काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म माँ को 27 जून 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया था जिसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया था। इसका निर्देशन किया था विशाल फुरिया ने। प्रभात खबर के मुताबिक, इसका बजट लगभग 65 करोड़ रुपये बताया गया और कोईमोई के अनुसार, इसने रिलीज़ के 22 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 51.94 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया।
माँ ओटीटी रिलीज़ डेट
काजोल की माँ फिल्म को जिन लोगों ने सिनेमाघरों में देखने से मिस कर दिया था उन्हें इसका ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। काजोल की माँ फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं और अब इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट की बात की जाए तो माँ फिल्म को संभवतः 22 अगस्त 2025 से ओटीटी पर उपलब्ध करवाया जा सकता है, जहां पर यह फिल्म सभी नेटफ्लिक्स यूज़र के लिए एक साथ उपलब्ध होती दिखाई देगी। मिंट के अनुसार भी यही बताया गया कि माँ को 45 से लेकर 60 दिनों के अंदर ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है। अगर यह 22 अगस्त को रिलीज़ की जाती है तो रिलीज़ से 56 दिन का टाइम सिनेमाघरों में पूरा कर लेगी।
क्या खास है माँ फिल्म में
माँ कहानी है बंगाल के एक गांव की, जहां एक राक्षस है जो गांव के बच्चों की बलि लेता है। अब इन सब में किस तरह से काजोल फंस जाती है, क्या इस राक्षस को काजोल हराने में कामयाब रहती है ये सब फिल्म को देखकर ही पता लगाना होगा। यह एक टाइम पास फिल्म है अगर आपको इस तरह की हॉरर थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है। यहां अच्छा कॉन्सेप्ट उठाकर एक डीसेंट फिल्म बनाने की कोशिश की गई है।
पर स्क्रीनप्ले और निर्देशन में कमी होने की वजह से यह उस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म न कर सकी जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी। विशाल फुरिया ने माँ फिल्म से पहले छोरी जैसी फिल्म भी बनाई है। काजोल और रोनित रॉय का काम यहां अच्छा है। माँ के रिलीज़ से पहले इस तरह की अफवाह फैली थी कि इसके और शैतान के बीच कुछ कनेक्शन है पर ऐसा नहीं है, न ही इसमें अजय देवगन कैमियो करते दिखाई देंगे। पर इसे शैतान यूनिवर्स का हिस्सा बताया गया है। हॉरर फिल्मों में मुख्य रहता है बीजीएम और वही यहां पर बिलो एवरेज है।
READ MORE
Srk Minor injury Buzz: शाहरुख खान की हल्की चोट की खबर: ‘किंग’ शूटिंग में क्या हुआ वाकई?







