Love Untangled Review: क्या उलझे बालों के साथ सुलझ पाएगी पार्क से री की कहानी, जानने के लिए देखें ये फिल्म

Love Untangled Review

कोरियन लैंग्वेज में बनी एक फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी डब में 29 अगस्त 2025 को रिलीज की गई है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको टोटल एक घंटा 59 मिनट का समय देना होगा। लव, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक हैं नमकूंग सन जिन्होंने इससे पहले और भी कई बेहतरीन ड्रामा का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन दिया है जैसे मैन, टेन मंथ्स, वर्स्ट फ्रेंड, द टेस्ट ऑफ मनी आदि।

वहीं अगर बात करें मुख्य कलाकारों की तो इस फिल्म में Shin Eun Soo और Gong Myung के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जैसे Cha Woo Min, Yoon Sang Hyeon, Kang Mi Na, Park Mi Sae आदि। फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो यह एक वर्थ टू वॉच फिल्म लग रही है लेकिन क्या यह फिल्म वास्तव में आपका कीमती समय डिजर्व करती है, आइए जानते हैं आज इस फिल्म के रिव्यू के जरिए।

Love Untangled Review
Pic Redit Imdb

लव अनटैंगल्ड स्टोरी:

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक लड़की के साथ आगे बढ़ती है जिसे अपने घुंघराले बालों की वजह से खुद पर ही शक होता है कि जिस लड़के से वह बेइंतहा प्यार करती है वह उसे पसंद नहीं करेगा। इसके लिए वह फैसला करती है कि पहले अपने घुंघराले बालों को स्ट्रेट करवाएगी, उसके बाद जाकर अपने प्यार का इजहार अपने बॉयफ्रेंड से करेगी। तभी फिल्म में आपको एक दूसरे बंदे की एंट्री देखने को मिलेगी। इसके बाद फिल्म में लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। अब यह लड़की किसके पास जाएगी और प्यार में किसकी जीत होगी, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी फिल्म है जो टीनएजर्स को खास करके बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि फिल्म की कहानी पूरी तरह से लव स्टोरी पर बेस्ड है। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ फिल्म को ना देखें कि कुछ भी नया देखने को मिलेगा। जो आपने अभी तक स्कूल ड्रामा में देखा है, बस वही सब देखने को मिलेगा लेकिन अच्छे तरीके के साथ रिप्रेजेंट किया गया है।

Love Untangled Review
Pic Credit Imdb

इस कोरियन फिल्म में आपको लास्ट में एक बहुत बड़े एक्टर का कैमियो देखने को मिलेगा जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है और अनएक्सपेक्टेड भी है। लेकिन उसके लिए आपको बहुत ज्यादा पेशेंस के साथ इस फिल्म को देखना होगा। फैमिली फ्रेंडली शो है जिसमें कोई भी न्यूडिटी या एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलेगा, बस सेकंड हाफ में एक किस सीन डाला गया है।

निष्कर्ष:

अगर आपको लव, रोमांस से भरे कॉमेडी ड्रामा देखना पसंद है तो फिल्म आपको पसंद आ सकती है लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस या फिर कुछ नया देखने के परपस से इस फिल्म को ना देखें। फन टू वॉच फिल्म है जिसे देखकर आपको अच्छा लगेगा जिस तरह से स्कूल ड्रामा के साथ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का एक दूसरे से रूठना और मनाना दिखाया गया है। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब के साथ एंजॉय कर सकते हैं। जैसे फिल्मी ड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Param sundari review:सिद्धार्थ-जाह्नवी की फील-गुड लव स्टोरी, क्या है खास?”

मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’ ने जीता दिल, जानें क्या है खास!

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts