एस एस राजामोली फिल्म इंडस्ट्री को ट्रिपल आर और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों सहित 12 फीचर फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर है। इनकी सभी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था उन्ही कामयाबी फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म का नाम और जुड़ने जा रहा है जिसका टाइटल अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन उनकी एक फिल्म जो जून में आने के लिए तैयार है और उसका नाम है कल्कि 2898 ए डी। राजामोली हमेशा कुछ अलग तरह की स्क्रिप्ट लाने के लिए जाने जाते है जो दर्शकों को खूब पसंद आती है एसएस राजामोली ने हाल ही में अपने एक और प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट कर दिया है जो फैन्स के लिए एक बड़ी खुश खबरी है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजामोली और महेश बाबू के अनाउंस्ड प्रोजेक्ट के बारे में जिसकी वजह से महेश बाबू को कुछ महीनो या फिर शायद साल तक गोपनीयता के साथ रहना होगा। ऐसा करने के पीछे की वजह अपनी आने वाली फिल्म के लिए नए लुक को बनाना है।
महेश बाबू दिखेंगे भारत की पहली जंगल एडवेंचर फिल्म में –
महेश बाबू और राजामोली की आने वाली फिल्म की स्टोरी जंगल पर आधारित एक एडवेंचर फिल्म होने वाली है जो इंडिया में बनने वाली पहली फिल्म होगी इस तरह की फ़िल्में अक्सर हॉलीवुड में देखने को मिलती है लेकिन अब एस एस राजामोली भारत में भी इस सपने को पूरा करने जा रहे है जिसकी शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरु होने की खबर है और इस फिल्म का टाइटल SSMB29 दिया गया है।भारतीय सिनेमा जगत की एक एंटीसिपेटेड फिल्म होने वाली है राजामोली और महेश बाबू की जंगल एडवेंचर फिल्म।राजामोली अपनी अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म के मेन लीड के लुक पर भी खास तौर से काम कर रहे है।भारत की इस पहली जंगल एडवेंचर फिल्म के लिए महेश बाबू के सामने मेकर्स के द्वारा एक बड़ी शर्त सामने रख दी गयी है।
महेश बाबू को रहना होगा बाहरी दुनिया से दूर –
आने वाली एक बहुत बड़े बजट की फिल्म के लिए जो शायद भारतीय इतिहास में पहली इतने बड़े लेवल की फिल्म होने वाली है, उसके लिए अपने नए लुक को तैयार करने के लिए साउथ के एक टैलेंटेड एक्टर महेश बाबू को कुछ महीनो या शायद एक साल तक के लिए बाहरी दुनिया स्पेशली मीडिया की नज़रों से बच कर रहना होगा। मेकर्स ने उनके सामने ये शर्त रख दी है जो फिल्म के लिए बहुत ज़रूरी है। राजामोली अपनी फिल्मों में एक्टर्स के एक दम नए तरह के लुक के लिए मशहूर है और अपनी यही कलाकारी राजामोली इस फिल्म में भी दिखाने के लिए तैयार है। आने वाली फिल्म में राजामोली अपने लीड रोल करैक्टर को एक दम नए लुक में पेश करने वाले है।
फ़िल्म का बजट –
राजामोली और महेश बाबू की इस फिल्म के बजट की बात करें तो ये अब तक की सबसे जादा बजट की फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को लगभग 1000 करोड़ के बजट में बनाया जायेगा जिसकी कमाई 3000 करोड़ तक होने की उम्मीद के साथ इस फिल्म को बनाया जा रहा है मेकर्स के लिए ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जिसके लिए शूटिंग इसी साल शुरु होनी है वो भी अक्टूबर महीने से। फिल्म में अपने एक दम अलग लुक के लिए महेशबाबू राजामोली के साथ मिलकर काम कर रहे है जिसमें उनकी बॉडी लैंग्वेज भी शामिल है।
फिल्म के टाइटल से रिलेटेड काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है जिसके लिए कई नाम लिए गए है लेकिन एक टाइटल सेलेक्ट करना अभी बाकी है जब तक फिल्म का टाइटल SSMB29 दिया गया है।
इंडियाना जोन्स और जेम्स बांड जैसी होने वाली है ये पैन वर्ल्ड फिल्म –
साल 2022 में टोरोंटो के एक इनटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के बारे में राजामोली ने बात की थी जिसमें फिल्म को पैन वर्ल्ड लेवल पर बनाने की बात कही गयी थी।इस फिल्म के लिए न सिर्फ इंडियन स्टार्स बल्कि कुछ विदेशी कलाकारों को भी लिए जाने की खबर है लेकिन इनके नाम अभी कन्फर्म नहीं हुए है।फिल्म में महेश बाबू हनुमान के किसी अवतार में नज़र आ सकते है बल्कि ये भी खबरें है कि न सिर्फ एक अवतार बल्कि अलग अलग आठ अवतार में नज़र आसकते है महेश बाबू।फिल्म की कहानी तो माइथोलॉजी पर बेस्ड होने वाली है मगर इसे आज के दौर पर ही बनाया जायेगा। एक बहुत बड़े लेवल की फिल्म इंडस्ट्री में बनने के लिए तैयार है।
फिल्म की लोकेशन –
इस जंगल एडवेंचर फिल्म को भारत सहित देश के बाहर भी शूट किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक अफ्रीका और अमेज़न के जंगलो में चलने वाली है। इस फिल्म को 2025 तक दर्शकों के लिए तैयार कर दिया जायेगा।
Jolly LLB 3 Shooting Will Start Soon, Movie Got A Huge Support