मार्च के महीने बिलकुल भी मिस न करें ये साऊथ फिल्मे हिंदी डबिंग में

march 4 Upcoming South Hindi Dubbed Movies

march 4 Upcoming South Hindi Dubbed Movies:इस आर्टिकल में आप जानेंगे मार्च के महीने में रिलीज़ होने वाली साउथ की फिल्मों के बारे में, इनमें वो फिल्में शामिल हैं जिनका इंतज़ार काफी टाइम से लोगों को था। अब फाइनली इन्हें ओटीटी पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया जाने वाला है।

कुदुंबस्थान

राजेश्वर कलीसामी के निर्देशन में बनी फिल्म कुदुंबस्थान यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसको IMDb पर 8.1 की रेटिंग दी गयी है।

कुदुंबस्थान एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है खानदान या परिवार , बहुत इंतज़ार करने के बाद अब कुदुंबस्थान को ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सात मार्च से रिलीज़ किया जाना है । 8 करोड़ के बजट में बनी कुदुंबस्थान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

ठंडेल


यह एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें हमें नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी जैसे कलाकार देखने को मिलते है। ठंडेल एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। IMDb पर इसे 6.7 की रेटिंग मिली है। कहानी एक मछुआरे के प्यार के पर बेस है जिसे आगे चलकर बहुत संघर्ष उठाना पड़ता है

जिसे देख कर शायद आप अपने आंसू न रोक सके। ठंडेल को 2018 में हुई सच्ची घटना के आधार पर सिनेमा पर उतारा गया है। यह फिल्म हमें सात मार्च से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स देखने को मिल जाएगी ।

अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो ठंडेल ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ठंडेल की सफलता को देख कर नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स को 40 करोड़ में खरीदे है।

हरी हरा वीरा मल्लू

पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल का शानदार अभिनय देखने को मिलता है। पवन की इस फिल्म को हिंदी में रिलीज़ किया जाना है 28 मार्च से, कहानी 17वि सदी पर बेस्ड है जब मुगल शासन का राज हुआ करता था।

निर्देशक कृष जगरलामुडी और ए. एम. ज्योति कृष्णा के द्वारा बनाई गई इस फिल्म का बजट 200 करोड़ से 250 करोड़ के बीच का है। खबरों की मानें तो फिल्म के VFX और साथ ही CGI में बहुत पैसा खर्च किया गया है।

हरी हरा वीरा मल्लू

यह 2019 में आई लूसिफर का सीक्वल है। इसके निर्देशन की भागदौड़ पृथ्वीराज सुकुमारन के हाथों में सौंपी गई है और मेन लीड में हमें मलयालम सुपर स्टार मोहनलाल दिखने को मिलेंगे। यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक हई बजट फिल्म होने वाली है।

लूसिफर 2 को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी में रिलीज़ किया जाना है। लूसिफर 2 का बजट रिपोर्ट के अनुसार 400 करोड़ का बताया जा रहा है। मोहनलाल अभिनीत लूसिफर 2 को 27 मार्च 2025 पैन इंडिया रिलीज़ कर दिया जाएगा।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment