ये कोरियन लव स्टोरी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है

Love Next Door Review Hindi

Love Next Door Review Hindi :नेटफ्लिक्स के ट्रेंडिंग टॉपिक में दूसरे नंबर पर लव नेक्स्ट डोर ट्रेंड में बना हुआ है। अभी ये शो सिर्फ इंग्लिश में ही आया है पर जिस तरह से भारत में इस शो को देखा जा रहा है उस को देखते हुए ऐसा लग रहा है के जल्द ही हमें इसका हिंदी वर्जन देखने को मिल सकता है।


अब जानते है के ये कोरियन ड्रामा किस ऑडियंस के लिए बनाया गया है क्या आपको ये फिल्म पसंद आएगी भी या नहीं अगर आप की ऐज ज्यादा है तो क्या आप इस शो को पसंद करेंगे आइये इन सब बातो को एक्सप्लोर करते है हम अपने इस आर्टिकल में।

कास्ट -Jung Hae-in,Jung So-min,Kim Ji-eun,Lee Seung Hyub
डायरेक्टर- Yoo Je-won
राइटर- Shin Ha-eun
रिलीजिंग-August 17, 2024 netflix

अभी इस शो के सिर्फ दो एपिसोड रिलीज़ किये गए है इसके बाद आपको वीकली इसके एपिसोड देखने को मिलेंगे इस शो के टोटल 16 एपिसोड होने वाले है और इस सीजन का फिनाले आपको अक्टूबर लास्ट में देखने को मिलेगा। ये एक रोमांटिक शो है तो आप को इसमें किस देखने को मिलेंगे अगर आप इसे फैमिली के साथ बैठ कर देखना चाहते है तो थोड़ा सोच समझ कर ही देखे।

शो में एक कपल की कहानी को दिखाया गया है। ये दोनों बचपन से ही साथ में खेले होते है और अच्छे फ्रेंड होते है क्युकी इन दोनों की माँ आपस में फ्रंड होती है यही वजह है के ये दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते है। इन दोनों की कहानी में हमें बहुत से ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है। इन दोनों का ब्रेकअप हो जाता है और इसकी गर्लफ्रेंड कहीं और चली जाती है अब ये कहाँ जाती है क्या किसी दूसरे लड़के के साथ चली जाती है ये सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।

Love Next Door Review Hindi

pic credit imdb

इस शो के जो दो एपिसोड आये है उसकी स्टोरी एक दम फिट है मतलब के आप इसे देख कर इंजॉय कर सकते है। शो में आपको एक क्यूट कमेस्ट्री के साथ प्यार भरे इमोशन एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे।

शो में हमें इनके फैमिली रिलेशन और बचपन की चीज़े जैसे बचपन में किस तरह से दोनों खेला करते थे। इसके साथ परसनल ज़िंदगी के अलावा प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जो दिखाया जा रहा है उसे देख कर आप इंजॉय करेंगे। शो में कॉमेडी बहुत ज्यादा नहीं दिखाई गयी है पर सिनेमाटोग्राफी बहुत अच्छी है।

बात करे अगर फिल्म की प्रोडक्शन वैलु की तो वो भी ठीक ठाक है। अगर आप को रोमांटिक फिल्मे देखना पसंद है तो इस शो को हरगिज मिस न करें अभी ये ड्रामा अच्छे से परफॉर्म कर रहा है तो जल्द ही हमें इसका हिंदी डब वर्जन देखने को मिलेगा।

आमिर खान और लोकेश कनकराज एक साथ करने वाले हैं काम बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है भूचाल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush