Match fixing movie trailor breakdown hindi:जैसा कि आप जानते हैं ज़ी नेटवर्क कश्मीर मुद्दों पर बनी फिल्में अपने प्लेटफार्म पर लाने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है और ऐसी फिल्मों को बढ़ावा भी देता है। हालही में आई कश्मीर फाइल्स के बाद अब जी लेकर आ रहे हैं फिल्म ‘मैच फिक्सिंग’ जिसका पहला ट्रेलर अभी कुछ ही घंटे पहले रिलीज कर दिया गया है। जिसके मुख्य किरदार में विनीत कुमार सिंह, मनोज जोशी, राज अर्जुन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी आतंकवादियों द्वारा किए जाने वाले हमले पर रची गई है।
मैच फिक्सिंग ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की कहानी उसी प्रकार से दिखाई देती है, जिस तरह कश्मीर आतंकवाद मुद्दे पर बनी सभी फिल्मों में होता है। जिसमें एक आतंकवादी ग्रुप है जोकी हमले का प्लान बना रहा है। और यह हमला दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किया जाना है। अब कैसे भारतीय सेना इस हमले को रोकती है और आतंकवादियों को पकड़ती है यही सारी चीजें फिल्म में दिखाई गई है। जिसमें विनीत कुमार है जिन्हें अपने इससे पहले ‘मुक्केबाज’ में देखा होगा। अब देखना यह होगा क्या वे इस फिल्म में भी अपना कमाल और एक्टिंग का जौहर उसी तरह दिखा पाएंगे या नहीं।
फिल्म रिलीज़ डेट-
पहले इस फिल्म को 15 नवंबर 2024 के दिन रिलीज किया जाना था,पर कुछ कारणों से इसे डीले कर दिया गया। और अब यह मूवी 10 जनवरी 2025 के दिन यानी आने वाले शुक्रवार को रिलीज़ की जाएगी।हालाकि मेकर्स ने इसके प्रमोशन में काफी देरी कर दी और अब रिलीज़ से एक हफ्ते पहले मैदान में उतरे हैं।
फिल्म के बुलेट प्वाइंट-
मूवी के मेकर्स ने हालही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया,मैच फिक्सिंग बहुत सारे कारणों से अपनी कैटेगरी की फिल्मों से काफी अलग है।जिसमें बहुत सारे मुद्दों को एक साथ कवर किया गया है। स्टोरी ‘अविनाश पटवर्धन’ के किरदार पर मुख्य रूप से फोकस करती है।अब देखना यह है इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर मैच फिक्सिंग क्या कमाल दिखा पाती है। इस फिल्म के रिव्यू के लिए बने रहें फिल्मीड्रिप पर।
READ MORE
Ajay devgan:बेटे युग ने अजय देवगन के इरादों पे फेरा पानी,आजाद मूवी ट्रेलर लॉन्च