ममूटी और मोहनलाल के साथ बड़े बड़े दिग्गज दिखेंगे इस वेब सीरीज में बिलकुल भी मिस न करें।Manorathangal web series review in hindi

Manorathangal web series review in hindi

Manorathangal web series review in hindi:Zee5 लेकर आ गया है 15 अगस्त के मौके पर धमाकेदार वेब सीरीज जिसमें मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर ‘ ममूटी ‘ और साथ ही साथ ‘मोहन लाल’ ‘कमल हसन’ ‘फहद फाज़ील’ नजर आने वाले हैं।

यह वेब सीरीज एंथॉलजी बेस्ड है जिसको बहुत से डायरेक्टर्स ने मिल कर बनाया है इस सीरीज की लैंग्वेज की बात करें तो इसे हिंदी में भी डब किया गया है हालांकि ओरिजनली यह मलयालम भाषा में है। सीरीज में कुल 9 एपिसोड है जिसके हर एक एपिसोड की लेंथ लगभग 40 से 50 मिनट की है।

कलाकार– कमल हसन, ममूटी,फहद फासिल,आसिफ अली,पर्वथी, अनुमोल,दुर्गा कृष्ण, मधु, नाधिया एवं अन्य।
डायरेक्टर– प्रियदर्शन।

कहानी– सीरीज में कुल नौ कहानियां दिखाई गई हैं जिनके हर एक एपिसोड में अलग-अलग कहानियां है जिनका आपस में कोई भी कनेक्शन नही है। सीरीज का जोनर ‘कॉमेडी,ड्रामा’ है सभी एपिसोड डैरामेटिक कॉमेडी है इनमे आपको को थ्रिलिंग और मर्डर मिस्ट्री देखने को नही मिलेगी।

ll

इसकी सभी कहानियां एम.टी. वासुदेवन नायर की किताब से प्रेरित हैं। जहां ममूटी डायरेक्टर रंजीत की कडुगन्नवा ओरु यात्रा कुरिप्पु (कडुगन्नवा: ए ट्रैवल नोट) में नजर आते है। वहीं मोहनलाल डायरेक्टर प्रियदर्शन की ओल्लावुम थीरावम (रिपल्स एंड द रिवर बैंक) में नज़र आते है।


कडुगन्नवा ओरु यात्रा कुरिप्पु में ममूटी (वेडुगोपाल) जोकि जर्नलिस्ट है जिनकी बहन बचपन में खो गई थी हालांकि या मोहनलाल की सगी बहन नहीं थी कहानी में वह अपनी बहन को तलाश करते हुए नजर आते हैं। ममूटी की एक्टिंग की बात करें तो वह बाकी फिल्मों की तरह ही जानदार है जिसमें उनके बचपन की यादें शामिल हैं जो कि आपके दिमाग पर काफी प्रभाव छोड़ेगी।

हालांकि इस एपिसोड की कहानी बहुत सारे हंसी मजाक वाले मोमेंट्स और रहस्यों से भरी हुई है। सीरीज में मोहनलाल (बापुट्टी) की बात करें तो इन्हें अपने सच्चे मित्र की बहन (दुर्गा कृष्णा) से मोहब्बत हो जाती है क्योंकि मोहनलाल कहानी में मुस्लिम पुरुष के रूप में नजर आते हैं जिसके कारण बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं। जिसके लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी पड़ेगी।

टेक्निकल एस्पेक्ट- सीरीज के पहले पाठ को पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है जो देखने में काफी अच्छा लगता है और इसकी स्टोरी पर काफी प्रभाव भी डालता है बात करें इसके बाकी के आठ एपिसोड कि इनमें भी अच्छा पिक्चराइजेशन किया गया है फिल्म में दिखाई गई लोकेशन देखने में सुंदर लगते हैं क्योंकि हर कहानी के अनुसार इनका सेलेक्शन किया गया है।

फाइनल वर्डिक्ट- यह सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक है और जिसमें कोई भी एडल्ट सीन नहीं है और आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। फिर चाहे ममूटी की जबरदस्त एक्टिंग हो या फिर मोहनलाल द्वारा बोले गए जबरदस्त डायलॉग, सीरीज में आप इन सभी चीजों को इंजॉय करेंगे हालांकि यह वेब सीरीज काफी लंबी है जिसके लिए आपको अपना काफी समय देना पड़ेगा इस सीरीज का शुरुआती पार्ट आपको बहुत आकर्षित करेगा जिससे आने वाले अगले सभी एपिसोड देखने के लिए आप स्क्रीन पर टिक जाएंगे।

खौंफ और आतंक का साया सर कटा स्त्री 2 रिव्यु

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment