Marco This Malayalam film beats Baby John and wins:मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से एक एक्शन से भरपूर फिल्म 20 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज की गई थी। फिल्म का नाम है मार्को जिसे 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है और फिल्म ने रिलीज होते ही सिर्फ तीन दिनों के अंदर अपने बजट की पूरी रकम निकाल ली है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं उन्नी मुकुंदन जिनकी मास फिल्म को लोगों के द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि मारको ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं। बात करें अगर इसकी रेटिंग की तो 8.4 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को मिली है।
PIC CREDIT X
फिल्म की कास्ट टीम –
फिल्म के डायरेक्टर है ‘हनीफ अडेनी’ इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में आपको उन्नी मुकुंदन के साथ युक्ति थरेजा,कबीर दुहान सिंह, सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु थिल्कन, रियाज खान, ईशान शौकत आदि कलाकार नजर आएंगे।
इस एक्शन फिल्म में आपको रवि बसरुर का म्यूजिक देखने को मिलेगा जो इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बनाता है। बात करें अगर सिनेमाटोग्राफी की तो चंद्रु सेल्वराज की सिनेमाटोग्राफी देखने को मिलेगी।
जिस तरह का एक्शन और वाइलेंस फिल्म में डाला गया है इस फिल्म ने अच्छी-अच्छी एक्शन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
PIC CREDIT X
कम स्क्रीन लेकिन ज्यादा कमाई-
उन्नी मुकुंदन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें आपको उनका एक अलग अवतार देखने को मिला है अपने नॉर्मल जोनर से निकल कर एक दम अलग हट कर मास परफॉरमेंस में फैन्स का दिल जीत लिया है।
इस फिल्म की रिलीज़ बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन के साथ हुई थी जिसकी वजह से मारको को बहुत ज़्यादा स्क्रीन्स तो नहीं मिल पायी थीं लेकिन जो भी स्क्रीन मिली उनकी कमाई को मिलाकर फिल्म ने सिर्फ ग्रॉस कलेक्शन से ही अपना बजट निकाल लिया है।
This film is full of blood and more blood – the most violent in Indian cinema! 🤯🥵#Marco In Telugu from January 1! pic.twitter.com/oa8Pf9puBW
— Movies4u Official (@Movies4u_Officl) December 28, 2024
मारको न्यू रिकॉर्ड, बेबी जॉन को किया रिप्लेस –
हिंदी सिनेमा में तो मार्को का वह हाल है कि लोग बेबी जॉन को देखने से ज्यादा मार्को को देखना पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि कुछ थिएटर में बेबी जॉन को हटाकर मार्को फिल्म को लगाया गया है जिसकी वजह से इस फिल्म के शो काफी बढ़ गए हैं। बात करें अगर मार्को फिल्म के टोटल हिंदी शोज की तो लगभग 300 के आसपास फिल्म के टोटल शो हो गए हैं सिर्फ हिंदी में।
मलयालम और हिंदी के साथ तमिल तेलुगु में भी मचाएगी धमाल-
मार्को फिल्म मलयालम और हिंदी ऑडियंस को तो अपना दीवाना बना ही चुकी है लेकिन अभी इसकी तेलुगू और तमिल रिलीज बाकी है इसके बाद फिल्म कामयाबी के एक अलग मुकाम को हासिल करेगी। बात करें अगर मार्को की तमिल तेलुगू रिलीज डेट के बारे में तो 3 जनवरी को तमिल लैंग्वेज में और 1 जनवरी को तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज कर दी जाएगी।
अगर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जाए तो भले ही फिल्म को कम स्क्रीन मिली है लेकिन यह फिल्म लगभग 70 करोड़ के आसपास का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है और एक कामयाब फिल्म बन गई है।
इस फिल्म ने अब तक रिलीज हुई सभी एक्शन फिल्मों को मात देदी है चाहे वो एनिमल हो, के जी एफ हो या फिर ट्रिपल आर इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रूटालिटी में मार्को फिल्म ने तोड़ दिया है। अगर आप भी संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल जैसी फिल्म के फैन है तो एक बार इस फिल्म को जरूर देख सकते है।
READ MORE
2025 की इन बिग बजट फिल्मों में हीरो बनेगे विलन,जानें कौन बनेगा सबसे बड़ा नायक से खलनायक
Squid Game 2:स्क्विड गेम की 3 ऐसी सीखें,जो आपकी जिंदगी बदल देंगी।