मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 बॉलीवुड में एक अलग ही माहौल बना चुका है। डर और हंसी का यह अनोखा मेल दर्शकों को खूब भाता है लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि इन फिल्मों में एक चीज है जो हर बार चुपके से दिल जीत लेती है। जी हां हम बात कर रहे हैं सचिन जिगर के म्यूजिक की, इस जोड़ी ने इस यूनिवर्स की हर फिल्म में ऐसा जादू बिखेरा है कि गाने कहानी का हिस्सा बन जाते हैं आइए इस म्यूजिकल जर्नी को थोड़ा करीब से देखें।
दिल को छूने वाली धुनें
सचिन जिगर की सबसे बड़ी खासियत है उनका हर फिल्म में एक सॉफ्ट रोमांटिक ट्रैक देना स्त्री का नजर ना लग जाए, भेड़िया का तुझको तरस नहीं आया या स्त्री 2 का तुम्हारे ही रहेंगे हम सुनकर ऐसा लगता है जैसे कोई आपके दिल की बात गुनगुना रहा हो। ये गाने न सिर्फ कहानी के इमोशंस को गहराई देते हैं बल्कि उस मूड को सेट करते हैं जो इस यूनिवर्स की खास पहचान है,इन गानों में एक नरमी और सादगी होती है जो आपको बार बार सुनने पर मजबूर कर देती है।
Kisi ki na dua, na madad chahiye… bass tu chahiye. 🥹🫶#Love #WithHer #VickyKaushal #SaraAliKhan #ZaraHatkeZaraBachke #DineshVijan #MaddockFilms pic.twitter.com/2jBpI6RiSS
— Maddockfilms (@MaddockFilms) July 18, 2025
ग्लैमरस गाने और मस्ती
हर फिल्म में सचिन जिगर एक ग्लैमरस ट्रैक भी लाते हैं, जो माहौल को हल्का फुल्का और मजेदार बना देता है। स्त्री 2 का आयी नई हो या मुंज्या का कोई चटपटा गाना ये ट्रैक्स थिरकने के लिए बने हैं। मजेदार बात ये है कि अगर फिल्म में नए एक्टर्स हैं तो गाने में कोई न्यूकमर ही नजर आता है, वहीं अनुभवी एक्टर्स की फिल्मों में कोई बाहरी मॉडल या डांसर ग्लैमर ऐड करता है। फैंस ने तो यह भी नोटिस किया कि भेड़िया के एक गाने में श्रद्धा कपूर ने जो रेड ड्रेस पहनी है वह
मस्ती वाले गाने
सचिन जिगर की अधिकतर फिल्मों में एक लटके झटके वाला सॉन्ग देखने को जरूर मिलता है, जो फिल्म की थीम से पूरी तरह मेल खाता है जैसे स्त्री का मैं दिल का दर्जी हूं या मुंज्या का कोई चुलबुला ट्रैक, ये गाने कहानी को आगे बढ़ाने के साथ साथ उसका मजा दोगुना कर देते हैं इनमें एक देसी टच होता है जो दर्शकों को तुरंत कनेक्ट करता है।
Aaj ki raat from stree 2 is a recent favpic.twitter.com/iWtO363k6x https://t.co/pvTu2RJfaO
— cheena garg (@cheenagarg2) May 27, 2025
अमिताभ भट्टाचार्य का साथ
सचिन जिगर के साथ तीन फिल्मों में अमिताभ भट्टाचार्य ने उनका साथ निभाया है यानी गानों के लिए मिलकर काम किया है,जिसमे सचिन जिगर का संगीत मिलकर ऐसा जादू बुनता हैं कि गाने सालों तक प्लेलिस्ट में टिके रहते हैं, इनके लिरिक्स में कहानी की आत्मा झलकती है जो हर गाने को और भी यादगार बनाती है।
यूनिवर्स की म्यूजिकल पहचान
आजकल की ऑडियंस लगातार शिकायतें करती है कि पहले जैसे मैजिकल गाने अब नहीं बनते, इसका एक कारण है कि पहले की मूवीज़ में एक फिल्म का म्यूजिक एक ही कंपोजर बनाता था, जिससे गानों में एक फ्लो रहता था लेकिन आज मल्टीपल कंपोजर्स की वजह से वो बात गायब हो जाती है।
unarguably it remains the best song of 2024 ☝🏼#Stree2 pic.twitter.com/dEhawC4KnF
— ‘ (@antosharshunno) August 18, 2024
मैडॉक का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स इस मामले में अलग है यहां सारी फिल्मों का म्यूजिक सचिन जिगर ही देते हैं, जो इस यूनिवर्स को एक म्यूजिकल सिग्नेचर देता है। यह एक तरह से यूनिवर्स बिल्डिंग की जीत है जो हर फिल्म को आपस में जोड़ता है और दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव देता है।
दो टूक बात
तो अगली बार जब आप मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की कोई फिल्म देखिएगा तो सचिन जिगर के गानों पर जरूर गौर फरमाइएगा, क्योंकि उनके म्यूजिक में वह जादू और नशा है जो डर हंसी और इमोशंस को एक साथ फील करवाता है।
READ MORE
Sarbala Ji 2025 Review: हंसी मज़ाक के साथ सर्बाला का मतलब समझती ये पंजाबी फिल्म