बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बार यह देखा गया है कि एक गुमनाम-सी फिल्म बिना प्रमोशन के आती है और अपना कमाल कर दिखाती है। उदाहरण के लिए, The Kashmir Files, Andhadhun, Mulk, Kahaani जैसी फिल्में। कुछ इसी तरह की एक फिल्म मन्नू क्या करेगा 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। इसका निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है, जिन्होंने 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म क्लब 60 का भी निर्देशन किया था। 2 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म को जेन Z को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आज के समय में जेन Z की एक आम समस्या यह है कि टैलेंटेड होने के बाद भी वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें जीवन में करना क्या है, किस दिशा में जाना है। इस फिल्म में दो नए कलाकार देखने को मिलेंगे – व्योम यादव और साची बिंद्रा। इनके साथ ही यहाँ हैं विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और राजेश कुमार। आइए जानते हैं कि यह फिल्म कैसी है, इस रिव्यू के माध्यम से।
Absolutely disgusting to see PAID reviews of #MannuKyaKaregga.
— Indian Box Office (@TradeBOC) September 11, 2025
There's no awareness or excitement about the movie and some so-called trade analysts are also giving FAKE advance booking numbers.
Producer #SharadMehra and director #SsanjayTripaathy should let audiences decide… pic.twitter.com/eQ2IqnCEzC
कहानी
फिल्म की कहानी मन्नू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस किरदार को व्योम यादव निभा रहे हैं। इन्होंने इसी फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है। मन्नू आत्मविश्वास से भरा हुआ क्रिएटिव लड़का है, पर इसकी वही समस्या है, जिस समस्या से आज के दौर के लड़के जूझ रहे हैं – आखिर ज़िंदगी में करना क्या है। यह फिल्म दर्शकों को उनके स्कूल के दिनों की याद दिलाने वाली है, जहाँ दोस्ती, म्यूज़िक, मस्ती सब कुछ चलता था, वो भी बिना किसी फ़िक्र के। मन्नू को जिया (साची बिंद्रा) से पहला प्यार भी होता है, पर कहानी यहीं नहीं रुकती। यह प्यार-मोहब्बत से कहीं आगे निकलकर परिवार, इमोशन और कुछ कर गुजरने की दास्ताँ बयान करती है। मन्नू की ज़िंदगी में आगे क्या होने वाला है? जो वह चाहता है, क्या उसे वो मिलता है या फिर उसे नाकामी ही देखने को मिलती है? यही सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखना होगा। मुझे ऐसा लगता है कि मन्नू क्या करेगा आज के दौर की जेन Z जनरेशन को पसंद आने वाली है, क्योंकि इसमें उन चीज़ों को बयान किया गया है, जो समस्याएँ आज के जेन Z फेस कर रहे हैं। मैं जब इस फिल्म को देख रहा था, तो मुझे ऐसा अहसास हुआ कि शायद यह मेरी कॉलेज लाइफ की ही कहानी हो, जिसे परदे पर हमारे सामने पेश किया जा रहा है। फिल्म में हीरो और हीरोइन के प्रेम को अत्यंत सादगी और संवेदनशीलता के साथ दर्शाया गया है, जिसमें रत्ती भर भी अश्लीलता या फूहड़पन नहीं है, जैसा कि आजकल की कई फिल्मों में देखने को मिलता है।
पॉजिटिव पॉइंट
फिल्म के मेन लीड में दिखाए गए हैं व्योम यादव और साची बिंद्रा। दोनों ने ही इस फिल्म से अपने-अपने करियर की शुरुआत की है, पर इनकी एक्टिंग को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि यह इनकी पहली फिल्म है। भावनात्मक गहराई और तकनीकी कौशल इनके चेहरे पर साफ दिखाई देता है, फिर चाहे वो डायलॉग डिलीवरी हो या चेहरे के हाव-भाव में निपुणता। इन दोनों ने दर्शकों को अपने अभिनय से जो फील कराना चाहा, वो होता है। इमोशनल सीन्स में जिस तरह से इन दोनों ने खुद को पेश किया है, वह एक यादगार अनुभव बन जाता है। फिल्म का म्यूज़िक ललित पंडित का है, जो कानों को सुकून देने का काम करता है। ये गाने बिल्कुल वैसे हैं, जो कानों से होकर सीधे दिल में उतर जाएँ। “तुझसे जुड़ा होकर” गाना जेन Z को पसंद आ भी रहा है।
निगेटिव पॉइंट
कहानी काफी प्रेडिक्टेबल है। इस तरह की फिल्मों को हम कई बार एक्सपीरियंस कर चुके हैं। कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है। पहले हिस्से की तुलना में फिल्म का दूसरा हिस्सा ऐसा लगता है कि जानबूझकर बढ़ाया गया हो। प्रोडक्शन वैल्यू कम होने की वजह से सिनेमैटोग्राफी में वो बात नहीं है, जो होनी चाहिए थी। AI, सोशल मीडिया, और मॉडर्न रिलेशनशिप्स को जिस तरह से दिखाया गया है, वो कहीं-कहीं पर ओवर ड्रामैटिक फील करवाता है।
निष्कर्ष
फिल्म को जिस तरह से कम बजट में बनाकर पेश किया गया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम है। दोनों ही मेन किरदार फ्रेश हैं, नेपो किड नहीं हैं, बाहर से आए हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इन दोनों कलाकारों को एक्टिंग आती है और बढ़िया आती है। मन्नू क्या करेगा एक परफेक्ट टाइमपास फिल्म है, जिसे मेरी तरफ से दी जाती है 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Do You Wanna Partner बियर पिने वाले बिलकुल मिस न करें
Little Hearts OTT Release: लिटिल हार्ट्स की थिएट्रिकल रिलीज और सफलता
BTS Song World Cup: बीटीएस के वी ने चुना अपना सबसे पसंदीदा गाना







