Maidaan Review hindi

Maidaan Review hindi

Maidaan Review hindi :आज हमने अजय देवगन की मैदान फिल्म को देख लिया है और हम आपको बताएँगे के हमें मैदान फिल्म कैसी लगी ये एक क्लासिक फिल्म है जिसको बहुत अच्छे से और बहुत मेहनत से एक स्पोर्ट ड्रामा के तौर पर हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है।


अजय देवगन ने अब तक की सबसे अलग परफॉर्मेंस इस फिल्म में हमें दिखाई है और बात की जाए मैदान फिल्म की सिनेमाटोग्राफी की तो वो भी बहुत अच्छे से की गयी है।

फिल्म का आधे घंटे का कलाइमेक्स आप को बांध कर रखता है जिसको देख कर आप की आँखों में आंसू आसकते है आप भावात्मक भी हो सकते है। लास्ट के आधे घंटे की फिल्म में जिस तरह से फुटबाल मैच को दिखाया गया है उसे देख कर आप उत्साहित होंगे। आपका मन तालिया और सीटिया बजाने का करेगा घुस बम्ब जैसी फीलिंग आपको खुद में महसूस होती दिखाई देगी।

इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो है अमित शर्मा जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन डायरेक्शन किया है। थोड़ी निगेटिवटी ये रही है के मैदान फिल्म को थोड़ा शार्ट में होना था फिल्म की लम्बाई कुछ अधिक ही की गयी है।

अजय देवगन के द्वारा फिल्म में की गई एक्टिंग दृश्यम को भी पीछे छोड़ती दिखाई दे रही है अजय देवगन ने फिल्म में एक दम हट कर एक्टिंग की है ऐसी सीरियस एक्टिंग इनकी पिछली किसी भी फिल्म में हमें देखने को नहीं मिली है। फिल्म में बहुत से डायलॉग तो अजय देवगन ने अपनी आँखों से ही बोल दिए है।

अजय देवगन के करैक्टर को देख कर आप की आंखे नम हो जाएगी ऐसा कुछ होता है अजय देवगन की ज़िंदगी में जो आपको फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है।

फिल्म के स्क्रिप्ट की अगर बात की जाये तो वो बहुत अच्छी है फिल्म के डायलॉग बढ़िया तरीके से डिजाइन किये गए है। ए आर रहमान ने म्यूज़िक भी बहुत बढ़िया दिया है। फिल्म के VFX फिल्म के हिसाब से ठीक है न कम है नहीं ज्यादा।

फिल्म में दिखाए गए बहुत से करेक्टरो की कास्टिंग को और अच्छा किया जा सकता है पर यहाँ पर मेकर ने थोड़ी जल्दबाज़ी करदी और ऐसा लगता है के जल्दी -जल्दी में ही फिल्म की कास्टिंग कर दी गयी।

अगर एक लाइन में इस फिल्म के बारे में बात की जाये तो ये एक शानदार फिल्म है एक बार इस फिल्म को हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए अगर आप एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म देखना चाहते है तो इस फिल्म को जरूर देखे चक दे इंडिया से इस फिल्म का कंपेर न करें वो अलग तरह की फिल्म थी ये अलग है।


ये आज के ज़माने के हिसाब से बनाई गयी है। सय्यद अब्दुल रहीम के जीवन और भारतीय फुटबाल इतिहास को ये फिल्म सेलिब्रेट करने वाली है।

हीरामंडी द डायमंड बाजार में फरदीन खान और सुमन शेखर जैसे रत्न के नाम हुए शामिल,Heeramandi Male Actors name reveal

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment