जाने मघी फिल्म इंडस्ट्री के सोनू यादव और सिमरन आर्या की जाति क्या है?

Sonu Yadav and Simran Arya Biography

Sonu Yadav and Simran Arya Biography: मघी फिल्म इंडस्ट्री में सोनू यादव (sonu yadav) और सिमरन आर्य (simran arya) का बहुत बड़ा नाम है। माघी फिल्म इंडस्ट्री में जितने भी बड़े-बड़े अब तक हिट गाने आए हैं उन सभी एल्बम में ज्यादातर डांस करते हुए यही दो एक्ट्रेस नजर आते हैं।

सोनू यादव और सिमरन आर्या के मघी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत फैन है। यह दोनों मघी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं ।आज के अपने इस आर्टिकल में जानेंगे सोनू यादव और सिमरन आर्या किस जाति से ताल्लुक रखते हैं,उनकी आयु क्या है और इन लोगों ने कहां तक पढ़ाई की है यह दोनों शादीशुदा है या नहीं ।

मघी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सोनू यादव (Sonu Yadav)और सिमरन आर्या (Simran Arya) के बारे में

माघी फिल्मों में जो भी गाने आते हैं उन सभी गानों को ट्रेंडिंग में लाने में सबसे बड़ा हाथ सोनू यादव और सिमरन आर्या का होता है यह दोनों उन गानों पर रील बनाते हैं और इनके द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल भी हो जाती है। माघी फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें काफी बेहतरीन एक्टरों की श्रेणी में गिना जाता है।

Sonu Yadav And Simran Arya

PHOTO CREDIT: INSTAGRAM@sonu_personal862

सोनू यादव और सिमरन आर्या की आयु ओर जाती क्या है सोनू यादव और सिमरन आर्या की उम्र के बारे में अगर बात की जाए सोनू जहां 24 वर्ष के हैं तो वहीं सिमरन आर्या की उम्र 26 वर्ष की है सिमरन आर्या सोनू यादव से 2 साल बड़ी है। सिमरन आर्या और सोनू यादव दोनों ही अहीर जाति से ताल्लुक रखते हैं। यह दोनों अभी साथ में रहते हैं और साथ में ही अपने वीडियो को बनाने का काम भी करते हैं।

सोनू यादव ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई को कंप्लीट कर लिया है,तो वहीं सिमरन की बात की जाए तो इन्होंने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की। इन दोनों ने माघी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत सी हिट एल्बमों में एक साथ काम किया है। जिस भी वीडियो में यह दोनों एक साथ काम करते हैं वह वीडियो उनके फैन और दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

इन दोनों ने शादी की है या नहीं अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर तो पुष्टि नहीं हो पायी है। सिमरन आर्या को सिमरन यादव कहकर भी पुकारा जाता है और सोनू यादव को सोनू कुमार भी कहा जाता है। सोनू और सिमरन दोनो बिहार में गया जिले के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं ।

सोनू यादव के इंस्टाग्राम हैंडल पर 144000 के फॉलोअर है इनके द्वारा बनाई गई रील पर लाखों के व्यू और लाइक देखने को मिलते हैं।

READ MORE

Housefull 5 Advance Booking : हाउसफुल 5 ने रिलीज़ से पहले कमाए इतने रूपये।

8.2 के IMDB रेटिंग के साथ इंडिया की बेस्ट थ्रिलर सीरीज

Bhojpuri Song Raate Bhar Mein: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना”राते भर में”जानिए रिलीज डेट।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now