Mazaka Ott Release:संदीप किशन और ऋतु वर्मा की फिल्म 28 मार्च 2025 को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। त्रिनाध राव नक्किना की यह कॉमेडी इमोशनल फिल्म देखें।
तेलुगु स्टार “संदीप किशन” की रोमांटिक फिल्म “मजाका” जिसे 26 फरवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। और अब फाइनली यह फिल्म OTT पर दस्तक देने वाली है। फिल्म का निर्देशन त्रिनाध राव नक्किना ने किया है। जिसकी कहानी कॉमेडी और इमोशंस के तालमेल से बनी है। अगर आप इस फिल्म को देखने में इंटरेस्टेड हैं,तो पूरी जानकारी पढ़ें।
मजाका की कहानी:
संदीप किशन फिल्म मजाका में एक बेफिक्र लड़के कृष्ण की भूमिका निभाते हैं,जो सबको हँसाता है और मौज मस्ती करता है पर खुद जिम्मेदारियों के बोझ से दूर भागता है। तभी कहानी में ट्विस्ट आता है,जो कि ऋतु वर्मा हैं,जिन्हें कृष्ण से प्यार हो जाता है।
साथ ही राव रमेश और अंशु जैसे शानदार कलाकार भी फिल्म में दिखाए गए हैं,जो कहानी को और भी ज्यादा मज़ाकिया और भावपूर्ण बनाते हैं। खासकर संदीप और राव की जोड़ी दर्शकों को मनोरंजन का एहसास कराती है और गुदगुदाती है।
फिल्म के सेकंड हाफ की बात करें,तो यह थोड़ा इमोशनल टच लेकर सामने आता है। साथ ही फिल्म के सेकंड हाफ में कुछ ऐसे दृश्य भी हैं,जिन्हें काफी खींचा गया है। लियोन जेम्स का म्यूजिक फिल्म को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है,खासकर इसके बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने।
OTT रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म:
X पर मौजूद वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल ओटीटी ट्रेकर्स (Ott Trackers) ने जानकारी साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि “मजाका” के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने खरीदे हैं,जो अक्सर तेलुगु फिल्मों को खरीदने में अहम भूमिका निभाता है।
साथ ही यह तेलुगु फिल्मों का जाना माना OTT प्लेटफॉर्म भी माना जाता है। आमतौर पर किसी भी फिल्म को चार हफ्तों के थिएट्रिकल विंडो,यानी थिएटर में रिलीज़ होने के चार हफ्ते बाद ही OTT पर लाया जा सकता है। इसके चलते अब एक कन्फर्म खबर सामने आई है,जिसमें पता चला है कि फिल्म “मजाका” को 28 मार्च 2025 के दिन OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
26 फरवरी 2025 के दिन रिलीज़ हुई फिल्म मजाका ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीक में 9 से 10 करोड रुपए तक का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था, जिसका बजट टोटल 25 करोड रुपए था, जिसे देखते हुए फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा।
इसके कुल वर्ल्डवाइड क्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 11 करोड़ से 13 करोड रुपए के बीच में आता है। जिसमें इसके ओवरसीज कलेक्शन एक करोड रुपए हैं और यह सब जानकारी koimoi ने साझा की। भले ही थिएटर में यह कमाल ना दिखाई पाई हो,पर अब ओटीटी पर यह अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
READ MORE
Weak Hero:दमदार एक्टिंग कहानी ज़बरदस्त एक्शन के साथ हिंदी में देखे