एक गरीब बार्बर जो ढूंढ़ता है अपनी खोयी हुई लक्ष्मी को Maharaja Movie Review by filmydrip

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Maharaja Movie Review by filmydrip

Follow Us On

Maharaja Movie Review:विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की तमिल ड्रामा थ्रिलर फिल्म महाराजा सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। निथिनल स्वामीनाथन की ये फिल्म कोई लार्जर देन लाइफ करेक्टर की कहानी नहीं है ये एक आम इंसान की कहानी है।

कुछ फिल्मे ऐसी बन जाती है जिनको मन करता है के स्टैंडिंग ओवेशन दिया जाये और आपका इस फिल्म को देख कर स्टैंडिंग ओवेशन देना का मन करता है।

Untitled 1 1

महाराजा फिल्म अभी सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज़ की गयी है आप इस फिल्म को सबटाइटल में देख सकते है। विजय सेतुपति की पचासवीं फिल्म है और उन्होंने इस फिल्म में ये प्रूफ कर दिया है के वो लीजेंड है।


महाराजा फिल्म रिलीज़ से पहले ही शोशल मिडिया पर अपनी हाइप बना पाने में कामयाब रही है। फिल्म की राइटिंग बहुत स्ट्रॉग और शार्प है जिस भी एक्सपेक्टेशन के साथ आप ये फिल्म देखने जायेगे आप के एक्सपेक्टेशन पर ये खरी उतरने वाली है।

विजय सेतुपति फिल्म में नाई का करेक्टर प्ले कर रहे है जिसका नाम होता है महाराजा विजय अपनी बेटी के साथ रहते है और ये समझे ले के इनकी बेटी ही इनकी पूरी दुनिया है।

Untitled

इनके घर से एक दिन लक्ष्मी खो जाती है लक्ष्मी कौन है क्या है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी पर लक्ष्मी को ढूंढने के लिए फिल्म का हीरो महाराजा को बहुत स्ट्रगल करनी पड़ती है।

विजय सेतुपति और अनुराग कशयप और मेकर को सौ तोपों की सलामी देनी होगी के जिस तरह से इन लोगो ने पूरी फिल्म में बिरलियंट परफॉर्मेंस दी है।


हिंदी में डब्ड कर के रिलीज़ की जाये अगर ये फिल्म तो 1000 करोड़ का आराम से कलेक्शन कर सकती है ।महाराजा फिल्म को देखते समय आपको लगेगा के ये एक मास्टर पीस सिनेमा है बात की जाये अगर फिल्म के सिनेमाटोग्राफी की तो वो फिल्म की जान है।

Untitled 2


ये फिल्म जादुई है और इस फिल्म को जादुई बनाता है इसकी राइटिंग और स्क्रीन प्ले। फिल्म में ऐसे ऐसे ट्विस्ट एंड टर्म आपको देखने को मिलते है जो की आप का दिमाग घुमा सकता है। फिल्म में बी जी एम दिया है कांतारा फिल्म का बीजीएम देने वाले म्यूज़िक डायरेक्टर ने जो फिल्म को और भी प्रभावशाली बना देता है।

महाराजा फिल्म के परजन्टेशन और परफॉर्मेंस के लिय आगे आने वाले सालो में याद रक्खा जा सकता है। विजय सेतुपति अपने किरदार में कुछ इस कदर घुस जाते है के आप ये भूल जायेगे के ये एक किरदार है जो एक्टिंग कर रहा है आपको लगेगा के जो कुछ भी हो रहा है वो सब सच में आपकी आँखों के सामने हो रहा है।

फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ही ग्रिपिंग है इंटरवल में आपको और भी मज़ा आने वाला है। फिल्म में किसी भी तरह का कोई भी गाना नहीं डाला गया है न ही बेमतलब का ड्रामा ही दिखाया गया है पूरी की पूरी फिल्म देखते समय आपको घुस बम्ब आने वाले है। फिल्म की स्टोरी बहुत ही सीधी साधी है पर जितना आपको लगती है वैसा होता नहीं है जितना आप सोचेंगे फिल्म आप को उससे कही ज़ादा दिखाने वाली है।

फिल्म देखते समय आपको यही अहसास होता है के आप क्या सोच रहे है और फिल्म में क्या दिखाया जा रहा है यानी आप की सोच से कही आगे डायरेक्टर की सोच फिल्म में चलती है। आपको ये फिल्म थोड़ा ध्यान से देखनी होगी क्युकी यहाँ पर पास्ट और प्रजेंट पर पूरा खेल चल रहा होता है।


इस साल की बेस्ट फिल्मो में महाराजा फिल्म का नाम जुड़ने वाला है फिल्म इतनी एंगेजिंग है के आपको अपना मोबाइल फोन निकालने का टाइम नहीं मिलने वाला हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए जाते है।

सलमान खान की इस फ्लॉप फिल्म के हीरो रह चुके है सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले दूल्हा ।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment