Lucky Baskhar Teaser hindi:रंग दे और मिस्टर मंजू जैसी फिल्मो को बनाने वाले है तेलगु सिनेमा के डायरेक्टर वेंकय अतलुरी दुलकर सलमान के साथ मिलकर एक फिल्म ला रहे है दुलकर सलमान को साउथ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक सभी लोग जानते है दुलकर सलमान हमें अपनी लास्ट फिल्म किंग आफ कोठा में दिखाई दिए थे ।
Eid Mubarak to everyone who’s celebrating Eid today. Heres a little Eidi from all of us at Team Lucky Bhasker !
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) April 10, 2024
Are you ready to dive into the extra-ordinary world of #LuckyBaskhar ?
Teaser from Tomorrow in Telugu, Malayalam, Hindi & Tamil! 🤩#LuckyBaskharTeaser 💰 🏦… pic.twitter.com/Op9AwZLXbq
ईद के दिन पर दुलकर सलमान ने अपनी एक नई आने वाली फिल्म का टीजर रिलीज़ किया है फिल्म का नाम है लकी बस्कर ये एक ये फिल्म हमें दिखने वाली है के एक आम आदमी की ज़िंदगी किस तरह से खास हो जाती है। किसी को नहीं पता है किस टाइम किस की किस्मत बदल जाए। लकी बस्कर दुलकर सलमान की तीसरी तेलगु फिल्म होने वाली है इससे पहले दुलकर सलमान ने सीता रमन ,महानति,अब इनकी तेलगु इंडस्ट्री की ये तीसरी फिल्म रिलीज़ होगी।
क्या है फिल्म में खास
दुलकर सलमान एक साधारण सी बैंक में काम करने वाला एक साधारण सा आम इंसान है आम इंसान की तरह ही इनकी अपनी कुछ बड़ी-बड़ी खवाहिशे भी होती है सारा दिन इनका दुसरो का पैसा गिनते-गिनते गुजर जाता है। इनकी ज़िंदगी एक सामान्य रफतार से आगे बढ़ती है सुबह से शाम तक एक जैसा बोरिंग रूटीन जैसा के भारत में हर एक आम इंसान का होता है।
कैसे एक आम इंसान बन जाता है खास
दुलकर सलमान फिल्म में एक आम इंसान की भूमिका में एक दम फिट बैठ रहे है अपनी एक्टिंग में तो वो पूरी तरह से निपुड़ है ही वजह ये है के दुलकर सलमान की एक्टिंग ट्रेनिंग मलयालम सुपर स्टार ममूटी की द्वार की गई है। दुलकर सलमान ममूटी के ही बेटे है। लकी बस्कर फिल्म में अचनाक से एक दिन दुलकर सलमान के पास बहुत सा पैसा आ जाता है। लोगो को हैरानी होती है के इनके पास इतना पैसा आया कहा से। लकी बस्कर फिल्म को तमिल ,तेलगु,मलयालम ,हिंदी में रिलीज़ किया जाना है। लकी बस्कर में दुलकर सलमान के साथ हमें मीनाक्षी चौधरी भी मेन लीड में नज़र आने वाली है।
दुलकर सलमान की अगली फिल्म कौन है
दुलकर सलमान अपनी इस आने वाली फिल्म के बाद सूर्या 43 की शूटिंग को स्टार्ट करने वाले है जिसमे हमें दुलकर सलमान के साथ नाजरिया नाजिम और विजय वर्मा भी दिखाई देने वाले है। ये फिल्म एक रियल बेस ज़िंदगी पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म की अभी से मार्केट में बहुत चर्चा की हो रही है।
Sana Raees khan thought about career