हॉलीवुड स्टाइल,53 किलो वेट लॉस ट्रांसफार्मेशन,जानिए कब आरही है मस्ट वॉच फिल्म

Majhi Prarthna Release Date

इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक नाम माझी प्रार्थना फिल्म का भी शामिल है, मराठी लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को निर्देशित किया है “पद्मराज राजगोपाल नायर” ने। फिल्म के साथ जुड़ा हुआ यह वह नाम है जिनके बिना शायद इस फिल्म को इमेजिन करना बिल्कुल भी नामुमकिन था।

पद्मराज का नाम न सिर्फ डायरेक्टर के तौर पर इस फिल्म से जुड़ा हुआ है बल्कि फिल्म की कहानी लिखने के साथ-साथ फिल्म का स्क्रीनप्ले भी इन्होंने ही दिया है और फिल्म के मेन लीड करैक्टर भी पद्मराज राजगोपाल नायर जैसे कलाकार है। वैसे तो पद्मराज साउथ इंडस्ट्री से आते है लेकिन ये इनकी पहली मराठी फिल्म है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है।

साउथ के पद्मराज की पहली लेकिन बेस्ट मराठी फिल्म:

मराठी भाषा में बनी इस फिल्म का ट्रेलर जिस तरह से आपके सामने रखा गया है उसके बाद आप इस फिल्म की रिलीज का इंतजार बेसब्री से करेंगे।फिल्म को बनाने के सभी इम्पोर्टेन्ट काम को पूरा किया है

पद्मराज ने जिन्होने फिल्म के लीड करैक्टर, डायरेक्टर, लेखक के साथ साथ स्क्रीनप्ले राइटर और लिरिक्स देने का काम भी खुद इन्होंने किया है।एक ऐसी फिल्म जिसमें मेकर के नाम पर पद्मराज की कड़ी मेहनत दिखाई देती है। फिल्म का ट्रेलर देख कर आप इसके यूनिक कंटेंट के दीवाने हो जायेंगे।

क्यों फिल्म में एक्टर ने किया 53 केजी का वेट लॉस

फिल्म की मुख्य विशेषता है हीरो का बॉडी ट्रांसफार्मेशन जिसे देख कर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। बॉलीवुड की फिल्मों में आपने पहले भी बॉडी ट्रांसफार्मेशन देखा है लेकिन जिस तरह से इस फिल्म में इसे रिप्रेजेंट किया गया है

Majhi Prarthna

यही ट्रांसफार्मेशन फिल्म की विशेषता बन जाता है।फिल्म में पद्मराज ने पूरे 53 किलो का वेट लॉस किया है जो अभी तक बॉलीवुड में एक दम नया रिकॉर्ड होगा।पहले भी bale ने 30 किलो,रणदीप हूडा ने 20 किलो और ऐसा ही कुछ आमिर खान ने भी अपनी फिल्म के लिए किया था लेकिन पद्मराज ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

माझी प्रार्थना फिल्म की कहानी:

ट्रेलर के अनुसार फिल्म की कहानी ब्रिटिश एरा से जुड़ी हुई होने वाली है जिसमें एक पिछड़े गांव की कहानी दिखाई गयी है।फिल्म का मेन और सबसे पावरफुल करैक्टर उपेंद्र लिमाये का होने वाला है जिसमें उनका विलेन वाला लुक उनके चेहरे और एक्सप्रेशन से साफ झलक रहा है

Majhi Prarthna Release Date

जिस तरह की उनकी नॉटी मुस्कान देखने को मिलती है आप देख कर ही समझ जायेंगे कि किस तरह का उनका शरारत भरा किरदार फिल्म में होगा।उपेंद्र की बुरी नज़र फिल्म की हीरोइन पर है जिसके बाद उनके द्वारा उठाये गए क्रूरता भरे कदम देखने को मिलेंगे जो फिल्म में थ्रीलर को ऐड करते है।

माझी प्रार्थना रिलीज़ डेट:

थ्रीलर,रोमांच और रोमांस से भरपूर ये फिल्म जो इसी हफ्ते थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है आपको 9 मई 2025 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी। वैसे तो यह एक मराठी फिल्म है जिसे मराठी लैंग्वेज में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा लेकिन जिस तरह से इसका यूनीक कंटेंट है आशा है कि यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस इस बेस्ट फिल्म को देखकर नया एक्सपीरियंस हासिल कर सके।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Amayra dastur birthday 2025:अमायरा दस्तूर 32वाँ जन्मदिन मना रही श्रीलंका के बीच पर,ईमरान हाशमी से जैकी चैन और साउथ फिल्मों में तय किया सफर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts