Maddock Films: मैडॉक फिल्म्स की नई डील, प्राइम वीडियो पर आएंगी 8 धमाकेदार फिल्में

by Anam
Maddock Films Prime Video Deal

बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों मैडॉक फिल्म्स का नाम खूब छाया हुआ है। दिनेश विजान का ये प्रोडक्शन हाउस लगातार हिट फिल्में दे रहा है और अब एक बड़ी खबर ये है कि उन्होंने अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ मिलकर 8 फिल्मों की मेगा डील साइन की है। ये डील न सिर्फ मैडॉक के लिए बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी गेम चेंजर साबित हो सकती है।

अगर आप भी बॉलीवुड के फैन हैं, तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब थिएटर के बाद घर बैठे इन फिल्मों का मजा ले सकेंगे। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये डील मैडॉक की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है, जो आने वाले सालों में स्ट्रीमिंग कंटेंट को और मजबूत बनाएगी।

आने वाली फिल्मों की झलक

मैडॉक फिल्म्स की लाइनअप में सबसे ज्यादा चर्चा थामा और परम सुंदरी की हो रही है। थामा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज भी इसमें स्पेशल रोल प्ले करेंगे।

फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था,फैंस इसे स्त्री 2 की तरह ही ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं। स्त्री 2 तो पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। थामा अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, उसके बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

वहीं परम सुंदरी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी। ये फिल्म 29 अगस्त को थिएटर्स में आ रही है,ट्रेलर से लगता है कि ये लव स्टोरी दर्शकों को इमोशनल रोलरकोस्टर पर ले जाएगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर में बताया गया है कि मैडॉक की फिल्में हमेशा से जेनर मिक्स करती रही हैं जैसे हॉरर में कॉमेडी या ड्रामा में रोमांस, जो दर्शकों को बांधे रखता है।

डील की डिटेल्स और आने वाली फिल्में

इस डील के तहत कुल 8 फिल्में पहले थिएटर्स में रिलीज होंगी, फिर प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होंगी। इनमें थामा और परम सुंदरी के अलावा शिद्दत 2, बदलापुर 2, इक्कीस साथ ही दो और हॉरर कॉमेडी फिल्में शामिल हैं। बदलापुर 2 तो ओरिजिनल बदलापुर की सीक्वल है जिसमें नवाजुद्दीन की एक्टिंग ने सबको हैरान किया था।

Maddock Films Prime Video Deal
Maddock Films Prime Video Deal

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये डील करीब 500 करोड़ की बताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी नहीं आए हैं। मैडॉक ने पहले भी प्राइम के साथ काम किया है लेकिन ये 8 फिल्मों वाली डील सबसे बड़ी है।

दिनेश विजान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका फोकस क्वालिटी कंटेंट पर है, जो थिएटर और ओटीटी दोनों को फायदा पहुंचाए। अगर आप सोच रहे हैं कि ये डील इंडस्ट्री को कैसे प्रभावित करेगी, तो याद रखिए कोविड के बाद ओटीटी का बोलबाला बढ़ा है और मैडॉक जैसे प्रोडक्शन हाउस इसे कैपिटलाइज कर रहे हैं। कुल मिलाकर ये खबर बॉलीवुड के फ्यूचर के लिए पॉजिटिव है।

READ MORE

Ek Chatur Naar: बॉलीवुड की नई सस्पेंस थ्रिलर ‘एक चतुर नार’ का टीजर हुआ रिलीज, दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

Nimrat kaur abhishek bachchan: क्या है अभिषेक बच्चन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पूरा मामला यहां जानिये

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts