Minahil Malik Viral Video:पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर मिनाहिल मलिक उस समय सुर्खियों में आईं जब उनका एक प्राइवेट वीडियो MMS इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह घटना बिल्कुल उसी तरह हुई जिस तरह पाकिस्तान की ही सजल मलिक और इमशा रहमान के वायरल वीडियो MMS इंटरनेट पर लीक हुए थे।
यह वायरल वीडियो MMS असली है या नकली, इस बात पर तो आगे चर्चा करेंगे, लेकिन अभी मिनाहिल मलिक को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। उनके प्रशंसक और आलोचक दो खेमों में बटे नजर आ रहे हैं। जहां उनके प्रशंसक एक तरफ मिनाहिल मलिक की पैरवी करते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें तेजी से ट्रोल भी किया जा रहा है।
मिनाहिल मलिक के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से ज्यादा की फैन फॉलोइंग है। टिकटॉक स्टार मानी जाने वाली मिनाहिल मलिक इंस्टाग्राम के मुताबिक एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने के साथ-साथ फरहा ब्यूटी सैलून की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बताया गया है कि मिनाहिल मलिक ने अपने वीडियो खुद ही वायरल किए हैं, नाम और प्रसिद्धि पाने के लिए। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
क्या है मिनाहिल मलिक के minahil malik leaked video की सच्चाई?
मिनाहिल मलिक के वायरल वीडियो MMS लीक के पीछे SK 777 का नाम बताया जा रहा है। मिनाहिल मलिक के इन वायरल MMS को क्या SK 777 ने लीक किया था ?
SK 777 की खुद की बिग स्क्रीन प्रोडक्शन कंपनी है, जिसमें वे वीडियो बनाने से लेकर और भी बहुत सारे काम करते हैं।

PIC CREDIT X
मिनाहिल का पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे यह कहती हुई दिखी थीं कि “अगर SK तुम मुझे नहीं मिले तो मैं तुम्हारी और मेरी इन वीडियो को वायरल कर दूंगी। वहीं जब SK 777 से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं उस वक्त सऊदी में था और मिनाहिल थीं दुबई में।
मिनाहिल यह चाहती थीं कि मैं दुबई आ जाऊं। SK ने बताया मेरी कंपनी है मेरे बिजनेस को मुझे अपने काम को समय देना था इस वजह से मैं दुबई ना जा सका। SK 777 ने आगे बात करते हुए बताया कि मिनाहिल उनके साथ लंबे रिलेशनशिप में थीं और शादी भी करना चाहती थीं।
SK 777 ने साफ कहा कि इस मिनाहिल वायरल वीडियो MMS को उन्होंने लीक नहीं किया। उनका यही कहना है कि यह वीडियो मिनाहिल ने खुद वायरल किया है।
मिनाहिल मलिक ने कहा”minahil malik private viral video” AI जनरेटेड है
मिनाहिल मलिक ने अपने एक वीडियो में कहा कि उनके जो भी वायरल वीडियो MMS इंटरनेट पर लीक किए गए हैं, वे सब डीपफेक AI वीडियो के द्वारा बनाए गए हैं। लेकिन जब इन वायरल वीडियो के बारे में SK 777 से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि, “नहीं, यह वीडियो फेक नहीं हैं।
मिनाहिल का यह वायरल वीडियो MMS दोनों की मर्जी से बनाया गया था। SK 777 ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि यह वीडियो 5 ही नहीं, बल्कि इससे ज्यादा भी हो सकते थे। वे जब भी मिनाहिल से मिलते थे, मिनाहिल मलिक अपने मोबाइल से वीडियो बनाया करती थीं। इस इंटरव्यू से एक बात तो 100% प्रूफ होती है कि यह मिनाहिल मलिक के ओरिजिनल वीडियो ही हैं, जिसे मिनाहिल AI जनरेटेड बता रही हैं।
READ MORE
Namrita Malla New Hot Video: नम्रीता मल्ला का नया गाना थर्मोमीटर।
Kesari Veer Release Date: इतिहास की सटीक जानकारी चाहिए तो वीर हमीरजी की देखें ये अंटोल्ड स्टोरी।