Masti 4 shooting release date cast confirmation:साल 2004 में रिलीज़ हुई अजय देवगन, रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म मस्ती ने बॉक्स ऑफिस पर अपने समय में खूब धमाल मचाया था।
जिसकी कहानी शादीशुदा जोड़ों द्वारा बीवी को धोखा देने पर बुनी गई थी। जिसमें अजय देवगन डिटेक्टिव के किरदार में नजर आए। फिल्म की कॉमेडी पंच लाइंस हों या फिर मर्डर थ्रिल हर एक एक्सपेक्ट को जनता ने खासा प्यार दिया।
अब तकरीबन 8 साल बाद इसका नया पार्ट रिलीज होने जा रहा है जिसे ‘मस्ती 4’ के नाम से जाना जाएगा। हालांकि इसके पिछले पार्ट को ग्रैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के नाम से रिलीज किया गया था हालांकि ग्रैंड मस्ती बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।
क्योंकि इस फिल्म को पहले ही ऑनलाइन लिख कर दिया गया था, तो वही ग्रेट ग्रैंड मस्ती अपने अधिक वल्गैरिटी के कारण ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच सकी। अब देखना या है इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म मस्ती 4 क्या धमाल दिखाती है।
क्या होगी मस्ती 4 की कहानी-
मस्ती फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह ही आने वाली इस फिल्म में भी विवेक, रितेश, और आफताब नजर आएंगे। जिसकी कन्फर्मेशन फिल्म की हैप्पी पार्टी देखकर हो गई,जिसमें यह सभी एक्टर्स मौजूद थे।
फिल्म की कहानी इस बार भी शादीशुदा जोड़ों पर ही रची गई है जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न और गुदगुदी के फव्वारे देखने को मिलेंगे।क्योंकि यही इस मस्ती फ्रेंचाइजी की पहचान है।
कब शुरू होगी फ़िल्म की शूटिंग-
फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है पर अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका, कि इसे कब तक कंप्लीट कर लिया जाएगा। हालांकि इस बात पर अब भी रहस्य बना हुआ है कि इस बार फिल्म में अजय देवगन दिखाई देंगे या नहीं।
मस्ती 4 रिलीज़ डेट-
फिलहाल इसकी कोई भी रिलीज़ डेट निकलकर सामने नहीं आई है।क्योंकि अभी फिल्म की शूटिंग ही खत्म नहीं की जा सकी। फिल्मीड्रिप के अनुमान अनुसार फिल्म मस्ती ४ को सन 2025 के क्वार्टर में रिलीज किया जा सकता है।
READ MORE
जंगल भूत-प्रेत और बलि देने वाले समुदाय की खौफनाक कहानी जाने कब हिंदी डब में होगी उपलब्ध
Sikander:क्या सलमान की फिल्म सिकंदर साउथ की इस फिल्म का रीमेक है?