हॉलीवुड की नई फिल्म “मटेरियलिस्ट्स” जिसे 16 जून 2025 के दिन अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था इसे बनाने वाली हैं डायरेक्टर सेलीन सॉन्ग, उनकी पहली फिल्म “पास्ट लाइव्स” बहुत अच्छी थी। मटेरियलिस्ट्स न्यूयॉर्क शहर के इर्द गिर्द बुनी गयी है जहां अमीर लोग डेटिंग करते हैं, मूवी में प्यार और पैसे की लड़ाई दिखाई गई है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं डकोटा जॉनसन, क्रिस एवंस और पेड्रो पास्कल। ये तीनों बहुत अच्छे अभिनेता हैं, फिल्म आज ही 23 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो OTT पर रिलीज़ की गयी है,लेकिन भारत में अभी देखने को नहीं मिल रही। अगर आपके पास विदेशी अकाउंट है तो आप इसे देख सकते हैं।
कहानी क्या है
फिल्म की मुख्य किरदार का नाम लूसी है जिसका रोल (डकोटा जॉनसन ने निभाया है) वो अमीर लोगों की शादी कराती है, वह कहती है कि शादी पैसों के लिए करो प्यार तो आता जाता रहता है। फिर आता है हैरी (पेड्रो पास्कल) जो बहुत अमीर और अच्छा इंसान है। वह लंबा सुंदर और करोड़ों रुपयों का मालिक है लेकिन इसी बीच लूसी का पुराना बॉयफ्रेंड जॉन (क्रिस एवंस) अचानक वापस आ जाता है।

जॉन गरीब है वो एक्टर बनना चाहता है और होटल में वेटर का काम करता है,
अब लूसी को चुनना है- प्यार या पैसा?
कहानी पुरानी किताबों जैसी है लेकिन आज के डेटिंग ऐप्स और अमीर बनने की चाहत को काफी अच्छे से दर्शाती है। मुझे अच्छा लगा कि कोई भी व्यक्ति बुरा नहीं है दोनों मेल किरदार अच्छे हैं बस वे अलग अलग तरह के हैं। फिल्म बताती है कि आज प्यार में पैसा कितना जरूरी हो गया है और डेटिंग अब शॉपिंग जैसी लगती है।
अभिनय और निर्देशन
डकोटा जॉनसन लूसी के किरदार में बहुत अच्छी लगती हैं, वो सुंदर दिखती हैं लेकिन उनकी आंखों में कन्फूज़न साफ नजर आती है। क्रिस एवंस ने अपना सबसे अच्छा अभिनय किया है, वो पहले कैप्टन अमेरिका जैसे सुपरहीरो थे लेकिन यहां एक नार्मल और रोंदु (उदास) आदमी लगते हैं।
पेड्रो पास्कल बहुत प्यारे लगते हैं जैसे सच में अमीर और अच्छे दिल वाले है। सेलीन सॉन्ग ने फिल्म बहुत अच्छे से लिखी है जिसमे डायलॉग कविता जैसे हैं लेकिन दिल को छू जाते हैं, फिल्म में कैमरा वर्क का काम और संगीत बहुत अच्छा है खासकर एक सीन जहां सड़क पर घूमते हैं और सूरज की रोशनी में सैडनेस छुपी है।
Love at first sight 🎬 A behind-the-scenes look at the @materialistsmov camera tests with Dakota, Chris, and Pedro. Get your tickets now for this weekend. https://t.co/6ToNS6UJsX pic.twitter.com/NidA9BqRfh
— A24 (@A24) June 11, 2025
अच्छी बातें और कमियां:
मटेरियलिस्ट्स में एक छोटी कहानी है लूसी की क्लाइंट की (जो विंटर्स नाम की है)। यह थोड़ी सुस्त बुस्त लगती है लेकिन इसकी एक्टिंग अच्छी है। फिल्म रंगभेद, अमीर गरीब के फर्क और आज की डेटिंग की सच्चाई बताती है, जैसे लंबाई और कमाई कितनी जरूरी हो गई है।
यह “सेक्स एंड द सिटी” जैसी है लेकिन उससे भी ज्यादा रियल। फिल्म का क्लाइमेक्स काफी असरदार है, जो फिल्म को शुरुआत से जोड़ता है,इससे आपको दोबारा देखने का मन करता है। कुल मिलाकर, यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो सिर्फ मजा नहीं बल्कि सीख देने वाली कहानी चाहते हैं।
क्यों देखें?
फिल्म “मटेरियलिस्ट्स” हमें सिखाती है कि प्यार और पैसा आज के समय में एक दूसरे से कितने ज़्यादा जुड़े हुए हैं, लेकिन खुशी हमेशा पैसों में नहीं होती। अगर आपको “पास्ट लाइव्स” मूवी पसंद है, तो यह जरूर देखो। फिल्म के भारत में OTT पर आने का फिलहाल इंतजार करना होगा,
मेरी रेटिंग: 10 /7 स्टार।
READ MORE
Samshayam OTT Release: मनोरमा मैक्स पर 24 जुलाई को रिलीज होने वाली रहस्यमयी मलयालम थ्रिलर
एक शापित कंस्ट्रक्शन साइट डरावनी रात क्या है आत्मा का खतरनाक राज