नेटफ्लिक्स के टॉप टेन में शामिल इस सीरीज को देख कर आपकी रूह कांप जाएगी

Master Of The House Review

Master Of The House Review: दोस्तों नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक थाई ड्रामा स्ट्रीम किया जा रहा है जिसको देख कर आपके रोंगटे खडे होने वाले है। इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कीमती समय को पूरे सात एपिसोड देखते हुए बिताना होगा। इस सीरीज का रिव्यु अगर एक लाइन में किया जाये तो सिर्फ इतना ही कहना होगा कि,दिल दहलाने वाला शो। इसमें आपको क्या नया देखने को मिलेगा, क्यों आपको ये शो देखना चाहिए, क्या है शो की कहानी आज आपको इस आर्टिकल में इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है।

फैमिली ड्रामा समझने की न करें भूल-
इस ड्रामा को देखने के लिए आपको किसी पार्टनर की ज़रूरत तो महसूस होगी लेकिन इसे आप अकेले में ही देखें तो बेहतर होगा क्यूंकि इसकी कहानी में आपको बहुत सारे न्यूड सीन्स के साथ साथ सेक्सुअली टॉर्चर करते हुए दिल दहलाने वाले सीन देखने को मिलेंगे।तो इसे बिलकुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं कहा जा सकता है।फिल्म को देखने के बाद आपके मुँह से सिर्फ एक ही लाइन निकलने वाली है कि ऐसे कौन टॉर्चर करता है?…

हिंदी डब के लिए करना होगा इंतज़ार –
अगर आप इस सीरीज को हिंदी में देखना चाहते है तो उसके लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।अभी आपको ये थाई लैंग्वेज और इंग्लिश डब में ही देखने को मिलेगी। लेकिन आपको पूरा मजा आने वाला। लेकिन हाँ अच्छी खासी उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स जल्द इसका हिंदी डब भी लाने वाला है क्यूंकि नेटफ्लिक्स के टॉप टेन ट्रेंडिंग शोज में इस का शो शामिल है।

क्या है इस सीरीज की कहानी?
बात करें अगर इसकी कहानी की तो एक थाई फैमिली के चारों तरफ घूमती हुई इसकी कहानी आपको मिलेगी। एक बहुत बड़ी कंपनी इस फैमिली के द्वारा चलाई जा रही है जिसका नाम है थीवा जेम्स और ये फैमिली बहुत रिच फैमिली दिखाई गयी है और हर फैमिली की तरह इस फैमिली का भी एक मास्टर है जो पूरी फैमिली को कंट्रोल करता है। इसके दो बेटे भी आपको देखने को मिलेंगे जिनकी खुद की फैमिली भी है दोनों बेटों की पत्नियां और बच्चे।

इस शो की खास बात ये है कि दिखाई गयी इस फैमिली में जितने भी सर्वेंट है वो सब लेडीज है और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस मास्टर को कोई मार देता है।इस सस्पेंस भरी कहानी को आपको ज़रूर देखना चाहिए ये जानने के लिए कि कौन है वो कातिल जिसने इस मास्टर को मारा है और क्यों?? क्या इसके असली कातिल को पकड़ा जा सकेगा या फिर कोई बेगुनाह ही इस गुनाह की सजा भोगेगा।


एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसमें आपको मर्डर मिस्ट्री के साथ साथ और भी बहुत सारे रोचक चीज़ें मिलेंगी जैसे इस कहानी में दिखाए गए सारे सर्वेंट और सभी फेमली मेंबर्स किसी विलेन से कम नहीं है।

ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिसमें नहीं देखने को मिलेगी इन्वेस्टीगेशन –
इस शो की कहानी एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री है जिसमें आपको किसी तरह की कोई इन्वेस्टीगेशन देखने को नहीं मिलेगी बल्कि एक दमदार रिवेंज से भरी हुई कहानी दिखाई गयी है।फैमिली मेंबर्स या कह सकते है कि कंपनी ओनर्स जब लेडीज सर्वेंट्स पर सेक्सुअली हरासमेंट करते है तो आपको टॉप का थ्रील देखने को मिलेगा आपके रोंगटे खडे कर देने वाली है ये कहानी।

हर एपिसोड के अंत में आपको एक नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा लेकिन जो लास्ट के सिक्स्थ और सेवेंथ एपिसोड का ट्विस्ट है वो आपको एक दम सरप्राइज कर देगा।इस शो की अगर कमी की बात करें तो स्टोरी बहुत जादा स्लो दिखाई गयी है इसकी राइटिंग को और जादा इम्प्रूव किया जा सकता था।लेकिन अगर आप डार्क थ्रीलर या फिर मर्डर रिवेंज ड्रामा के शौक़ीन है तो आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिए जिसमें आपको फैमिली पॉलिटिक्स मैंस का विमेंस के लिए टार्चर करना ये सब चीज़ें देखने को मिलेंगी।
इस शो को फिल्मीड्रिप की तरफ से 10 में से 7 रेटिंग दी जाती है।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts