Lucky Baskhar एक ऐसा खुवाब जो हर एक आम आदमी देखता है

Lucky Baskhar Teaser hindi

Lucky Baskhar Teaser hindi:रंग दे और मिस्टर मंजू जैसी फिल्मो को बनाने वाले है तेलगु सिनेमा के डायरेक्टर वेंकय अतलुरी दुलकर सलमान के साथ मिलकर एक फिल्म ला रहे है दुलकर सलमान को साउथ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक सभी लोग जानते है दुलकर सलमान हमें अपनी लास्ट फिल्म किंग आफ कोठा में दिखाई दिए थे ।


ईद के दिन पर दुलकर सलमान ने अपनी एक नई आने वाली फिल्म का टीजर रिलीज़ किया है फिल्म का नाम है लकी बस्कर ये एक ये फिल्म हमें दिखने वाली है के एक आम आदमी की ज़िंदगी किस तरह से खास हो जाती है। किसी को नहीं पता है किस टाइम किस की किस्मत बदल जाए। लकी बस्कर दुलकर सलमान की तीसरी तेलगु फिल्म होने वाली है इससे पहले दुलकर सलमान ने सीता रमन ,महानति,अब इनकी तेलगु इंडस्ट्री की ये तीसरी फिल्म रिलीज़ होगी।

Lucky Baskhar Teaser hindi

क्या है फिल्म में खास

दुलकर सलमान एक साधारण सी बैंक में काम करने वाला एक साधारण सा आम इंसान है आम इंसान की तरह ही इनकी अपनी कुछ बड़ी-बड़ी खवाहिशे भी होती है सारा दिन इनका दुसरो का पैसा गिनते-गिनते गुजर जाता है। इनकी ज़िंदगी एक सामान्य रफतार से आगे बढ़ती है सुबह से शाम तक एक जैसा बोरिंग रूटीन जैसा के भारत में हर एक आम इंसान का होता है।

कैसे एक आम इंसान बन जाता है खास

दुलकर सलमान फिल्म में एक आम इंसान की भूमिका में एक दम फिट बैठ रहे है अपनी एक्टिंग में तो वो पूरी तरह से निपुड़ है ही वजह ये है के दुलकर सलमान की एक्टिंग ट्रेनिंग मलयालम सुपर स्टार ममूटी की द्वार की गई है। दुलकर सलमान ममूटी के ही बेटे है। लकी बस्कर फिल्म में अचनाक से एक दिन दुलकर सलमान के पास बहुत सा पैसा आ जाता है। लोगो को हैरानी होती है के इनके पास इतना पैसा आया कहा से। लकी बस्कर फिल्म को तमिल ,तेलगु,मलयालम ,हिंदी में रिलीज़ किया जाना है। लकी बस्कर में दुलकर सलमान के साथ हमें मीनाक्षी चौधरी भी मेन लीड में नज़र आने वाली है।

दुलकर सलमान की अगली फिल्म कौन है

दुलकर सलमान अपनी इस आने वाली फिल्म के बाद सूर्या 43 की शूटिंग को स्टार्ट करने वाले है जिसमे हमें दुलकर सलमान के साथ नाजरिया नाजिम और विजय वर्मा भी दिखाई देने वाले है। ये फिल्म एक रियल बेस ज़िंदगी पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म की अभी से मार्केट में बहुत चर्चा की हो रही है।

Sana Raees khan thought about career

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment