाई जा चुकी हैं।
pic credit imdb
खामियां-
फिल्म की सबसे पहली कमी इसकी स्टोरी है जो की काफी ओल्ड मॉडल है, जिस तरह की दर्जनों फिल्में आप इससे पहले देख चुके होंगे।
फिल्म की अच्छाइयां-
अगर बात करें मूवी की खूबियों की तो इसके कैरेक्टर्स ने दमदार एक्टिंग की है, जिससे कि सभी दर्शक फिल्म को देखते वक्त खुद से रिलेट कर पाएंगे और किरदारों के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का एंगल भी देखने को मिलता है हालांकि यह ज्यादा तो नहीं है लेकिन फिर भी हल्का फुलका काम कर जाता है।
Christina Milian Christmas Movie loading…. 🎄
— Netflix (@netflix) November 4, 2024
Meet Me Next Christmas premieres in TWO DAYS. pic.twitter.com/JdOqJc5Mtd
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म के हिंदी डबिंग की बात करें तो या काफी दमदार है जिसमें किसी भी तरह का कोई भी ग्लिच महसूस नहीं होता। अगर बात करें इसके कैमरा वर्क और सिनेमैटोग्राफी की तो वह भी अच्छी है।
फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह भी कहानी के साथ काफी कारगर नजर आता है। जो कि समय-समय पर अपने मोमेंट्स को बदलता रहता है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको रोमांटिक और हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को एक बार रीकमेंड कर सकते हैं।
बात करें इसकी न्यूडिटी रेटिंग की तो इसमें हल्के-फुल्के कुछ सीन दिखाए गए हैं जिसके कारण आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ न ही देखे तो ज्यादा बेहतर होगा।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है 5/3 ⭐
Read more