लव इन वियतनाम का चीन में धमाका, भारतीय सिनेमा की नई ऊंचाई

Love in Vietnam is a blockbuster in China, Indian cinema reaches new heights

बॉलीवुड फिल्में अब सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि दुनिया भर की हो गई हैं। खासकर चीन में इनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है। हाल ही में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की फिल्म “Love in Vietnam” ने एक नया इतिहास रच दिया है।

ये फिल्म भारत में रिलीज होने से पहले ही चीन की 10,000 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है, जो किसी भारतीय फिल्म के लिए पहली बार है। ये म्यूजिकल लव स्टोरी दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है,निर्देशक राहत शाह काज़मी ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है और वो कहते हैं कि इसमें उन्होंने जी-जान लगा दी है।

चीन में रिलीज का कमाल

“Love in Vietnam” की China Release ने सबको चौंका दिया है। ये फिल्म चीन में इतनी बड़ी स्केल पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय मूवी है। बॉलीवुड के जानकारों के मुताबिक, चीन के बाजार में भारतीय फिल्मों की डिमांड बढ़ रही है क्योंकि वहां की ऑडियंस को हमारी इमोशनल कहानियां पसंद आती हैं।

Variety मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये ट्रेंड आमिर खान की फिल्मों से शुरू हुआ था, और अब ये नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। फिल्म ने पहले ही चीन के लोगों का दिल जीत लिया है, और उम्मीद है कि ये वहां ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

अन्य भारतीय फिल्मों की चीन में सफलता

चीन में भारतीय सिनेमा का जलवा पुराना है। 1971 की “कारवां” ने वहां 30 करोड़ टिकट बेचे थे, जो आज भी रिकॉर्ड है। फिर आमिर खान की “दंगल” ने 1,200 करोड़ से ज्यादा कमाए, जबकि “RRR”, “सीक्रेट सुपरस्टार” और “अंधाधुन” ने भी खूब धमाल मचाया।

हाल ही में विजय सेतुपति की तमिल फिल्म “महाराजा” को चीन में 40,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया, और Box Office Mojo के डेटा से पता चलता है कि इसने वहां 700 करोड़ तक की कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। “Love in Vietnam” इसी लीग में शामिल हो रही है, जो भारतीय सिनेमा की ग्लोबल ताकत दिखाती है।

भारत में रिलीज की तारीख और उत्साह

फिल्म 12 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है, क्योंकि चीन में मिली सराहना से उम्मीदें बढ़ गई हैं। क्या भारत में भी ये फिल्म वैसी ही हिट साबित होगी? ये तो वक्त बताएगा, लेकिन ट्रेलर देखकर लगता है कि ये दिल छू लेगी।

कास्ट, क्रू और शूटिंग की खासियत

फिल्म में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में हैं, जबकि फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर और राज बब्बर जैसे दिग्गज सपोर्टिंग कास्ट में नजर आएंगे। इनकी मौजूदगी कहानी को और मजबूत बनाती है। शूटिंग पंजाब की रंगीन लोकेशन्स और वियतनाम की नैचुरल ब्यूटी में हुई है, जो फिल्म को विजुअली अमेजिंग बनाती है। निर्देशक काज़मी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये जगहें कहानी के मूड को परफेक्टली मैच करती हैं।

कहानी: प्यार, ट्विस्ट और सस्पेंस

कहानी पंजाब से शुरू होकर वियतनाम पहुंचती है। शांतनु का किरदार अवनीत से बचपन का दोस्त है, दोनों प्यार में पड़ते हैं, लेकिन फैमिली ड्रामा उन्हें अलग कर देता है। वियतनाम में एक नई लड़की से मिलना ट्विस्ट लाता है।

फिल्म में इमोशंस, म्यूजिक और सस्पेंस का शानदार मिश्रण है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा। कुल मिलाकर, “Love in Vietnam” की China Release भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर है, और ये साबित करती है कि हमारी कहानियां बॉर्डर्स पार कर रही हैं।

READ MORE

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का पहला गाना बिजुरिया हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Haunted 3D Sequel: Ghosts Of The Past का टीजर हुआ रिलीज

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush