Mechanic Rocky Hindi Release:फिल्म निर्माता राम तल्लूरी की “मैकेनिक रोकी” जिसका निर्देशन किया था “रवि तेजा मुल्लापुडी” ने, यह फिल्म एक्शन कॉमेडी ड्रामा के जॉनर की है जो 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी थी।
निर्देशक रवि तेजा की यह पहली डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है। “मैकेनिक रोकी” फिल्म के मुख्य कलाकारों में देखने को मिलते हैं विश्वक सेन, मीनाक्षी चौधरी, श्रद्धा श्रीनाथ और सुनील।
बजट और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट:
मैकेनिक रोकी का बजट 20 करोड़ का बताया गया था, पर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा सकी।
मैकेनिक रोकी ने इंडिया ग्रॉस कलेक्शन में सिर्फ 10 करोड़ 47 लाख का ही कलेक्शन किया था। जबकि भारत और दुनिया भर के सिनेमाघरों में 1000 स्क्रीन के साथ उतारा गया था। विश्वक सेन की गैंग्स ऑफ गोदावरी के बाद ये दूसरी फ्लॉप फिल्म थी।
“मैकेनिक रोकी” हिंदी डबिंग रिलीज़िंग डेट:
“मैकेनिक रोकी” को 13 दिसंबर 2024 से साउथ भाषा में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जा चुका है। अब हिंदी दर्शकों के लिए एक खुशखबरी ये है कि इसकी हिंदी डबिंग का काम पूरा कर लिया गया है। हिंदी में डबिंग की गयी है,एडवाइस मीडिया की ओर से।
गैंग्स ऑफ गोदावरी को भी एडवाइस मीडिया के द्वारा हिंदी में डब्ड किया गया था। पिछले काफी समय से एडवाइस मीडिया अपनी कुछ फिल्मों को हिंदी में डबिंग करके जियो सिनेमा को बेच रहा है।
जियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने के बाद इसकी सभी फिल्में कलर्स के टीवी चैनल पर प्रीमियर की जाती हैं। संभावना यह है कि हो सकता है “मैकेनिक रोकी” को जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में स्ट्रीम करवाया जाए।
विश्वक सेन ने हमें पिछले कुछ टाइम में अच्छी-अच्छी फिल्में दी हैं जैसे कि गामी, हिट द फर्स्ट केस, दास का धमकी, यह अच्छी स्क्रिप्ट सिलेक्ट करने के मामले में जाने जाते थे पर वही कुछ टाइम से बार-बार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते दिख रहे हैं।
विश्वक सेन एक के बाद फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा रहे हैं, अब इनकी निगाहें टिकी हैं आने वाली फिल्मों पर जैसे कि फंकी, VS 13, जित्तु पटेल जैसी फिल्मों पर, शायद यह फिल्में विश्वक सेन को सफलता की ओर अग्रसर करें।
READ MORE
Prabhas upcoming movie:कल्कि की सफलता के बाद प्रभास दिखेंगे इन बड़ी आगामी फिल्मों में