Max movie sudeep 2024 trailor breakdown in hindi:साल 2022 मे आई फिल्म विक्रांत रोना से हिंदी दर्शकों की नज़र में आए एक्टर किच्चा सुदीप की आने वाली मच अवेटेड फिल्म ‘मैक्स’ का ट्रेलर कल 17 दिसंबर को लांच कर दिया गया।
जोकि एक्शन से भरपूर है, और मास मसाला फिल्में देखने वाली ऑडियंस के लिए सूटेबल है। किच्चा सुदीप की पिछली फिल्म विक्रांत रोना जो की एक अलग तरह के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड थी जिसकी कहानी में हमें कुछ भूतिया एंगल्स भी देखने को मिले थे।
हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी। शायद इसी कारण इस बार सुदीप ने कुछ नया लाने का सोचा और फिल्म मैक्स को साइन किया आईए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी।
स्टोरी-
ट्रेलर में मैक्सी ‘किच्चा सुदीप’ नाम के किरदार को दिखाया गया है। जिससे आम लोग क्या पुलिस भी थरथर कांपती है। फिल्म पूरी तरह से आइटम बम की तरह थिएटर्स में फटने के लिए तैयार है। जिसे मास ऑडियंस के लिए बनाया गया है।
बात करें इसके ताबड़तोड़ एक्शन सीक्वेंस की तो वे भी काफी यूनीक नजर आ रहे हैं। हालांकि ट्रेलर में इसकी कहानी का ज्यादा खुलासा तो नहीं किया गया। फिर भी इसे देखकर यह कहा जा सकता है,फिल्म बॉलीवुड की दबंग और एनिमल से सीधी टक्कर लेने की कोशिश करती दिख रही है।
रिलीज़ डेट-
फिल्म मैक्स का हिंदी ट्रेलर आज से 1 साल पहले ही रिलीज कर दिया गया था पर शायद मेकर्स और ओटीटी के विवाद के चलते फिल्म को काफी डीले कर दिया गया। हालांकि अब मैक्स की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है जिसे, 25 दिसंबर 2024 यानी क्रिसमस के दिन इसी फ्राइडे को तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
READ MORE