शैतान :शैतान फिल्म को तीन मई से आप नेटफिलिक्स पर देख सकते है
द गोट लाइफ :ये फिल्म आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मई को देखने को मिल जायेगी।
भूतपुरी :भूतपुरी जो की एक बंगाली फिल्म है इस फिल्म को अचानक से रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म को आप अड्डा टाइम्स के ott प्लेटफार्म पर देख सकते है।अगर आपको बंगाली फिल्मे देखने का शौक है या आप बंगाली भाषा जानते है तब आप इस फिल्म को देख सकते है अड्डा टाइम्स पर।
बलैकिया 2:बलैकिया 2 जो की एक पंजाबी फिल्म है इसको चौपाल OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है। इस फिल्म को 16 मई को चौपाल टीवी पर रिलीज़ किया जाना है।
डियर :डिअर फिल्म जो की एक तमिल फिल्म है। और इस फिल्म को हिंदी में अब नेटफिलिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है अगर आप को इस फिल्म का हिंदी में देखने के लिए इंतज़ार था तब आप इसको अब नेटफिलिक्स पर अच्छी हिंदी डबिंग में देख सकते है।
हाउस आफ ड्रैगन:अगर आपको हाउस आफ ड्रैगन के दूसरे सीजन का इंतज़ार है तो इस फिल्म की ott रिलीज़ डेट आधिकारिक तौर पर हमारे सामने आगयी है। और ये फिल्म HBO और जिओ सिनेमा पर 17 जून को रिलीज़ कर दी जाएगी सबसे अच्छी ये बात है के इस फिल्म को आप हिंदी में देख सकते है।
लालसलाम:लाल सलाम फिल्म की अगर बात की जाए तो इस फिल्म के राइट्स को नेटफिलिक्स ने खरीद लिए थे पर अब इस फिल्म को नेटफिलिक्स पर रिलीज़ करने में डिले किया जा रहा है बताया ये जा रहा है के लाल सलाम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होगयी थी।
फिल्म के मेकर ने इसके फ्लॉप होने की एक वजह ये भी बताई है के इस फिल्म की 21 दिनों की शूटिंग के सीन डिलीट हो गए है और ये फिल्म बिना उन 21 दिनों में शूट किये गए शॉट को डाले ही रिलीज़ कर दी गयी थी ये एक वजह और है जिस वजह से नेटफिलिक्स इस फिल्म को रिलीज़ नहीं करना चाह रही है और वो इस मामले को लीगल वे में लेने जा रही है।
मडगांव एक्सप्रेस :मडगांव एक्सप्रेस को अगले हफ्ते से हो सकता है ऐमज़ॉन के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रेंट पर रिलीज़ कर दिया जाए जहा पर आप इस फिल्म को रेंट पर लेकर देख सकते है।
क्रू:क्रू फिल्म की बात की जाए तो ये फिल्म आपको 24 मई को नेटफिलिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
बस्तर :बास्टर फिल्म को १० मई को ज़ी 5 पर रिलीज़ कर दिया जायेगा अगर ये फिल्म दस मई को न रिलीज़ हो सकी तो ये फिल्म १७ मई को रिलीज़ कर दी जाएगी।
Queen Of Tears:नेटफिलिक्स पर 100 करोड़ लोगो ने देखा इस सीरीज को।