लॉर्ड बॉबी और आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म । इसके सामने डेडपूल भी है फीका

Lord Bobby and Alia Bhatt's action film

Lord Bobby and Alia Bhatt:अगर आप हैं दीवाने जमालू जमालु सॉन्ग वाले बॉबी देओल उर्फ लॉर्ड बॉबी के तो आपके लिए है खुशी की खबर , बॉबी देओल ने अल्फा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है बताया जा रहा है ये एक हाईटाइड ड्रामा फिल्म है।अल्फा फिल्म के एक्शन बहुत हाई टेक हैं जिस वजह से इसके एक्शन्स के लिए हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टरस को बुलाया गया है।

के.सी.ऑन. ली जिन्होंने फिल्म जवान, पठान, टॉप गन जैसी दमदार फिल्मों में अपना एक्शन डायरेक्शन का लोहा मनवाया है।बताया ये भी जा रहा है इस फिल्म के लिए टेक्नोलॉजी की भी भरपूर मदद ली गई है।इसके फाइट सीन को आलिया भट्ट और बॉबी देओल के बीच में फिल्माया जा रहा है।


इसके डायरेक्टर ने फिल्म के शूटिंग सीन लीक न होने के पूरे इंतजाम कर दिया हैं जिसके लिए उन्होंने २०० गार्ड्स का एक ग्रुप बनाया है।बताया ये भी जा रहा है फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी के मोबाइल भी जप्त कर लिए जाते है।अल्फा यश राज के स्पाइ यूनिवर्स में बनी एक्शन फिल्म है जिसमे आल्या भट्ट पहली बार एक्शन करती हुई नज़र आएगी।इस फिल्म की तैयारी और ट्रेनिंग आलिया पिछले ४ मंथ से कर रही हैं।


जिसकी पुष्टि यश राज फिल्म्स ने अपने एक वीडियो द्वारा दी।अभी तक आलिया भट्ट को अपने सिर्फ रोमांटिक फिल्म्स के सॉफ्ट रोल्स में ही देखा हैये ऐसी पहली फिल्म है जिसमे आलिया भट्ट काफी धाकड़ रोल में दिखाई देंगी।

इससे पहले बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल में काम किया जिसका निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया था।
ये फिल्म काफी सफल रही और इसमें नेगेटिव रोल में बेबी देओल ने जम कर तारीफ बटोरी थी।फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो ५०० करोड़ किया था।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Kleo Season 2 Review HINDI

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment