Maa OTT release date,माँ ओटीटी रिलीज़ डेट

Maa OTT release date

Maa OTT release date:काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म माँ को 27 जून 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया था जिसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया था। इसका निर्देशन किया था विशाल फुरिया ने। प्रभात खबर के मुताबिक, इसका बजट लगभग 65 करोड़ रुपये बताया गया और कोईमोई के अनुसार, इसने रिलीज़ के 22 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 51.94 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया।

माँ ओटीटी रिलीज़ डेट (Maa OTT release date)

काजोल की माँ फिल्म को जिन लोगों ने सिनेमाघरों में देखने से मिस कर दिया था उन्हें इसका ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। काजोल की माँ फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं और अब इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट की बात की जाए तो माँ फिल्म को संभवतः 22 अगस्त 2025 से ओटीटी पर उपलब्ध करवाया जा सकता है, जहां पर यह फिल्म सभी नेटफ्लिक्स यूज़र के लिए एक साथ उपलब्ध होती दिखाई देगी। मिंट के अनुसार भी यही बताया गया कि माँ को 45 से लेकर 60 दिनों के अंदर ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है। अगर यह 22 अगस्त को रिलीज़ की जाती है तो रिलीज़ से 56 दिन का टाइम सिनेमाघरों में पूरा कर लेगी।

क्या खास है माँ फिल्म में

माँ कहानी है बंगाल के एक गांव की, जहां एक राक्षस है जो गांव के बच्चों की बलि लेता है। अब इन सब में किस तरह से काजोल फंस जाती है, क्या इस राक्षस को काजोल हराने में कामयाब रहती है ये सब फिल्म को देखकर ही पता लगाना होगा। यह एक टाइम पास फिल्म है अगर आपको इस तरह की हॉरर थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है। यहां अच्छा कॉन्सेप्ट उठाकर एक डीसेंट फिल्म बनाने की कोशिश की गई है।

पर स्क्रीनप्ले और निर्देशन में कमी होने की वजह से यह उस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म न कर सकी जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी। विशाल फुरिया ने माँ फिल्म से पहले छोरी जैसी फिल्म भी बनाई है। काजोल और रोनित रॉय का काम यहां अच्छा है। माँ के रिलीज़ से पहले इस तरह की अफवाह फैली थी कि इसके और शैतान के बीच कुछ कनेक्शन है पर ऐसा नहीं है, न ही इसमें अजय देवगन कैमियो करते दिखाई देंगे। पर इसे शैतान यूनिवर्स का हिस्सा बताया गया है। हॉरर फिल्मों में मुख्य रहता है बीजीएम और वही यहां पर बिलो एवरेज है।

READ MORE

Srk Minor injury Buzz: शाहरुख खान की हल्की चोट की खबर: ‘किंग’ शूटिंग में क्या हुआ वाकई?

Tu AashiKi HAII Episode 13 Release Date and Time:तू आशिक़ी का एपिसोड 13 कब होगा रिलीज़ और इसकी रिलीज़िंग टाइमिंग क्या होने वाली है आइये जानते हैं अपने आर्टिकल के माध्यम से

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now