Love in Vietnam 2025: OTT Rights, स्टोरी, कास्ट और पॉजिटिव पॉइंट्स की डिटेल

Love in Vietnam

राहत शाह काज़मी के निर्देशन में बनी फिल्म Love in Vietnam को 12 सितंबर 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। कुछ मीडिया सोर्स के अनुसार, फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25-26 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया, जो काफी निराशाजनक रहा। फिलहाल यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है, पर स्क्रीन कम मिलने के कारण दर्शक इसे चाहते हुए भी नहीं देख पा रहे हैं। आइए जानते हैं कि Love in Vietnam फिल्म को ओटीटी पर कब तक रिलीज़ किया जा सकता है।

Love in Vietnam ओटीटी अपडेट

दर्शकों को हम बताना चाहते हैं कि अभी तक Love in Vietnam के ओटीटी राइट्स बिके नहीं हैं, क्योंकि यह एक कम बजट में बनी फिल्म है।ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म की सफलता के आधार पर ही राइट्स खरीदते हैं। वैसे अगर देखा जाए, तो इस फिल्म के डायरेक्टर राहत शाह काज़मी की फिल्में जियो हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम, और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। संभवतः इसे भी इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जाए, पर आधिकारिक तौर पर ऐसी किसी भी प्रकार की कोई खबर नहीं है कि यह कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। सोर्स के मुताबिक, Love in Vietnam 7 या 14 नवंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज़ की जा सकती है।

Love in Vietnam रिव्यू

शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर, सिम्मी, खा न्गान (लिन्ह), राज बब्बर, फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों से सजी Love in Vietnam दिल को छू लेने वाली एक रोमांटिक कहानी है, जिसका म्यूज़िक कानों से होकर सीधे दिल में उतर जाता है। इसकी तुलना आसानी से सैय्यारा और लाइफ इन ए मेट्रो फिल्म से की जा सकती है। म्यूज़िक बेहद सुरीला और भावात्मक है, जो फिल्म के अंदर प्रेम, दुख, खुशी, या उदासी को महसूस कराने का काम करता है।

कहानी

शांतनु माहेश्वरी के माता-पिता की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। वह अपने बड़े पापा के साथ रहते हैं, जिनका किरदार राज बब्बर ने निभाया है। अवनीत कौर और शांतनु बचपन से ही दोस्त हैं, जो साथ में स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों के घरवाले चाहते हैं कि बड़े होकर यह दोनों शादी कर लें। आगे कुछ ऐसा होता है कि राज बब्बर शांतनु को वियतनाम एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के लिए भेज देते हैं। शांतनु के साथ उसकी दोस्त अवनीत भी वियतनाम के लिए निकल जाती है। वियतनाम जाकर ये दोनों पढ़ाई कम और पार्टी ज़्यादा करते हैं। फिर एक दिन एक प्रदर्शनी में शांतनु को एक तस्वीर दिखती है, जो खा न्गान (लिन्ह) की है। यह तस्वीर इतनी सुंदर है कि इसे देख शांतनु को इसे बनाने वाली से मिलने की इच्छा होती है। अब क्या यह महिला शांतनु को मिल पाती है या नहीं, यही सब आगे फिल्म में देखने को मिलता है।

अमाल मलिक और अरमान मलिक का गाना जीना नहीं और जुबिन नौटियाल की आवाज़ में आमिर अली के संगीत के साथ चाहे जो हो—ये दोनों गाने फिल्म देखने के बाद भी गुनगुनाने का मन करता है। वरुण जैन की आवाज़ में आमिर अली के संगीत के साथ फकीरा गाना भी अच्छा है। वियतनाम की सुंदर लोकेशन और खा न्गान की सुंदरता दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर सकती है। Love in Vietnam का प्लस पॉइंट यह है कि फिल्म देखते समय ऐसा अहसास होता है कि हम इसके हर किरदार के साथ जी रहे हैं। पंजाब से लेकर वियतनाम तक की यह यात्रा और शांतनु माहेश्वरी की खा न्गान के लिए पागलपन और दीवानगी देखने लायक है।

पॉज़िटिव पॉइंट

वियतनाम को अगर घूमना है और वहाँ की सुंदरता को एक्सप्लोर करना है, तो Love in Vietnam में सब कुछ इतने ज़बरदस्त तरीके से दिखाया गया है कि देखते ही बनता है। शांतनु माहेश्वरी की एक्टिंग शानदार है। एक सीन में एयरपोर्ट पर यह पैसे गिनता है, जहाँ इसके पास पैसे की कमी हो जाती है। वह सीन देखकर लगता है कि इन्होंने फिल्म पर कितनी मेहनत की होगी। अवनीत कौर के इमोशनल सीन रुला देने वाले हैं। राज बब्बर, फरीदा जलाल, और गुलशन ग्रोवर ने भी यहाँ अच्छा काम किया है। शुरू से लेकर अंत तक दर्शक यही सोचते रहेंगे कि क्या सचमुच खा न्गान हकीकत में है या सिर्फ शांतनु की कल्पना है। यह फिल्म दर्शकों को उनके पहले और आखिरी प्यार को याद दिलाने का काम करेगी।

READ MORE

This Week OTT Releases: 15 से 21 सितंबर तक एंटरटेनमेंट का लगेगा मेला, अयालान, सेम डे विद समवन और महावतार नरसिंह जैसी फ़िल्में ओटीटी पर करेंगी राज

The Ritual 2025 Movie Review क्या एमा शैतानी आत्मा से बच पाती है या नहीं ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts