Maxxxine Hindi Review: आज हम बात करेंगे हॉलीवुड मूवी “मैक्सीन” के बारे में जो इस समय काफी चर्चा में है अगर आप भी हॉलीवुड मूवी लवर हैं तो ये मूवी आपके लिए है। “मैक्सिन” फिल्म में मिया गोथ ने मेन रोल प्ले किया है और इनके साथ एलिज़ाबेथ डेबिसी, हैल्सी,लिली कोलिन्स, सोफी थाथकार,मूसा सोमनी और केविन बेकन जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं।
एक्स और पर्ल फिल्म का तीसरा सीक्वल
मैक्सिन फिल्म एक हॉरर सस्पेंस फिल्म है जिसके निर्देशक और निर्माता टी वेस्ट हैं,फिल्म में मुख्य किरदार मिया गोथ ने निभाया है।2022 में आई फिल्म “एक्स” लोगो की उम्मीदो पर खरी उतरी थी ,एक्स फिल्म में 70 के दशक की कहानी दिखाई गई थी।1979 की ये एक कहानी जो काफी डरावनी थी वहीं इसका प्रीसीक्वल के रूप में “पर्ल” फिल्म आई थी जिसमें1918 की कहानी दिखाई गई है दरसअल ये x शृंखला कि दूसरी किस्त थी और इसको भी दर्शकों से बहुत प्यार मिला।एक्स और पर्ल दोनों फिल्में टी वेस्ट द्वारा निर्देशित और निर्मित की गई है।वहीं एक्स फिल्म की अगली कड़ी मैक्सीन फिल्म में दिखेगी।
फिल्म की कहानी
बात करे फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में 80 के दशक की कहानी दिखाई गई है जहां एक लड़की मैक्सक्सीन जो कि लॉस एंजल्स आई है और हॉलीवुड में काम करना चाहती है और वह इसके लिए ऑडिशन दे रही है और उसको एक हॉरर फिल्म में काम मिल जाता है जिससे वे बहुत खुश होती हैं पर तभी एक सीरियल किलर उसके पीछे पढ़ जाता है अब ये सीरियल किलर कौन है और मैक्सिन को क्यों मारना चाहता है क्या वह उसको जानता है या उससे कोई दुश्मनी है,और मैक्सिन हमसे कैसे बचेगी ये सब देखने के लिए आपको मैक्सीन फिल्म देखनी होगी।
मैक्सिन फिल्म समीक्षा
मैक्ससीन फिल्म अपनी पिछली किस्तो के मुकाबले में थोड़ी फिकी रही है, सब कुछ ठीक-ठाक चलता है लेकिन फिल्म के अंत से दर्शक ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे और अगर आपने फिल्म के पिछली किस्त “एक्स” और “पर्ल” फिल्म नहीं देखी है तो इस फिल्म का मजा लेना थोड़ा मुश्किल होगा तो “मैक्सीन” देखने के लिए आप “एक्स” फिल्म जरूर देखें और अगर आप एक्स फिल्म देख चुके हैं तो “मैक्सीन” की कहानी आपको अच्छे से समझ आएगी क्योंकि “मैक्सीन” “एक्स” फिल्म की अगली कड़ी है।
वही इस फिल्म की खासियत ये है कि आपको पिछली दोनों फिल्म की तरह इसमें अलग-अलग समय देखने को मिलेगा जैसे इस फिल्म में 80 के दशक का दौर दिखाया गया है और 80 के दशक के दौर की हॉरर फिल्म बनाने की कोशिश की गई है,फिल्म के किरदार मैक्सिन की वजह से ये फिल्म आपको बांधे रखेगी,साथ ही फिल्म में 80 के दशक की कपडे, तकनीक, टेप, टेलीफोन आदि सब दिखाया गया है और संगीत की बात करें तो इस फिल्म का संगीत भी 80 के दशक की वाइब देता है जिससे आप को लगेगा की जैसे आप 80 के दशक में जी रहे हैं और देखने में मजा भी आएगा।बात करे खतरनाक सीन की तो फिल्म में काफ़ी खतरनाक सीन भी है जो देख कर काफी मजा आने वाला है।
Beyond The Bar Trailer Release: जानिए कब कहां और किस भाषा में रिलीज होगा यह कोरियन शो
Biggboss 19 contestant entry : “मिले जब हम तुम” की यह एक्ट्रेस हो सकती है बिगबॉस 19 का हिस्सा