Madan Bob Death: आज एक बुरी खबर आई है जो तमिल सिनेमा के फैंस को झकझोर देगी क्योंकि पॉपुलर कॉमेडियन और सपोर्टिंग एक्टर मदन बॉब अब हमारे बीच नहीं रहे, 03 AUG 2025 को चेन्नई में उनका निधन हो गया है और ये खबर अभी भी लोगों को सदमे में डाल रही है।
मदन बॉब जिनका असली नाम एस.कृष्णमूर्ति था वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे उन्होंने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी क्योंकि वो कॉमेडी के बादशाह थे,उनकी मौत से साउथ इंडियन सिनेमा में एक खालीपन आ गया है।
फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और कई बड़े स्टार्स ने भी अपना दुख जाहिर किया है। आइए, हम उनके बारे में थोड़ा और जानें क्योंकि वो सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि लाखों दिलों की धड़कन थे।
मदन बॉब की जिंदगी:
मदन बॉब का जन्म 1957 में तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में हुआ था बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और म्यूजिक का शौक था। स्कूल के दिनों में वो प्लेज में पार्ट लेते थे और फिर वे चेन्नई आकर रेडियो जॉकी बन गए उनका असली ब्रेक 1990 के दशक में उन्हें मिला था जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की थी।
Tamil cinema mourns the loss of comedy legend Madan Bob, who passed away on July 24, 2024. Known for iconic roles in Saami & Ghillli, his laughter lives on. Read more about his legacy: https://t.co/P7mcTXctM9 #MadanBob #TamilCinema #MadanBob pic.twitter.com/33O6yEIHFB
— FilmyDrip (@filmydrip) August 3, 2025
इनका नाम मदन बॉब इसलिए रखा क्योंकि वो बॉब मार्ले के फैन थे और मदन उनका स्टेज नेम था। उन्होंने कभी बड़े रोल नहीं किए लेकिन सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में जान डाल दी। उनकी जिंदगी आसान नहीं थी, किडनी प्रॉब्लम्स ने उन्हें कई सालों तक परेशान किया लेकिन फिर भी वो हमेशा पॉजिटिव रहते थे, उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं जो अब इस दुख को झेल रहे हैं।
मदन बॉब की यादगार फिल्में:
मदन बॉब ने 100 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम किया और हर बार दर्शकों को जमकर हंसाया। उनकी पॉपुलर मूवीज में ‘सामी’ ‘घिल्ली’ ‘अनियन’ और ‘विल्लू’ शामिल हैं जहां वो विजय, कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ नजर आए थे। उनकी टाइमिंग इतनी कमाल की थी कि छोटा सा रोल भी फिल्म का हाइलाइट बन जाता था।
वो सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि म्यूजिशियन भी थे, कई फिल्मों में उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक भी कंपोज किया है। तमिल टीवी शोज में भी वो होस्ट करते थे और बच्चों के प्रोग्राम्स में उनकी एंट्री हमेशा मजेदार होती थी। फैंस कहते हैं कि मदन बॉब की वजह से कई फिल्में हिट हुईं क्योंकि उनकी कॉमेडी फैमिली एंटरटेनमेंट थी। आज के दौर में जहां सिनेमा बदल रहा है उनके जैसे कलाकार की कमी हमेशा ही खलेगी।
ரஜினி என் காலை தொட்டு கும்பிட வந்துட்டாரு – Madan Bob Exclusive | PTPrime
— Pttvprime (@pttvprime) October 26, 2024
Full Video: https://t.co/OXpAL3ukBr #madanbob #laughing #madanbobinterview #ptprime #comedianhumor #comedian #rajinikanth #superstar pic.twitter.com/bVscD84Et1
इंडस्ट्री की श्रद्धांजलि
मदन बॉब के निधन पर पूरी इंडस्ट्री सदमे में है विजय ने ट्वीट किया कि वो एक सच्चे दोस्त थे और कमल हासन ने कहा कि उनकी हंसी हमेशा याद रहेगी। फैंस ने चेन्नई में कैंडल मार्च निकाला। उनका प्रभाव सिर्फ तमिल सिनेमा तक सिमित नहीं है , बल्कि पूरे साउथ इंडिया में था।
वो युवा एक्टर्स को इंस्पायर करते थे कि कॉमेडी में भी गहराई हो सकती है।उनकी याद में कई चैरिटी इवेंट्स हो रहे हैं जो किडनी पेशेंट्स की मदद करेंगे। वो चले गए लेकिन उनकी फिल्में और हंसी हमेशा हमारे साथ रहेंगी।
READ MORE
Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एकता कपूर की नई सुपरनैचुरल सनसनी