माइथोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर मंडला मर्डर्स जिसका निर्देशन किया है गोपी पुथरन, मनन रावत ने इन्होंने रानी मुखर्जी की मर्दानी फिल्म पर भी काम किया था। खबरों के अनुसार इस फिल्म को मुम्बई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी शूट किया गया है।
इसे प्रोड्यूस किया है यश राज और नेटफ्लिक्स ने मिलकर ताजा जानकारी के मुताबिक मंडला मर्डर्स को 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है यह अकेली ही 25 जुलाई को रिलीज नहीं हो रही है इसके साथ ही काजोल पृथ्वीराज सुकुमारन इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन भी रिलीज हो रही है
जियोहॉटस्टार पर और कबीर खान की रंगीन जिसमें मुख्य भूमिका में विनीत कुमार है प्राइम वीडियो पर रिलीज की जानी है। अब तीनों आपस में किस पर भारी पड़ेगी ये तो वक्त बताएगा पर इन तीनों ओटीटी सब्सक्राइबर यूजर को इस 25 को एकदम फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेंगे।
The motive lies in the past, the madness lies in the method. In an unsolvable mystery, all roads lead to a secret society.
— Netflix India (@NetflixIndia) February 3, 2025
Mandala Murders is coming soon, only on Netflix.#MandalaMurders#MandalaMurdersOnNetflix#NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/JzJMXBFTaV
माइथोलॉजिकल फिल्में क्या होती हैं
माइथोलॉजिकल फिल्में दर्शकों को पुराने समय की रोचक कहानियों को दिखाती हैं यहां रहस्यमयी चीजों के साथ जादू टोना देवी देवताओं की कहानी को शामिल किया जाता है इस तरह से कहानी में रहस्य और रोमांच को बढ़ावा मिलता है और दर्शक फिल्म के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। बॉलीवुड में पहले भी बाहुबली: द बिगिनिंग और द कॉन्क्लूजन जैसी अनेक फिल्में बनाई जा चुकी हैं।
क्या खास है इसमें
IMDb के अनुसार चरनदासपुर नाम का एक कस्बा यहां देखने को मिलेगा यह कस्बा खामोशी में बहुत सी बातें सीने में दफन किए हुए है इस कस्बे में वैसे तो सब नॉर्मल है पर साथ ही बहुत से रहस्य उलझे हुए हैं जिनके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस कस्बे में एक के बाद एक हत्याएं होना शुरू हो जाती है। ये हत्याएं नॉर्मल नहीं बल्कि एक पुरानी भविष्यवाणी से जुड़ी हैं।
इन हत्याओं के पीछे का राज उजागर करने की जिम्मेदारी वाणी कपूर पर डाली जाती है वाणी के साथ इन्वेस्टिगेशन में शामिल हैं वैभव राज गुप्ता अब यह दोनों किस तरह इन उलझी हुई परतों को सुलझाने का काम करते हैं यही सब यहां देखने को मिलेगा। जो डर सोच अंधकार और रहस्यमयी प्रतीकों और प्राचीन विश्वासों से भरी हुई है।

PIC CREDIT X
वाणी कपूर ने क्या कहा मंडला मर्डर्स के बारे में
रेड 2 की सफलता के बाद अब वाणी कपूर एक जासूस की भूमिका में दिखाई देंगी यह इनकी पहली ओटीटी डेब्यू फिल्म होने वाली है। वाणी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह यहां एक सख्त जासूस की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।
अपने इस किरदार को सख्त बनाने के लिए इन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी से प्रेरणा ली है। हमने इस पर बहुत मेहनत की है मुझे थ्रिलर फिल्मों में आत्मविश्वास से भरी हुई महिलाओं को देखने में अच्छा लगता है जिसका एक उदाहरण मर्दानी फिल्म भी है। यहाँ सीरीज़ में श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी भी दिखाई देंगे।
READ MORE
Saiyaara Movie Location: मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म और इसकी खूबसूरत शूटिंग लोकेशन्स