मैंटिस: एक्शन, थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है हिंदी डबिंग के साथ। कोरियन कलाकार यिम सी-वान की इस फिल्म का उनके फैन को बेसब्री से इंतजार था। 1 घंटा 53 मिनट की फिल्म में क्या वो सारी चीजें हैं जिनके लिए कोरियन फिल्मों के हिंदी फैन को इसका बेसब्री से इंतजार था, आइए जानने की कोशिश करते हैं अपने इस रिव्यू के माध्यम से।
क्या खास है मैंटिस में
मैंटिस को शानदार हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। वैसे यहां पर कुछ भी एडल्ट सीन तो देखने को नहीं मिलते हैं, पर हां गाली-गलौज वाले सीन्स की बौछार है, इसलिए हो सके तो बच्चों के साथ इसे बैठकर न देखें। ये पूरी फिल्म स्पिन-ऑफ है एक दूसरी कोरियन फिल्म किल बोकसून का, जो कि 2023 में रिलीज की गई थी। हो सके तो इसे देखने से पहले दर्शक किल बोकसून को देख लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अगर टाइम नहीं है तो कोई जरूरी नहीं है कि किल बोकसून देखे बिना आपको ये फिल्म समझ नहीं आएगी। ये कहानी कुछ ऐसे लोगों की है जिनके पास काम नहीं है और ये सभी लोग पैसे लेकर किसी का भी मर्डर कर सकते हैं। मैंटिस नाम का एक हत्यारा, जिसकी कंपनी बंद हो जाने के कारण अब इसके पास काम नहीं है, मतलब कि यह बेरोजगार हो गया है। अब ये दूसरी कंपनी में किस तरह से ट्राई करता है, जब काम नहीं मिलता तो खुद की कंपनी को खड़ा करता है, यही सब कहानी में हमें देखने को मिलता है।
यहां बहुत ज्यादा एक्शन सीक्वेंस देखने को नहीं मिलता। जो दर्शक कोरियन फिल्मों के फैन हैं, उन्हें तो ये फिल्म पसंद आएगी, पर आम दर्शक भी इसे देख सकते हैं। डिसेंट फिल्म की कैटेगरी में आती है। पर ब्रूटल एक्शन यहां देखने को नहीं मिलता, तो बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ इसे नहीं देखना है, वरना निराशा ही हाथ लगेगी। कोरियन ड्रामा पसंद करने वालों को यहां उनके फेवरेट कलाकार पार्क ग्यू-यंग, जो वू-जिन, सुल क्युंग-गु, जियोन दो-यिओन देखने को मिलते हैं। के-ड्रामा फैन को ध्यान में रखकर लव स्टोरी और उस लव स्टोरी में नोक-झोंक दिखाई गई है। कहानी में देखा जाए तो कुछ भी नयापन नहीं है। जिस स्टाइलिश वे में इसे पेश किया गया है, उसे देखकर साफ जाहिर होता है कि इसकी प्रोडक्शन वैल्यू शानदार होगी। इस वीकेंड जिन दर्शकों को एक स्टाइलिश किलर फिल्म एक्शन के साथ देखना है, उनके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। पूरी फिल्म को यिम सी-वान ने अपने कंधों पर ढोया है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Postpartum Depression क्या है जानने के लिए देखे प्राइम वीडिओ की यह हॉरर सक्लोजिकल फिल्म
Zee5 Janaawar Web Series Review:जनावर छत्तीसगढ़ आदिवासी पुलिस की कहानी में क्या है ख़ास ?