Love Me If You Dare Review Hindi: स्त्री के बाद कोई ऐसी फिल्म देखि है जिसमे हमारे हीरो को भूत से प्यार हो जाता है साऊथ की एक हॉरर रोमांटिक फिल्म। ये फिल्म रिलीज़ की गयी थी 25 मई को इस फिल्म को अब जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफ़र्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। आज हम अपने इस आर्टिकल में ये जानेगे के कैसी है ये फिल्म और इस फिल्म को क्या आपको अपना कीमती टाइम देना भी चाहिए या नहीं तो चलिए एक्सप्लोर करते है कुछ बाते LOVE ME IF YOU DARE फिल्म की।
LOVE ME IF YOU DARE के मेन लीड में हमें देखने को मिलने वाले है आशीष रेड्डी और विश्वानि चैतन्या फिल्म के राइटर और डायरेक्टर Arun Bhimavarapu सर है इन्होने इस फिल्म से पहले अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई एक वेब सीरीज Vyooham का स्क्रीन प्ले और डायलॉग लिखे है। ये इनकी पहली डायरेक्शन फिल्म है। फिल्म में M. M. Keeravani का बी जी एम है ये वही M. M. Keeravani जी है जिन्होंने बहुत सी हिंदी और साऊथ की फिल्मो में अपना बीजीएम दिया है।
LOVE ME IF YOU DARE में आपको हॉरर और कॉमेडी एक साथ देखने को मिलती है जो की लाजवाब है। फिल्म की शुरुआत एक आम भूतिया फिल्म की तरह ही होती है एक भयानक अंधेरी रात में बंगले का सीन नई दुल्हन की रोने की आवाज़ उस आवाज़ से गांव वालो को डरना। फिल्म का हीरो अर्जुन जो की एक यूटूबर होता है और बहुत सी पहेलियों को सॉल्व करने की कोशिश में लगा रहता है।
तभी उसे ये पता लगता है के किसी हवेली में एक आत्मा भटक रही है और वो लोगो को मार रही है पर उसे ऐसा बिलीव होता है के वो कोई आत्मा नहीं है।बल्कि बना हुआ भूत है। यही पता करने के लिए वो उस हवेली में जाता है और उस भटकती हुई आत्मा के प्यार में पड़ जाता है। अब रियल में वो आत्मा है या नहीं अगर नहीं है तो वो ऐसा क्यों कर रही है और अगर वो आत्मा है तो फिर आगे इन दोनों का प्यार आखिर क्या मोड़ लेगा यही सारे पहलुओ को जानने के लिए आपको LOVE ME IF YOU DARE फिल्म देखनी होगी जिसकी लेंथ है एक घंटा अट्ठावन मिनट की ।
स्क्रीन प्ले राइटिंग और डायरेक्शन कमज़ोर होने के बाद भी ये फिल्म हमें एक अहसास तो जरूर करवाती है वो ये है के प्यार एक फीलिंग है कोई जुरूरी नहीं के वो इंसान आपके सामने रहे या आप उससे रोज़ मिले जिस इंसान से आप प्यार करते हो बस आपके दिल में उस इंसान के लिए प्यार होना चाहिए इसे बड़ी खूबसूरती के साथ अहसास कराती है ये फिल्म।
फिल्म में बहुत से ट्विस्ट और टर्म है क्लाइमेक्स LOVE ME IF YOU DARE का अच्छा है क्युकी स्टोरी में जो हम सोचते है वैसा बिलकुल भी नहीं निकलता ठीक उसके उल्टा निकलता है सब कुछ। फिल्म का कलाइमेक्स काफी इमोशनल है। फिल्म शुरुआत में ही बस हॉरर जैसा फील करवाती है उसके बाद रोमांस ही हमें देखने को मिलता है। AD WISE MEDIA ने इसका हिंदी डब किया है जो की ठीक है।
LOVE ME IF YOU DARE के कुछ निगेटिव पॉइंट
फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा था पर इसे सही से इम्प्लीमेंट नहीं किया जा सका इंटरवल के बाद हमें ऐसा लगता है के कुछ अलग हट कर चीज़े हमें देखने को मिलने वाली है। बहुत सा ट्विस्ट और टर्म हॉरर फिल्म जैसा ही देखने को मिलेगा पर यहाँ पर हमें निराशा ही हासिल होती है। फिल्म के दूसरे हिस्से को जिस तरह से और पावर फुल प्रजेंट किया जा सकता था वैसा डायरेक्टर न दिखा सके लास्ट में दो ट्विस्ट देखने को मिलेंगे एक का हिंट तो आपको पहले ही देखने को मिलेगा पर दूसरा ट्विस्ट आपको सरप्राइज़ कर देता है।
अगर आपके पास टाइम है तो LOVE ME IF YOU DARE को एक बार देख सकते है फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है और इस वीकेंड इंजॉय कर सकते है
अजय देवगन की फ़िल्म सन ऑफ सरदार का सिकुवेल जल्दी ही आने वाला है धूम मचाने