maddock films:कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से होम्बले फिल्म्स उफान पर,है उसी तरह से बॉलीवुड में भी एक प्रोडक्शन कम्पनी तेज़ी के साथ आगे बढ़ती दिखायी दे रही है,जिसका नाम है,मैडॉक फिल्म्स।मैडॉक फिल्म्स का नाम इतना प्रचलित हो गया के अब लोग यूट्यूब,गूगल पर इस प्रोडक्शन कम्पनी का नाम सर्च करके यह पता लगाते है,के आने वाले टाइम पर इस प्रोडक्शन कम्पनी की कौन-कौन सी फिल्मे रिलीज़ होने वाली है।
आज हम मैडॉक फिल्म्स के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे। इस कम्पनी को किसने बनाया है। मैडॉक फिल्म्स की आने वाली फिल्मे कौन-कौन सी है मैडॉक फिल्म्स का यूनिवर्स क्या है मैडॉक फिल्म्स की लिस्ट और इसकी नेट वर्थ।
क्या है मैडॉक फिल्म्स
मैडॉक फिल्म्स एक प्रोडक्शन कम्पनी है जिसे निर्माता निर्देशक दिनेश विजान के द्वारा 2005 में बनाया गया था। मुंबई के निवासी 43 वर्ष के दिनेश विजान को बचपन से ही फिल्मो का शौक था। शुरवाती पढ़ाई को खत्म करने के बाद दिनेश विजान एक बैंक में काम करते थे,पर शुरुवात से इनकी रूचि फिल्मो में होने की वजह से वो ये काम जादा दिनों तक नहीं कर सके और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्मो से जुड़ गये।
2017 में दिनेश विजान ने सुशांत सिंह राजपूत, प्रीति सेनोन के साथ राब्ता फिल्म बनायीं,जिसका बजट 40 से 45 करोड़ के बीच का था फिल्म की खराब समीक्षा के चलते इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमाल नहीं किया।सैकनिल्क के डाटा के अनुसार इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 39.08 करोड़ रहा और इसे एक डिजास्टर फिल्म की श्रेणी में गिना गया।
मैडॉक फिल्म्स की शुरुवाती फिल्मे (maddock films list)
फाइंडिंग फेनी
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इनकी पहली फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई,होमी अदजानिया के निर्देशन में जिसका नाम था”फाइंडिंग फेनी”। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह,डिंपल कपाड़िया,पंकज कपूर,दीपिका पादुकोन,अर्जुन कपूर जैसे बड़े बॉलीवुड के सितारे शामिल थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 63.77 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिससे मैडॉक फिल्म्स को काफी मुनाफा हुआ।
बदलापुर
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले 2015 में रिलीज़ हुई वरुण धवन की फिल्म “बदलापुर” और इसका बजट लगभग 16 से 20 करोड़ रुपये का था। इतने कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कुल 81.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
हिंदी मीडियम
2017 में मैडॉक फिल्म्स ने इरफ़ान खान की हिंदी मीडियम और शुशांत सिंग राजपूत की राबता जैसी फिल्मो को रिलीज़ किया। राब्ता 39.08 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई और हिंदी मीडियम ने बॉक्स ऑफिस पर 334.06 करोड़ की शानदार कमायी की।
स्त्री, लुका छुपी,अर्जुन पटियाला
2018 में अमर कौशिक के निर्देशन में बनी राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और ये इस साल की बेस्ट फिल्मो में शामिल हुई। इसी साल लुका छुपी,अर्जुन पटियाला नाम की दो और फिल्मे रिलीज़ की गयी जिसमे से लुका छुपी तो हिट रही पर अर्जुन पटियाला फ्लॉप।
मेड इन चाइना,बाला
2019 में मैडॉक फिल्म्स की बाला और मेड इन चाइना नाम से दो फिल्मो को रिलीज़ किया गया इसमें से बाला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और हिट रही है वही मेड इन चाइना 12.81 करोड़ का कलेक्शन कर फ्लॉप साबित हुई।
लव आजकल,अंग्रेजी मीडियम
2020 में इम्तेयाज़ अली की लव आजकल रिलीज़ हुई जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी इसी साल अंग्रेजी मीडियम भी आयी और ये भी फ्लॉप रही वर्ष 2020 मैडॉक फिल्म्स के लिये जादा अच्छा साबित नहीं हुआ।
रूही,मिमी,शिद्दत,हम दो हमारे दो
2021 में इनकी चार फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे से मिमी को छोड़कर बाकि सभी फिल्मे फ्लॉप रही थी।
दसवीं,भेड़िया
2022 में मैडॉक फिल्म्स ने अभिषेक बच्चन की दसवीं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी। दूसरी भेड़िया थी जो सिनेमा घरो में आयी और इन दोनों ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया।
चोर निकल कर भागा,ज़रा हटके ज़रा बचके,सजनी शिंदे का वायरल वीडियो
चोर निकल कर भागा को नेट फ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था,सजनी शिंदे का वायरल वीडियो फ्लॉप और ज़रा हटके ज़रा बचके हिट रही थी।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मर्डर मुबारक मुंज्या स्त्री 2
इन सभी फिल्मो ने मैडॉक फिल्म्स को मालामाल कर दिया साल 2024 इस प्रोडक्शन कम्पनी की सबसे ज्यादा प्रॉफिट करने वाला साल रहा।
मैडॉक फिल्म्स की आने वाली फिल्मे (maddock films upcoming movies)
तेहरान ,स्काईफोर्स,छावा
मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स आगामी 5 फिल्मे
स्त्री २ के बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचने के बाद किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा के पठान वॉर जवान जैसी फिल्मो को स्त्री २ टक्कर दे सकती है। राजकुमार राव श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की कमाल की एक्टिंग ने सभी को चौका दिया था। शोशल मीडिया पर बस एक ही नाम चलता दिखायी दिया था और वो था स्त्री २ स्त्री २ की सफलता के बाद अब मैडॉक फिल्म इंडिया का सबसे बड़ा यूनिवर्स बन चुका है।
ये स्पाई यूनिवर्स को पूरी टक्कर देने के दम रखता है। आज हम आपको बतायगे मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की आगामी फिल्मो के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के लिये पूरी तरह से तैयार है।
अब तक कितनी फिल्मे आयी है मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की
सबसे पहली फिल्म थी स्त्री जो 2018 में आयी थी। जब स्त्री फिल्म रिलीज़ की गयी थी तब मेकर का कोई भी प्लान नहीं था इसे यूनिवर्स बनाने का। मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की दूसरी फिल्म आयी थी रूही जिसमे राजकुमार रॉव और जाह्नवी कपूर मेन रोल में नज़र आये थे। रूही फिल्म ने कुछ जादा कमाल नहीं दिखाया था।यही वजह थी रूही को मैडॉक ने मैडॉक यूनिवर्स से बाहर निकाल फेका।
मैडॉक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी भेड़िया जिसमे वरुण धवन के साथ कृति सेनोन देखने को मिलीथी। भेड़िया फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता न मिल सकी जितनी की ये फिल्म डिजर्व करती थी। पर भेड़िया फिल्म को ओटीटी पर बहुत पसंद किया गया था।अगली फिल्म थी मुँज्या जो इसी साल की शुरुवात में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म ने सबको चौका दिया था कम बजट होने के बाद भी फिल्म ने बहुत पैसा कमाया था।
मैडॉक यूनिवर्स की पांचवी फिल्म थी स्त्री २ जो इसी साल रिलीज़ की गयी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया और शानदार कमायी भी की।
मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (maddock films horror universe)आगामी 5 फिल्मे
१-वैंपायर आफ विजय नगर
ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है फिल्म की मेन लीड में नज़र आएंगे आयुष्मान खुर्राना और रश्मिका मंदाना खबरों के अनुसार आयुष्मान खुर्राना इस फिल्म में वैम्पायर बनने वाले है और लोगो का खून चूसते है। जिसको देख कर तो ऐसा ही लगता है के आयुष्मान खुर्राना मैडॉक यूनिवर्स के विलन के रूप में होने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन करेंगे स्त्री २ के अमर कौशिक अभी तक बॉलीवुड में वैम्पायर के ऊपर कोई अच्छी फिल्म नहीं बनायी गयी है। पर अब मैडॉक यूनिवर्स इस पर एक कमाल की फिल्म लाने वाले है। खबरों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगयी है और ये 2025 में हमे सिनेमा घरो में रिलीज़ होते हुए नज़र आयेगी।
२-भेड़िया २
भेड़िया २ के मेन लीड में हमें एक बार फिर से वरुण धवन देखने को मिलेंगे जिन्होंने इसके पहले पार्ट में काफी अच्छा काम किया था। इस बार भेड़िया २ का बजट होगा पहले से भी जादा वो इसलिए के वीएफएक्स के मामले में हमें किसी भी तरह की कोई भी कमी देखने को न मिले। भेड़िया २ को २०२५ में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जाना है।
3 -मुँज्या २
मुँज्या १ को दर्शको ने सर आँखों पर बैठा लिया था जिसमे मुँज्या मुन्नी के प्यार में पागल हो गया था। मुँज्या २ की शूटिग को २०२६ में शुरू किया जायेगा। मुँज्या २ में हमें वही पुराने करेक्टर दोबारा से दिखायी देने वाले है जिसमे मुँज्या दोबारा से दुगने पावर के साथ वापस लौटने वाला है। मुँज्या अभी भी मुन्नी के प्यार में पागल दिखाया जायेगा। अब बेला तो विदेश जा चुकी है तो क्या पार्ट २ में मुँज्या भी विदेश जाता दिखाई देगा ये देखने में मज़ा आने वाला है।
४-अन टाइटल फिल्म
मैडॉक यूनिवर्स की अन टाइटल फिल्म जिसमे अक्षय कुमार विलन के रूप में देखने को मिलेंगे। अक्षय कुमार मैडॉक यूनिवर्स के थनोस होने वाले है। जिसे रोकने के लियए मैडॉक यूनिवर्स को एक साथ आना पड़ेगा अगर आपने स्त्री २ देखि होगी तो आपको पता होगा के उसमे अक्षय कुमार का ज़बरदस्त कैमियो देखने को मिला था। अक्षय कुमार ने राजकुमार राव को सरकटे को मारने का तरीका भी बताया था। फिल्म के लास्ट में अक्षय कुमार को सरकटे की शक्तिया हासिल करते दिखाया गया था। अक्षय कुमार ने सबको पागल बना कर आसानी से सर कटे की शक्तियों को हासिल कर लिया ।
५- स्त्री ३
नंबर पांच पर जो फिल्म है उसका नाम है स्त्री ३ इसकी स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार कर ली गयी है इसे २०२५ में फ्लोर पर उतार दिया जायेगा
मैडॉक की नेट वर्थ जानने के लिये यहाँ क्लिक करें
मैडॉक फिल्म के बारे में और जानने के लिये यहाँ क्लिक करें
READ MORE
Maddock Films की आने वाली चार महाकाली फिल्मे सेक्टर 36,तेहरान,स्काई फ़ोर्स,छावा