पुलकित के निर्देशन में बनी बॉलीवुड की आने वाली फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगाया है। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। 2 मिनट 45 सेकंड का ट्रेलर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की झलक पर आधारित है और 1988 के दौर को दर्शाता है। फिल्म में राजकुमार का किरदार एक मजबूर बेटे का है, जो अपनी किस्मत खुद लिखता है। उनका डायलॉग “जन्म से नहीं, कर्म से बनेगा” दर्शकों को बांध लेता है।
एक्शन, सस्पेंस और कॉमेडी का मिश्रण
यह राजकुमार राव की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और ट्विस्ट का अनोखा संगम है। ट्रेलर में राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार, ताबड़तोड़ एक्शन और दमदार डायलॉग्स फैंस को रोमांचित कर रहे हैं। मानुषी छिल्लर उनकी पत्नी के किरदार में कहानी में इमोशनल गहराई जोड़ती हैं। सचिन-जिगर का संगीत और हुमा कुरैशी के गाने ‘दिल थाम के’ की झलक ट्रेलर को और आकर्षक बनाती है। प्रोसेनजीत चटर्जी, स्वानंद किरकिरे और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
RAJKUMMAR RAO TURNS RUTHLESS GANGSTER: 'MAALIK' TRAILER OUT NOW – 11 JULY 2025 RELEASE… A gritty tale of guns, power, and survival… #MaalikTrailer is now LIVE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2025
Starring #RajkummarRao in a never-before-seen avatar, #Maalik hits theatres on 11 July 2025.
🔗:… pic.twitter.com/MkNjeFqtTg
दर्शकों की प्रतिक्रिया
ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां फैंस राजकुमार के खूंखार लुक और अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। यह गैंगस्टर ड्रामा सत्ता, विश्वासघात और बदले की कहानी को बयां करता है। फिल्म का निर्माण टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने किया है। ‘मालिक’ एक्शन और इमोशन्स का सही तालमेल पेश करती है, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव हो सकती है।
READ MORE
Kylie Page: एक टिमटिमाता तारा, जो जल्द ही खामोश हो गया
बॉर्डर 2: दिलजीत दोसांझ की वापसी?
क्या दिलजीत दोसांझ अब भी हिस्सा है बॉर्डर 2 का जाने ?